तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

5 फरवरी से खेला जायेगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन, 160 रिटायर्ड खिलाड़ी बनेंगे हिस्सा

RSWS
Photo Credit: Twitter

नई दिल्ली। भारत में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिये संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स के बीच कराये गये रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद आयोजक दूसरे सीजन को लेकर आने के लिये तैयार हो गये हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सीजन में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंडस ने श्रीलंका लेजेंडस को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे सीजन का आयोजन भारत और यूएई की संयुक्त मेजबानी में 5 फरवरी से आयोजित किया जायेगा। मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के शुरुआती मैच (5 फरवरी से 28 फरवरी) भारत में खेले जायेंगे जबकि एक मार्च से बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में किया जायेगा। रिटायर्ड खिलाड़ियों की इस वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच 19 मार्च को खेला जायेगा।

द प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार एमिरेटस क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि एमएसपीएल और एएनजीए इनवेसमेंट ग्रुप की ओर से आयोजित किये जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिये बोर्ड ने एनओसी दे दी है। उल्लेखनीय है कि इस मेगा इवेंट के आयोजन ANZA निवेशक ग्रुप के मालिक शेख हमदन बिन मोहम्मद अलन्ह्यान हैं।

और पढ़ें: WTC प्वाइंटस टेबल: ऐतिहासिक जीत के बाद जानें क्या है भारत का हाल, सबसे ज्यादा अंक फिर भी टॉप पर नहीं

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सीजन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से काफी सफल हुआ था, जिसमें सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि हर देश के रिटायर्ड खिलाड़ी शामिल थे। ऐसे में इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन ज्यादा बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीजन 160 रिटायर्ड खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे। यह सभी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं और क्रिकेट के मैदान पर अपनी छाप छोड़कर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिये इस सीरीज की खोज रवि गायकवाड़ ने किया था जबकि आयोजन का जिम्मा पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के पास था। पहले सीजन के दौरान फैन्स को सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, पठान ब्रदर्स के अलावा ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, जोन्टी रोडस, कार्ल हूपर, तिलकरत्ने दिलशान और वीरेंदर सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आये थे।

और पढ़ें: IND vs SA: सेंचुरियन की ऐतिहासिक जीत के बीच विराट सेना से हुई 3 गलतियां, सीरीज के लिये दूर करनी होगी दिक्कत

गौरतलब है कि पहले संस्करण के दौरान श्रीलंका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी तिलकरत्ने ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था जिन्होंने न सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था बल्कि इस टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा विकेट भी हासिल किये थे। ऐसे में फैन्स को दूसरे संस्करण से काफी उम्मीद है।

Story first published: Thursday, December 30, 2021, 21:49 [IST]
Other articles published on Dec 30, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X