तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शर्मनाक हार पर कोहली बोले- हम दो दिन अच्छा खेले, लेकिन 1 घंटे में सब खो दिया

Virat Kohli Statement : नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में आस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों 8 विकेट से तीसरे दिन ही हार का सामना करना पड़ा है। साल के अंत में भारत को बेहद शर्मनाक हार मिली है, जो भूलाने योग्य नहीं है। भारत ने पहली पारी में टाॅस जीतकर 244 रन बनाए थे। जवाब में आस्ट्रेलिया पहली पारी में 191 पर ढेर हो गया, जिससे भारत को 53 रन की बढ़त मिली। उम्मीद थी कि भारत दूसरी पारी में बड़ा स्कोर कर मैच अपनी ओर कर लेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। टीम ने 9 विकेट खोकर 36 रन बनाए व मेजबान को जीत के लिए 90 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे उसने 21 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच समाप्ति के बाद कप्तान विराट कोहली ने बयान देते हुए कहा कि शुरूआती दो दिन का खेल अच्छा रहा था लेकिन तीसरे दिन के एक घंटे में सबकुछ बदल गया। कोहली ने कहा, ''उन भावनाओं को शब्दों में बयां करना बहुत कठिन है। जब हम तीसरे दिन पहुंचे तो हमारे पास 60 की बढ़त थी और फिर इसके बाद बस ढह गई। एक स्थिति में आने के लिए दो दिन अच्छी क्रिकेट खेली और फिर इसे एक घंटे में ही खो दिया। वास्तव में ऐसा प्रदर्शन करने से दुख होता है। शायद आज बल्लेबाजी में पर्याप्त इरादा नहीं था।''

1st Test : फ्लाॅप साबित हुए भारतीय बल्लेबाज, BCCI ने अनोखे तरीके से दिखाया स्कोरबोर्ड1st Test : फ्लाॅप साबित हुए भारतीय बल्लेबाज, BCCI ने अनोखे तरीके से दिखाया स्कोरबोर्ड

कोहली ने कहा, ''यह कुछ ऐसा है जिसे प्रतिबिंबित करने और उससे सीखने की आवश्यकता है। गेंदबाजों ने पहली पारी में भी इसी तरह के क्षेत्र में गेंदबाजी की, लेकिन तब हमारी मानसिकता रन बनाने की थी। कुछ अच्छी गेंदें थीं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कुछ भी कठोर था। बस माहौल बनाया गया था जहां रन बनाना मुश्किल था। मुझे लगता है कि यह दोनों का संयोजन था - इरादे में कमी, और अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज। जाहिर है आप टीम के कारण के लिए प्रतिबद्ध होना चाहते हैं। आत्मविश्वास से लबरेज लड़के इस पर विचार करेंगे और बॉक्सिंग डे पर बेहतर परिणाम के साथ आएंगे।

वहीं चोटिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद की फिटनेस को लेकर कोहली ने कहा, ''शमी पर कोई खबर नहीं, वह अब स्कैन के लिए जा रहा है। बहुत दर्द में था, अपनी बांह भी नहीं उठा पा रहा था। हम शायद शाम को जान पाएंगे कि आगे क्या होता है।''

Story first published: Saturday, December 19, 2020, 14:32 [IST]
Other articles published on Dec 19, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X