तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

U19CWC: कप्तान पृथ्वी शॉ के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने पपुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया

बे ओवल। अंडर19 वर्ल्डकप में भारत का सामना पापुआ न्यू गिनी से था। भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से मात दी थी। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।


LIVE CRICKET SCORE:-

  • इसी के साथ टीम इंडिया अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। भारत का अब अगला मुकाबला 19 जनवरी को जिम्बाब्वे से होगा।
  • भारत की तरफ से 5 विकेट लेने वाले अनुकूल रॉय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • कप्तान पृथ्वी शॉ के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने पपुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया। पृथ्वी शॉ (57*) मंजोत कालरा (9*) रन बनाकर नाबाद रहे।
  • 64 पर ऑल आउट हुई पपुआ न्यू गिनी की टीम, अनुकूल रॉय ने झटके 5 विकेट। ये रॉय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
  • 62 के स्कोर पर न्यू गिनी ने खोया 7वां विकेट, नगरकोटी ने झटका पहला विकेट
  • 61 के स्कोर पर न्यू गिनी का 5वां विकेट गिरा, शिनाका अरुआ 12 रन पर बोल्ड। अनुकूल रॉय ने लिया विकेट।
  • 42 के स्कोर पर पपुआ न्यू गिनी का चौथा विकेट गिरा, कराहो 6 रन बनाकर आउट। अर्शदीप सिंह ने लिया विकेट।
  • 26 के स्कोर पर पपुआ न्यू गिना का तीसरा विकेट गिरा, सिमॉन अटाई 13 रन बनाकर आउट।
  • शिवम मावी ने झटका दूसरा विकेट, हेगी ताऊ 0 पर बोल्ड
  • 5 ओवर के बाद पीएनजी का स्कोर 15/1
  • भारत को मिली पहली सफलता, शिवम ने माहरू को किया आउट।
भारत की प्लेयिंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा,शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, हिमांशु राणा,आर्य़न जुयाल, अनुकूल सुधाकर,कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, शिवा सिंह, अर्शदीप सिंह।
पापुआ न्यू गिनी की (प्लेइंग इलेवन): साइमन अटै (कीपर), इगू महुरु, हेगी तुआ, ओविया सैम, वागी कराहो (कप्तान), सिनाका अरुआ, केवौ ताउ, लेके मोरिया, जेम्स ताउ, बोगे अरुआ, सेमो कमे।

Story first published: Tuesday, January 16, 2018, 9:14 [IST]
Other articles published on Jan 16, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X