तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsNZ: Bay Oval में टीम इंडिया का इस अंदाज में हुआ स्वागत

India Vs New Zealand 2nd ODI: Team India receives traditional Maori welcome | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। नेपियर में पहला वनडे जीतने के बाद भारतीय टीम माउंट माउंगानुई में पहुंच चुकी है जहां पर बे ओवल में उसको दूसरा वनडे मैच खेलना है। यह सीरीज पांच मैचों की है जिसमें भारत एक बार फिर से विदेशी धरती पर जीत का दावेदार माना जा रहा है। बे ओवल पर मैच जीतकर टीम इंडिया इस बात पर मुहर लगा देना चाहेगी। अगर मैच से पहले की बात करें तो भारतीय टीम का बे ओवल में विशेष स्वागत हुआ है।यहां पहुंचने पर टीम इंडिया का पारंपरिक माओरी पद्धति से स्वागत किया गया।

'माओरी समुदाय द्वारा भारतीय टीम का परंपरागत स्वागत

'माओरी समुदाय द्वारा भारतीय टीम का परंपरागत स्वागत

इस विशेष स्वागत का खास इंतजाम किया है वहां के माओरी समुदाय ने। इस खास लम्हे की फोटो खुद बीसीसीआई ने अपलोड की है। टीम इंडिया को स्टेडियम में वहां की परंपराओं के तहत स्वागत मिला। बीसीसीआई ने इस फोटो को ट्वीटर अकाउंट पर पेश करते हुए लिखा- 'माओरी समुदाय द्वारा भारतीय टीम का परंपरागत स्वागत हुआ बे ओवल में।' माओरी समुदार ये लोग अपने परंपरागत परिधान में हैं। इनमें महिलाएं और पुरुष दोनों ही शामिल थे।

हार्दिक-राहुल पर बैन हटाने के निर्णय पर बंटे क्रिकेट फैंस, जानिए किसने क्या कहा

शास्त्री भी हुए सम्मान से अभिभूत-

शास्त्री भी हुए सम्मान से अभिभूत-

केवल बीसीसीआई ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी विशेष सम्मान से अभिभूत हुए। उन्होंने भी इस मौके को ट्वीटर पर जाहिर किया है। रवि ने लिखा है कि माओरी समुदाय के द्वारा सम्मानित होना शानदार रहा। इस फोटो में शास्त्री को टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के साथ जा सकता है। शास्त्री अन्य जनों के साथ स्थानीय कीवी लोगों से माथा मिला रहे हैं।

26 जनवरी को भारत का दूसरा मैच-

वैसे आपको बता दें कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से भी निलंबन जांच होने तक के लिए वापस ले लिया है। ऐसे में वे भी भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए न्यूजीलैंड रवाना होने जा रहे हैं। भारत को कीवीलैंड में दूसरा मैच 26 जनवरी को खेलना है। पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाली टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी 'कुल्चा' यानी कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल पर एक बार फिर सबकी नजरें होंगी।

Story first published: Friday, January 25, 2019, 16:44 [IST]
Other articles published on Jan 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X