तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS 1st T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA International Stadium में शाम 7 बजे से खेला जा रहा है।

रांची। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA International Stadium में खेला गया। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से ऑस्ट्रेलिया को धोने के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम गजब की फॉर्म में है। दरअसल भारतीय टीम पिछले काफी समय से जबरदस्त लय मे है। ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर ये रही कि कप्तान स्टीव स्मिथ कंधे की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्मिथ की जगह डेविड वार्नर इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं।

यहां पढ़ें India vs Australia 1st T20 मैच का Live Cricket Score-

10:44PM- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे। बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक भारत को जीत के लिए 6 ओवर में 48 रन बनाने थे। भारत ने रोहित शर्मा (7 गेंदों में 11 रन) का विकेट खोकर विराट कोहली 22*(14) और शिखर धवन 15*(12) की मदद से 5.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

10:20PM- छक्का लगाकर बोल्ड हुए रोहित शर्मा, भारत का स्कोर 11/1

10:15PM- भारतीय बैटिंग शुरू, पहली ही गेंद पर रोहित ने लगाया चौका।

10:10PM- 6 ओवर का होगा खेल, भारत को मिला 48 रनों का लक्ष्य।

9:45PM- पहले की अपेक्षा बारिश कुछ धीमी हुई है। ग्राउंड्स मैन ने कवर्स हटाने शुरू किए हैं। कुछ देर में मैच शुरू होने का ऐलान किया जा सकता है। फिलहाल तो 10:05PM पर अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद मैच के बारे में कोई खबर आएगी।

8:38PM- बारिश के कारण मैच रुका, अंपायर ने की AUS पारी की समाप्ती की घोषणा। 8 गेंदें शेष रहते ही अंपायरों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की समाप्ती की घोषणा कर दी है। मतलब ये कि अब भारत को संशोधित स्कोर चेस करने को मिलेगा। लेकिन बारिश अभी भी रुकी नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि क्या ये मैच पूरा होगा। या बारिश के कारण धुल जाएगा?

8:23PM- 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर धोनी के शानदार एफोर्ट से क्रिस्टियन रन आउट हो गए। उन्होंने 9 रन बनाए। जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए एडम जांपा ने तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। हालांकि 19वें ओवर की 4 गेंदें ही फेंकी जा सकी तब तक बारिश होने लगी। बारिश के कारण मैच प्रभावित होने से पहले 18.4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118/8

8:15PM- बुमराह ने झटका एक ओवर में दूसरा विकेट, नाइल को किया बोल्ड। जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट कीपर टिम पेन को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। जिसके बाद चौथी गेंद पर कुल्टर नाइल को बोल्ड किया। टिम पेन ने 16 गेंदों में 17 रन बनाए। वहीं नाइल ने केवल 1 रन बनाया।

8:08PM- 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार। इससे पहले कुलदीप यादव ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। कुलदीप ने अपने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके। 17 ओवर के बाद स्कोर 111/5, भुवनेश्वर के 17वें ओवर से 12 रन आए।

7:56PM- आधी ऑस्ट्रेलियाई पारी पवेलियन लौटी, पांड्या ने हेड को किया बोल्ड। पिछले काफी समय से फ्लॉप चल रहे ट्रैविस हेड को हार्दिक पांड्या ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है। हेड ने 16 गेंदों में केवल 9 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं टिम पेन। पांड्या ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 1 विकेट झटका। 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 92/5

7:52PM- कुलदीप ने झटका ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट, हेनरिकस को किया बोल्ड। एक बार फिर से कुलदीप यादव की गेंदों को पढ़ने में नाकाम रहे कंगारू बल्लेबाज। 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने मोइजिस हेनरीकस को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है। उन्होंने केवल 8 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए आए डेनियल क्रिश्चियन। 13 ओवर के बाद स्कोर 88/4

7:42PM- 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 77/3, तूफानी पारी खेल रहे फिंच को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई है। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मोइजिस हेनरिकस। फिंच ने 30 गेंदों में 42 रन बनाए। एक बार फिर से भारतीय स्पिनर्स के आगे ऑस्ट्रेलियाई बैटिग ध्वस्त होती जा रही है।

7:29PM- चहल मे मैक्सवेल को भेजा पवेलियन, स्कोर 50 के पार। एक बार फिर से यजुवेंद्र चहल की फिरका का शिकार होकर ग्लैन मैक्सवेल पवेलियन लौट चुके हैं। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं ट्रैविस हेड। मैक्सवेल ने 16 गेंदों में केवल 17 रन ही बनाए। 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 57/2

7:08PM- 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/1, भुवनेश्वर कुमार के चौथे ओवर से 3 रन आए। एरॉन फिंच 17*(12), ग्लेन मैक्सवेल 3*(7)

7:04PM- पहले ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने जोरदार अपील की थी लेकिन अंपायर ने नकार दिया। हालांकि उसके बाद वार्नर ने लगातार दो गेंदों पर चौके जड़ दिए लेकिन भुवी ने जबरदस्त वापसी करते हुए ओवर की पांचवी गेंद पर वार्नर को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं ग्लैन मैक्सवेल।

7:00PM- बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया। ओपनिंग के लिए आए डेविड वार्नर और एरॉन फिंच। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

6:31PM- भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कोहली ने कहा है कि अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है जबकि रहाणे की जगह शिखर धवन की वापसी हुई है।

फैक्टः-

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार पिछले 6 टी20 मैचों में हराया है।
  • 60 रन बनाते ही विराट कोहली टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। कोहली ने अब तक टी-20 में 46 पारियों में 1830 रन बनाए हैं।
  • कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार पारियों में 90*, 59*, 50 और 82* रन बनाए हैं। अगर वे आज एक और फिफ्टी बना देते हैं तो वह किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ लगातार 5 फिफ्टी बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
  • भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रित बूमरा, यजुवेंद्र चहल।
  • ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), एरॉन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, मोइजिस हेनरिक्स, डेन क्रिश्चियन, टिम पेन (कीपर), नाथन कोल्टर-नाइल, जेसन बेहेरेन्डोरफ़, एंड्रयू टाइ, एडम ज़ांपा।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:20 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X