तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 साल बाद दुहराया इतिहास, बने 7 बड़े रिकॉर्ड

जानिए इस ऐतिहासिक सीरीज जीत से भारतीय टीम के नाम कौन-कौन से अदभुत रिकॉर्ड जुड़ गए, पढ़िए एक नजर में उनकी पूरी कहानी।

नई दिल्ली : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को श्रृंखला में 3-0 से मात देकर न्यूजीलैंड की धरती पर एक नया इतिहास लिख दिया। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका है जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर मात देकर पहले तीन ODI मैचों में ही श्रृंखला अपने नाम कर लिया है। यह नई टीम इंडिया है, यह विराट की टीम इंडिया है जिसने पहले ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट और ODI में मात दी और अब उनके चिर प्रतिद्वंदी कीवी टीम को भी हराकर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। हाल के दिनों में एक के बाद एक टूर्नामेंट जीत टीम इंडिया ने विश्व कप 2019 की तैयरियों की नींव में एक और कील ठोक दी है। जानिए इस ऐतिहासिक सीरीज जीत से भारतीय टीम के नाम कौन-कौन से अदभुत रिकॉर्ड जुड़ गए, पढ़िए एक नजर में उनकी पूरी कहानी।

10 साल बाद हुआ कमाल

10 साल बाद हुआ कमाल

विराट की नई टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को देखकर 'URI' फिल्म का डायलॉग HOW IS THE JOSH ! अचानक जेहन में आ जाता है। यह टीम विपक्षी टीम के घर में घुसकर उसे हरा रही है और भारतीय क्रिकेट का नया इतिहास लिख रही है। इस टीम इंडिया ने पिछले एक सालों में चार देशों में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। टीम इंडिया ने माही की अगुआई में साल 2009 में न्यूजीलैंड को 3-1 से मात दी थी और विराट की टीम इंडिया में पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

India Vs New Zealand 3rd ODI: 4 Big Records broken in Historic win | वनइंडिया हिंदी
कोहली ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

कोहली ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

जब बात रिकॉर्ड की हो और नाम कप्तान कोहली का न आए तो मानो कुछ अधूरापन सा लगता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे ODI में मिली जीत के बाद कोहली के नाम बतौर कप्तान एक और उपलब्धि जुड़ गई। 63 एकदिवसीय मुकाबलों के बाद कोहली ने बतौर कप्तान 47 ODI मुकाबले में जीत हासिल की है। उन्होंने सर विव रिचर्ड्स और हेन्सी क्रोनिए का 46 मैचों के जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। कप्तान के तौर रिकी पोंटिंग और क्लाइव लॉयड 50 ODI जीत के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं। इस सूची में कोहली अब 47 जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि माइकल क्लार्क 41 ODI जीत के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

READ MORE : कोहली ने इशारों में शुबमन गिल के लिए दिया 'बड़ा संकेत'

हिटमैन-रनमशीन के नाम हुआ यह रिकॉर्ड

हिटमैन-रनमशीन के नाम हुआ यह रिकॉर्ड

टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा पिछले कुछ मैचों में भले ही बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे हों लेकिन 244 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 'रनमशीन' विराट कोहली के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित-कोहली की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे ODI में तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। भारतीय टीम की ओर से शतकीय साझेदारी करने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित-कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इस जोड़ी के नाम ODI में अब तक 16 शतकीय साझेदारी हो चुकी है। तेंदुलकर-गांगुली 26 शतकीय शतकीय साझेदारी के साथ अब भी शीर्ष पर मौजूद हैं वहीं रोहित-धवन के बीच 14 शतकीय साझेदारी हो चुकी है और वो तीसरे नंबर पर हैं। तेंदुलकर-सहवाग की जोड़ी 13 शतकीय साझेदारी के साथ चौथे नंबर पर हैं।

फॉर्म में लौटे मोहम्मद शमी

फॉर्म में लौटे मोहम्मद शमी

अगर यह कहा जाए कि टीम इंडिया को इस श्रृंखला में जीत गेंदबाजों ने दिलाई है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को वो मिला जिसकी तलाश वो पिछले डेढ़ साल से कर रहे थे। वो है मोहम्मद शमी का फॉर्म, शमी ने न्यूजीलैंड की पिचों पर घातक गेंदबाजी की और विश्व कप की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने पिछले तीन ODI मुकाबलों में 2 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है और अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। इससे पहले प्रवीण कुमार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी श्रृंखला में दो बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला था। उन्होंने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2008 में त्रिकोणीय श्रृंखला में हासिल की थी।

हिटमैन का हिट रिकॉर्ड

हिटमैन का हिट रिकॉर्ड

बड़े-बड़े ODI रिकॉर्ड की चर्चा में 'हिटमैन' रोहित शर्मा का नाम भला कैसे नहीं आ सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने भले ही कोई बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन तीसरे ODI में एक रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया है। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे ODI में दो छक्के जड़े और छक्के मारने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। धोनी के नाम ODI मुकाबलों में 222 छक्के हैं और वो सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। हिटमैन के नाम अब 215 ODI छक्के हैं। शाहिद अफरीदी के नाम ODI में सर्वाधिक 351 छक्के का रिकॉर्ड है।

कुलचा की शतकीय साझेदारी

कुलचा की शतकीय साझेदारी

टीम इंडिया में दो कलाई के स्पिनर ने न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि हाल की कई जीतों में बड़ी भूमिका निभाई है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने कुल 26 मैच खेले हैं और 25 पारियों में साझेदारी में 100 ODI विकेट चटकाए हैं। इन दोनों के बीच भी विकेट लेने की शतकीय साझेदारी हो गई है और यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इन दोनों ने ये सफलताएं सबसे शानदार स्ट्राइक रेट 25.31 की औसत से हासिल किए हैं जो भारतीय टीम की विश्व कप तैयारी से ठीक पहले एक शुभ संकेत है। इस जोड़ी को ड्रेसिंग रूम में कुलचा भी कहा जाता है।

रॉस टेलर ने तोड़ा फ्लेमिंग का रिकॉर्ड

रॉस टेलर ने तोड़ा फ्लेमिंग का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर तीसरे ODI में भले ही शतक से चूक गए लेकिन एक फील्डर के तौर पर उनके नाम भी एक रिकॉर्ड इस मैच में जुट गया। टेलर न्यूजीलैंड टीम की ओर से सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ODI में अब तक 134 कैच लिए हैं। उन्होंने स्टीफेन फ्लेमिंग के 133 कैचों का रेकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी भी खेली लेकिन उनकी यह पारी टीम को सीरीज हार से नहीं बचा पाई।

VIDEO : टीम में आते ही हार्दिक पांड्या का धमाका, लिया शानदार कैच

Story first published: Monday, January 28, 2019, 17:45 [IST]
Other articles published on Jan 28, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X