तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS: चहल टीवी से गायब हुये युजवेंद्र चहल, शिखर धवन ने बताया क्यों

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में विराट सेना ने कमाल की वापसी करते हुए कंगारू टीम को को 36 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत के लिये इस मैच में जीत के हीरो रहे लोकेश राहुल जिन्होंने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंद में 78 रन की पारी खेली और फील्डिंग की दौरान शानदार स्टंपिंग की।

और पढ़ें: IND vs AUS: इन 5 खिलाड़ियों के चलते राजकोट में पहली बार जीता भारत, सीरीज में कराई वापसी

लोकेश राहुल भारतीय टीम के लिये उस वक्त बल्लेबाजी करने आये थे जब पारी में 13 ओवर बाकी थे। विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और इस वक्त केएल राहुल ने 52 गेंद में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और भारत का स्कोर 340 के पास पहुंचाया।

मैच के बाद बीसीसीआई की ओर से प्रायोजित शो चहल टीवी पर लोकेश राहुल और शिखर धवन ने इंटरव्यू पर बात की।

और पढ़ें: U19 World Cup: 18 साल के अफगानी मिस्ट्री स्पिनर के सामने पस्त हुई अफ्रीका, 15 रन दे झटके 6 विकेट

चहल टीवी से गायब रहे युजवेद्र चहल

चहल टीवी से गायब रहे युजवेद्र चहल

शुक्रवार को जब चहल टीवी पर लोकेश राहुल आये तो उनका स्वागत करने के लिये युजवेंद्र चहल की जगह शिखर धवन मौजूद थे। फैन्स को कंन्फ्यूज देखकर शिखर धवन ने बताया कि आखिर क्या वजह है कि चहल टीवी पर खुद युजवेंद्र चहल ही गायब हैं।

शिखर धवन ने फैन्स को बताया कि युजवेंद्र चहल सालों की गुजारिश के बाद आखिरकार आज अपने दांत अंदर करवाने गये हैं। ऐसे में युजवेंद्र चहल की जगह शिखर धवन इस शो के एंकर बन गये हैं।

धवन ने कहा,'हमारी इतने सालों की कोशिश के बाद आखिररकार आज वो अपने दांत अंदर करवाने चले गए हैं इसलिए वह दिख नहीं रहे और उनके दांत भी नहीं दिख रहे खासकर।'

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की मुश्किल को कैसे किया हल

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की मुश्किल को कैसे किया हल

शिखर धवन ने लोकेश राहुल से पूछा कि पिछले मैच में जब आप 3 नंबर पर खेल रहे थे और इस मैच में 5 नंबर पर आये और धुंआधार पारी खेली तो इसके पीछे क्या प्लानिंग थी।

इस पर केएल राहुल ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों से सीरीज में अच्छे रन बन रहे थे, तो इसलिये खुद पर विश्वास था। एक ओपनिंग बल्लेबाज होने के नाते 3 नंबर पर या 5 नंबर पर खेलना मुश्किल होता है। लेकिन मैं इसके लिए तैयार था। ऐसे में काफी चीजें खुद के बारे में और अपनी बैटिंग के बारे में भी सीखने को मिलती हैं। खासकर जब आप अनकंफर्टेबल पोजिशन पर बैटिंग करते हो तो।'

शानदार स्टंपिंग के पीछे बताया राज

शानदार स्टंपिंग के पीछे बताया राज

शिखर धवन ने केएल राहुल से उनकी जबरदस्त स्टंपिंग को लेकर सवाल किया कि कितना मुश्किल होता है आपके लिये प्रैक्टिस में न रहते हुए इतनी जबरदस्त स्टंपिंग करना।

केएल राहुल ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो विकेटकीपिंग से शुरु किया था। लेकिन अंडर-19 के बाद हमारी स्टेट की टीम में काफी कीपर्स थे तो कभी उतना मौका ही नहीं मिला। इसके बाद मैंने भी इस बात पर विकेटकीपिंग में इंटरेस्ट नहीं दिखाया। इसलिये जब भी आईपीएल में मौका मिलता है मैं इसे करने का आनंद उठाता हूं। फिर में ओपनिंग करता था, जो बॉडी के लिए काफी मुश्किल था, लेकिन जब भी मौका मिलता था मैं कीपिंग करता था।'

ऋषभ पंत देखते यह स्टंपिंग तो फ्लिप मार देते

ऋषभ पंत देखते यह स्टंपिंग तो फ्लिप मार देते

केएल राहुल ने कहा कि पिछले 2 मैचों में मुझे विकेटकीपिंग का मौका मिला तो आशा है कि मैंने ठीक-ठाक विकेटकीपिंग की। इस पर शिखर धवन ने कहा कि आपने शानदार विकेटकीपिंग की। आज की आपकी स्टंपिंग देखकर ऋषभ पंत इस समय बीमार हैं अगर वे यह देखते तो जैसी फ्लिप मारते हैं उसे मारकर खड़े हो जाते और कहते कि मैं ठीक हूं यार।

इस मजाक पर धवन और राहुल दोनों हंसने लगते हैं। शिखर धवन और केएल ने मनीष पांडे की कैच की भी तारीफ की और कहा कि इस जीत का एक बड़ा कारण हमारी फील्डिंग भी रही।

Story first published: Saturday, January 18, 2020, 13:49 [IST]
Other articles published on Jan 18, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X