तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अफगानिस्तान की फिरकी को मात नहीं दे सके भारतीय बल्लेबाज, ड्रा हुआ मुकाबला

india vs afghanistan odi asia cup match live score dubai super four

नई दिल्ली। भारत-अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को एशिया कप 2018 के सुपरफोर का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले और कई नए चेहरों को भी मौका मिला। वहीं इस टीम की कप्तानी का दारोमदार इस बार महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में था। वहीं टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं शहजाद इस मुकाबले में एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे। वहीं उन्होंने शानदार शतक जड़ा और नबी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत को 254 रनों का लक्ष्य मिला। वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रायडू दोनों ने शतक जड़ा। वहीं एक बार फिर मध्यक्रम ने भारत को झटका दिया, हालांकि कार्तिक ने शानदार 44 रनों की पारी खेली। हालांकि इस बेहद शानदार मुकाबले में अफगान के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और फील्डरों ने कमाल किया। वहीं इस मुकाबले में भारत अफगानिस्तान को पटखनी नहीं दे सका और ये मुकाबला ड्रा हो गया।.

01:02 AM

6 गेंद में 7 रन की दरकार भारत को

12:08 AM

204 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन में, केदार जाधव 19 रन बनाकर आउट

11:58 PM

भारत ने छुआ 200 रनों का आंकड़ा, जीत के लिए महज 54 रनों की दरकार

11:13 PM

महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से फैंस को निराश करके चले गए।

10:44 PM

127 के स्कोर पर भारत को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल 60 रन बनाकर आउट

10:24 PM

110 के स्कोर पर भारत को लगा पहला झटका, रायडू 57 रन बनाकर आउट

10:17 PM

रायडू ने जड़ा शानदार अर्धशतक, भारत ने 16वें ओवर में छुआ 100 रनों का आंकड़ा

09:55 PM

अच्छी लय में केएल राहुल-रायडू, 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 64 रन

09:35 PM

भारत की संभली हुई शुरुआत, 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन

09:18 PM

केएल राहुल-अंबाती रायडू ने किया भारतीय पारी का आगाज, 253 रनों का है लक्ष्य

08:35 PM

शहजाद के शतक और नबी के अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्तान ने भारत को दिया 253 रनों का लक्ष्य

08:29 PM

एशिया कप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी 22 इरफान पठान 19 रविन्‍द्र जडेजा* 17 सचिन तेंदुलकर

08:23 PM

244 के स्कोर पर अफगानिस्तान को आठवां झटका, नबी 64 रन बनाकर आउट

08:10 PM

226 के स्कोर पर अफगानिस्तान को सातवां झटका, नजबुल्लाह 20 रन बनाकर आउट

08:08 PM

नबी ने भी जड़ा शानदार अर्धशतक, अफगान का स्कोर 200 के पार

07:46 PM

180 के स्कोर पर अफगानिस्तान को लगा छठां झटका

07:32 PM

शहजाद के बाद अब नबी भी फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं.

07:28 PM

34 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 156 रन 5 विकेट के नुकसान पर

07:00 PM

शहजाद ने जड़ा धमाकेदार शतक, अफगानिस्तान का स्कोर 131 रन 4 विकेट पर

06:53 PM

98 पर पहुंच गए हैं शहजाद

06:44 PM

25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 117 रन 4 विकेट के नुकसान पर

06:35 PM

शहजाद शतक के करीब पहुंच गए हैं

06:24 PM

4 विकेट खोकर अफगानिस्तान ने छुआ 100 रनों का आंकड़ा, तूफानी अंदाज में खेल रहे हैं शहजाद

06:23 PM

मोहम्‍मद शहजाद तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं

06:13 PM

82 के स्कोर पर अफगानिस्तान को लगा चौथा झटका, अशगर अफगान बिना खाता खोल हुए आउट

06:10 PM

लड़खड़ाई अफगानिस्तान की पारी को 82 के स्कोर पर लगा तीसरा झटका, शाहिदी बिना खाता खोले हुए आउट

05:46 PM

शहजाद ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, अफगानिस्तान का स्कोर 63 रन बिना किसी नुकसान के

05:25 PM

अफगानिस्तान की संभली हुई शुरुआत, 5 ओवर के बाद स्कोर 35 रन बिना किसी नुकसान के

05:16 PM

दीपक चाहर अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कदम रखने जा रहे हैं

05:16 PM

अफगानिस्‍तान प्‍लेइंग इलेवन: मोहम्‍मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, शाहिदी, अस्‍गर अफगान, जरदान, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, गुलबदीन नबी, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान.

05:15 PM

भारत प्‍लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल, अंबाती रायडु, मनीष पांडे, महेन्‍द्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, रविन्‍द्र जाधव, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, खलील अहमद.

04:31 PM

breaking: अफगानिस्तान ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

04:28 PM

यह मुकाबला भले ही औपचारिक हो लेकिन इस मुकाबले में रोमांच की पूरी उम्मीद है

04:15 PM

भारत ने सुपर फोर के अपने दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है, वहीं अफगानिस्‍तान दोनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है

04:15 PM

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच आज एशिया कप सुपर फॉर का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा

Story first published: Wednesday, September 26, 2018, 1:14 [IST]
Other articles published on Sep 26, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X