तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने बुमराह, देखें पूरा VIDEO

India vs WestIndies Day2 Highlights: Jasprit Bumrah's hat-trick put India to command| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह एक ऐसे चैंपियन गेंदबाज बनकर उभर रहे हैं जो सफेद गेंद से बादशाहत कायम करने के बाद टेस्ट मैचों में अपनी सफलता की बड़ी कहानी लिखता जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने हैट्रिक लेकर मेजबान टीम पर कहर बरपा दिया है। उन्होंने हैट्रिक के साथ ही दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट भी झटक लिए थे। जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम ने केवल 87 रनों पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं और उसके ऊपर फॉलोऑन का खतरा पूरी से मंडरा रहा है। बुमराह ने एक बार फिर से वेस्टइंडीज के सामने मैच को पांचवें दिन तक खिचनें की चुनौती पेश कर दी है।

बुमराह की हैट्रिक-

बुमराह की हैट्रिक-

बुमराह ने अपनी हैट्रिक कैरेबियाई पारी के 9वें ओवर में पूरी की। उन्होंने 4 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे डेरेन ब्रावो को अपना पहला शिकार बनाया उसके बाद शमर्थ ब्रूक्स को अगली ही गेंद पर पगबाधा कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए रोस्टन चेस आए जो भारतीय गेंदबाजी के सामने अपने जूझारू खेल के लिए जाने जाते हैं लेकिन बुमराह ने उनको भी एलबीडब्लू करके टेस्ट करियर की पहली हैट्रिक पूरी कर ली। इसी के साथ बुमराह टेस्ट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले हरभजन सिंह ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (कोलकाता) और इरफान पठान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ (कराची) ये उपलब्धि हासिल की थी।

टेस्ट इतिहास में केवल तीसरे भारतीय, VIDEO

इतना ही नहीं, कैरेबियाई धरती पर भी ये टेस्ट इतिहास की केवल तीसरी ही हैट्रिक है। इससे पहले जेरेम लॉसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिजटाउन में साल 2003 में ये कारनामा किया था। जबकि दूसरी बार हैट्रिक इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड ने ली थी जिन्होंने ब्रिजटाउन में ही साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक ली थी। जबकि तीसरी हैट्रिक अब बुमराह ने बनाई है। बुमराह ने हैट्रिक लेने के बाद भी अपना कहर नहीं रोका और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन और कैरेबियाई बल्लेबाजों को आउट कर दिया। अब इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुमराह के पास अपनी झोली में एक-दो विकेट डालने का सुनहरा मौका है।

INDvsWI, 2nd Day: विहारी के शतक के बाद बुमराह ने मारा 'पंच', विंडीज पस्त

बुमराह के 'पंच' से मेजबान फिर हुए पस्त-

बुमराह के 'पंच' से मेजबान फिर हुए पस्त-

बता दें कि भारत ने इस मैच में पहली पारी में हनुमा विहारी के शतक (111) की बदौलत 416 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया था। विहारी ने 225 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली। होल्डर के अलावा रखीम कॉर्नवॉल को 3 विकेट मिले और उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में प्रभावित किया। इस तरह से वेस्टइंडीज अभी भी 329 रन पीछे हैं और उसके सामने पारी की हार से हारने की फजीहत भी बनी हुई है। बुमराह ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 16 रन देकर 6 विकेट ले लिए थे और एक विकेट मोहम्मद शमी को मिला है। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में केवल हेटमायर (34) ही कुछ हद तक खड़े होने का दम दिखा सके।

Story first published: Sunday, September 1, 2019, 9:30 [IST]
Other articles published on Sep 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X