तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

चाहर की पारी में द्रविड़ का बड़ा रोल, ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर राहुल के जरिए पहुंचाया मैसेज

नई दिल्लीः भारत की युवा टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में यादगार जीत दर्ज की है। यहां पर मेजबान टीम के पास वापसी का मौका था लेकिन जिस तरह से टॉप ऑर्डर के धराशाई होने के बावजूद भारत ने लोअर ऑर्डर पर कमाल का प्रदर्शन किया वह कुछ समय के लिए चर्चा में जरूर रहेगा। दीपक चाहर जीत के हीरो थे। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार, सूर्यकुमार यादव, क्रुनाल पांड्या का योगदान भी सराहनीय रहा।

मैच के टेंशन के पलों में द्रविड़ जैसा शख्स भी बेचैन दिखा-

मैच के टेंशन के पलों में द्रविड़ जैसा शख्स भी बेचैन दिखा-

भारत जब मैच को अपने हाथ से निकालता जा रहा था तब राहुल द्रविड़ ड्रेसिंग रूम में चिंता में बैठे थ। मैदान पर भुवी और दीपक बल्लेबाजी कर रहे थे और यह बैटिंग देखने वालों के ऊपर भी काफी दबाव था। एक और विकेट जाते ही हार एकदम पक्की थी।

प्रैशर में राहुल द्रविड़ भी खुद को शांत नहीं रख पा रहे थे। शास्त्री की जगह पर हेड कोच की भूमिका में श्रीलंका आए राहुल द्रविड़ आखिर बेचैनी में ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर इंडियन डगआउट में जा पहुंचे और राहुल चाहर के पास जाकर बैठ गए। राहुल चाहर मैच के हीरो दीपक चाहर के कजिन हैं और द्रविड़ ने उनको कुछ जरूरी बातें कही।

हार के बाद मैदान पर ही हुई श्रीलंका के कोच और कप्तान के बीच तीखी बहस, VIDEO वायरल

राहुल चाहर को दिया दीपक तक मैसेज पहुंचाने का संदेश-

राहुल चाहर को दिया दीपक तक मैसेज पहुंचाने का संदेश-

उस समय भारत को जीत के लिए 36 गेंदों पर 35 रन बनाने थे। चाहर और भुवेश्वर ने भारत के लिए मैच को पलटना शुरू ही किया था। ऐसे में बस दिमाग को शांत रखने की जरूरत थी और फोकस बनाकर विकेट ना खोने की दरकार थी। असल में हेड कोच ने भांप लिया था कि चाहर थोड़े छटपटा रहे हैं और वे रिस्क लेने वाला कोई शॉट खेल सकते हैं जिसकी उस समय जरूरत नहीं थी। ऐसे में शायद द्रविड़ ने दीपक के भाई राहुल से कोई मैसेज मैदान तक पहुंचाया।

राहुल चाहर को भी मैदान पर जाकर कजिन से बात करने का मौका मिल गया क्योंकि मैच के 47वें ओवर में दीपक चाहर को गर्मी के कारण क्रैम्प आ गए थे। ये भारत के लिए भाग्य की बात थी कि चोट सीरियस नहीं थी लेकिन इसने राहुल को मैदान पर जाकर द्रविड़ का मैसेज पहुंचाने का काम कर दिया।

द्रविड़ के मैसेज के बाद दीपक का गेम बदल गया-

द्रविड़ के मैसेज के बाद दीपक का गेम बदल गया-

इसके बाद नतीजा जो निकला वो सबने देखा। दीपक चाहर ने उसके बाद लगातार चार गेंदे डॉट खेली और उन्होंने एक भी आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया और श्रीलंका के वानिंदु को पूरी तरह खेलकर भारत के ऊपर से गेंदबाज का खतरा भी टाल दिया क्योंकि यह बॉलर पहले ही तीन विकेट निकाल चुका था।

चाहर और भुवनेश्वर ने उसके बाद अगली 7 गेंदों पर 3 बाउंड्री लगाई और भारत को 3 विकेट हाथ में रहते हुए जीत दिला दी।

Story first published: Wednesday, July 21, 2021, 11:28 [IST]
Other articles published on Jul 21, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X