तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SL: युजवेंद्र चहल या राहुल चाहर- कौन होगा श्रीलंका दौरे पर पहली पसंद का स्पिनर?

नई दिल्लीः भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे की शुरुआत 18 जुलाई से करेगी जहां पर एक बड़ा सवाल यह होगा की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी युजवेंद्र चहल को जगह दी जाए या फिर 21 साल के युवा स्पिनर राहुल चाहर टीम के लिए बेहतर रहेंगे?

चहल अनुभवी हैं और उन्होंने भारत के लिए 54 वनडे इंटरनेशनल और 48 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिनमें उनको क्रमशः 92 और 62 विकेट मिले हैं। समस्या यह है कि 2019 के बाद से चहल में वह बात दिखाई नहीं देती है। 2019 के बाद से उन्होंने वनडे में भी लगातार रन लीक किए हैं और विकेट लेने के बावजूद उनका इकोनामी रेट 6 के आसपास गया है। चहल की सबसे मजबूत ताकत मिडिल ओवरों में विपक्षी पर नकेल कसना थी लेकिन 2019 के बाद स्पिनर के पास बीच के ओवरों में वह कंट्रोल दिखाई नहीं देता है।

2019 के बाद से युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन-

2019 के बाद से युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन-

यही हाल T20 इंटरनेशनल मैचों का है जहां पर चहल ने 2019 के बाद से 21 मैचों में केवल 18 ही विकेट लिए जिसमें उनका औसत 41.66 रहा, स्ट्राइक रेट 27.3 रहा और इकॉनमी रेट 9.14 रहा। जाहिर है यह किसी भी गेंदबाज के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का आंकड़ा नहीं है।

आईपीएल की बात करें तो चहल ने 2019 में 18 विकेट लिए जिसमें उनका इकॉनमी रेट 7.82 रहा जबकि 2020 में वे 21 विकेट ले पाए और उनका इकोनामी रेट 7.08 रहा। वे 2021 के आईपीएल सीजन में 7 मैच खेलकर चार ही विकेट ले पाए जबकि उनका इकॉनमी रेट 8.26 रहा। जाहिर है इन आंकड़ों को देखकर शायद ही टीम मैनेजमेंट चहल को श्रीलंका के खिलाफ जगह देना चाहेगा लेकिन 30 साल के इस गेंदबाज के पास अनुभव है जो उनके खाते में अभी भी बरकरार है।

2nd ODI: कप्तान ने खेली जबरदस्त पारी, आयरलैंड ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हराया

राहुल चाहर नई संभावना जगाते हैं-

राहुल चाहर नई संभावना जगाते हैं-

दूसरी और राहुल चाहर ने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा खेल दिखाया है और जिस तरह से लगातार सालों में दो टी-20 विश्वकप खेले जाने हैं और फिर भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है तो लंबी रेस के लिए राजस्थान के इस स्पिनर को मौका देना ज्यादा तर्कसंगत लगता है।

चहल जहां 2021 के आईपीएल में बुरी तरह पिटे तो वही राहुल चाहर ने 7 मैचों में 11 विकेट चटका दिए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 15.2 था और इकॉनमी रेट 7.21 था। चाहर ने आईपीएल 2019 में 6.55 के इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए और फिर पिछले साल यूएई में 15 विकेट चटकाए। चाहर ने मुंबई के लिए बहुत ही शांति से अपना काम किया है और वह बुमराह, बोल्ट और मलिंगा जैसे दिग्गजों की छाया में भी पहचान कायम करने में कामयाब रहे हैं।

उन्होंने तीन T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए खेला है और अभी ओडीआई क्रिकेट में डेब्यू करना बाकी है। अगर ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो चाहर के नाम 78 T20 विकेट है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 17.7 है और इकॉनमी रेट 7.39 है। अपने T20 करियर में चाहर ने विपक्षी बल्लेबाजों के रन रोकने के अलावा विकेट लेने की काबिलियत भी दिखाई है जो कि उनकी सबसे बड़ी क्वालिटी दिखाई देती है।

ये है अनुभव बनाम इन-फॉर्म का मुकाबला

ये है अनुभव बनाम इन-फॉर्म का मुकाबला

दूसरी बात यह है कि भारत अनिल कुंबले के बाद से एक क्वालिटी लेग स्पिनर के लिए टेस्ट मैचों में जूझ रहा है। अमित मिश्रा ने बीच-बीच में यह काम किया है लेकिन अब ऐसा कोई स्पिनर दिखाई नहीं देता जो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए शानदार काम कर पाए। ऐसे में चहल पर अगर टीम बड़ा इन्वेस्टमेंट करती है और उनको लंबा मौका देती है तो चाहर टेस्ट क्रिकेट के लिए भी कहीं ना कहीं फिट हो सकते हैं।

श्रीलंका में अच्छी परफॉर्मेंस चाहर को मैच विजेता होने का आत्मविश्वास भी दिला सकती है। अगले ढाई साल में 3 विश्वकप मौजूद है और चाहर पर निवेश करना भारत के लिए अच्छा हो सकता है।

श्रीलंका दौरे पर मुकाबला अनुभव बनाम मौजूदा इनफॉर्म युवा स्पिनर का है। दोनों ही खिलाड़ी लेग स्पिन फेंकते हैं जहां चाहर एक मौके के हकदार जरूर लगते हैं।

Story first published: Wednesday, July 14, 2021, 11:47 [IST]
Other articles published on Jul 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X