तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND VS AUS: दूसरे दिन का खेल खत्म, गेंदबाजों ने कराई भारत की मैच में वापसी

India Vs Australia 1st Test Day 2 highlights: India strong after Ashwin,Bumrah shines|वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में असली परीक्षा एडिलेड टेस्ट में शुरू हो चुकी है। भारत ने अब तक कंगारू जमीन पर 44 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसको केवल पांच बार ही जीत नसीब हुई है। भारत के पास यह सीरीज जीतने का एक सुनहरा मौका है। इस हाईप्रोफाइल सीरीज का आगाज वैसा ही हुआ जैसा की क्रिकेट पंडितों के साथ आम लोगों को भी उम्मीद थी। भारतीय कप्तान कोहली ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और भारत पुजारा की क्लास पारी की सहायता से 250 रन बना पाया। उनको छोड़कर बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

मैच के दूसरे दिन भारत ने जवाबी हमला करते हुए शानदार गेंदबाजी की। भारत की शुरूआत जबरदस्त रही, जब पहले ही ओवर में इशांत शर्मा ने ऐरान फिंच को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। हालांकि उसके बाद आए मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन गेंदबाजी की कमान अश्विन के संभालते ही बाजी पलट गई। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैरिस, मार्श और जमते हुए दिख रहे उस्मान ख्वाजा को आउट करके भारत की मैच में वापसी करा दी।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बीसीसीआई के सामने फिर लगाई फरियाद, क्या इस बार भारत मान लेगा उनकी ये बात?IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बीसीसीआई के सामने फिर लगाई फरियाद, क्या इस बार भारत मान लेगा उनकी ये बात?

गेंदबाजों का बढ़िया प्रदर्शन

इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी बुमराह ने चलता कर कंगारूओं की आधी टीम को पैवेलियन भिजवा दिया। चाय के बाद तक टिम पेन भी टीम का साथ छोड़ चुके थे। उनको 5 रनों के स्कोर पर इशांत शर्मा ने आउट किया। तब तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 127 रन था, लेकिन उसके बाद ट्रेविस हेड ने पैट कमिंस के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर मेजबानों को दूसरे दिन ऑल आउट होने के खतरे से बचा लिया।

कमिंस को 10 रन के स्कोर पर जसप्रीत ने नई गेंद से आउट किया। तब तक टीम का स्कोर 177 रन पर 7 विकेट हो चुका था। उसके बाद भारत ने नई गेंद से एक दो विकेट झटकाने की काफी कोशिशे की लेकिन ट्रेविस हेड की अगुवाई में एक बार फिर से पुच्छले बल्लेबाज भारत के लिए सिरदर्द ही साबित हुए। अंत में हेड मिशेल स्टार्क के साथ नाबाद लौटे। वे और स्टार्क क्रमशः 61 और 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब भारत की नजर बाकी बल्लेबाजों को लंच से पहले ही आउट करने पर होगी।

आज भारत का खाता नहीं खुला

इससे पहले भारत ने शुक्रवार को अपनी पहली 9 विकेट के नुकसान पर खेलनी शुरू की और दूसरे दिन की शुरूआत के समय भारत ने बिना कोई रन बनाए अपना अंतिम विकेट भी गवा दिया था। भारतीय पारी में सबसे आखिरी विकेट मौहम्मद शमी का गिरा था। भारत की पहली पारी में सभी मुख्य कंगारू गेंदबाजों ने जहां दो-दो विकेट लिए तो वहीं हेजलवुड तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

दोनो टीमें मैच में अपने इन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ उतर रही हैं-

भारत- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया- टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड

Story first published: Friday, December 7, 2018, 13:21 [IST]
Other articles published on Dec 7, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X