तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टीम इंडिया के मैनेजर ने की बदतमीजी, विंडीज दौरे से वापस बुलाया गया

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम से आए दिन ऐसी खबरें निकलकर सामने आ रही हैं जो कई सवाल खड़े करती हैं। सवाल यह है कि क्या टीम मैनेजमेंट में सब सही चल रहा है क्या कहीं गुटबाजी तो नहीं। हाल ही में रोहित शर्मा व विराट कोहली के बीच अनबन की खबरों ने सबको चाैंकाया था, फिलहाल अब इनपर विराम लग चुका है, लेकिन अब भारतीय टीम के मैनेजर सुनील सुब्रामण्यम सवालों के घेरे में आ गए हैं। सुनील पर बदतमीजी करने का आरोप लगा है जिसे सीओए की समिति ने गंभीरता से लेने का फैसला लिया है।

सुनील 2018 में ऑस्ट्रेलिया में अपने खराब के व्यवहार के बाद बेशक बच गए हों, लेकिन विंडीज में अपने व्यवहार के दोहराव के कारण अब वह संकट में हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दो उच्चायोग को कहा था कि कैरिबिया में जिस विज्ञापन को फिल्माना है उसके लिए वह टीम के मैनेजर सुब्रामण्यम से संपर्क करें, लेकिन जब त्रिनिदाद एंव टोबागो में मौजूद भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने सुब्रामण्यम से संपर्क किया तो उन्होंने अधिकारियों को तवज्जो नहीं दी।

जब पाकिस्तान मना रहा था 'आजादी' का जश्न, उधर सचिन के बल्ले ने भारतवासियों को दी बड़ी खुशीजब पाकिस्तान मना रहा था 'आजादी' का जश्न, उधर सचिन के बल्ले ने भारतवासियों को दी बड़ी खुशी

सुब्रहमण्यम का रवि शास्त्री कीअगुआई वाले सहयोगी स्टाफ के साथ 45 दिन का कार्यकाल बढ़ाया गया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद उनकेपद पर बने रहने की संभावना बहुत कम है। भारत का वेस्टइंडीज दौरा तीन सितंबर को टेस्ट सीरीज के साथ समाप्त होगा। बीसीसीआई के एक कार्यकारी ने आईएएनएस से कहा कि पहले इस तरह की हरकतों को नजरअंदाज किया गया। इसी कारण यह स्थिति बनी है। उन्होंने कहा कि अगर बात उच्चायोग की नहीं होती और सीओए के मुखिया विनोद राय पर आंच नहीं आती तो इस बार भी इस घटना को नजरअंदाज किया जाता। उन्होंने कहा, "पहले इस तरह की हरकतें हुई थीं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया। इसी कारण उनका हौसला बढ़ा है। अब क्योंकि राय तक बात आ गई है तो कार्रवाई की जा सकती है।"

विश्व कप के दौरान भी बोर्ड के अधिकारी उनके व्यवहार से खुश नहीं थे। अधिकारी ने कहा, "जिस किसी ने भी मैनेजर से बात की वह मैनेजर के व्यवहार से बेहद निराश हुआ। अपने दोस्तों के लिए टिकट और पास इकट्ठे करना उनकी प्राथमिकता है और अपने पद की जिम्मेदारी निभाना उसके बाद आता है।" अधिकारी ने कहा कि उन्हें 16 अगस्त को मुंबई में बुलाया जायेगा लेकिन उस दिन सभी साक्षात्कार कराए जाएंगे। इसलिए अब वह तब तक चेन्नई जाएंगे और फिर सीईओ के समक्ष पेश होने के लिए बुलाया जाएगा।''

Story first published: Wednesday, August 14, 2019, 15:32 [IST]
Other articles published on Aug 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X