तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS: 51 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच, 2-0 से सीरीज में ली अपराजेय बढ़त

 India vs Australia 2nd ODI LIVE Cricket Score, Live Commentary, Match Updates and Report

नई दिल्लीः आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच हुआ जिसको जीतकर कंगारूओं ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक मैच शेष रहते ही हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 390 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 338 रन ही बना सकी।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपनी ओपनिंग जोड़ी को 60 रनों के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद अय्यर भी 38 रनों पर चलते बने।

यहां से विराट कोहली और केएल राहुल ने बेहतर साझेदारी की लेकिन जब कोहली शतक की ओर बढ़ रहे थे तब हेजलवुड की गेंद पर हेनरिक्स ने उनका शानदार कैच पकड़ा और 89 रनों पर भारतीय कप्तान की पारी का अंत किया।

विवाद उठने के बाद BCCI ने कोहली और शास्त्री से कराई रोहित शर्मा की बातः रिपोर्टविवाद उठने के बाद BCCI ने कोहली और शास्त्री से कराई रोहित शर्मा की बातः रिपोर्ट

इसके बाद केएल राहुल ने भी 66 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। बाद में हार्दिक पांड्या (28) और जडेजा (24) के आउट होने के बाद भारत के लिए मैच हारना औपचारिकता मात्र रह गया था। पैट कमिंस को तीन, जांपा और हेजलवुड को दो-दो विकेट मिले।

इससे पहले डेविड वार्नर ने आरोन फिंच के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी पूरी की और 142 रन पहले विकेट के लिए जोड़े। दोनों ने अर्धशतक लगायाऔर फिंच 60 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वार्नर भी अय्यर के एक बढ़िया थ्रो पर 83 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने फिर 62 गेंदों पर शतक लगाया। बाद में लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक लगाकर कंगारुओं का स्कोर 50 ओवरों में 4 विकेट पर 389 रन कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और यह टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। स्टोईनिस की जगह पर हेनरिक्स की टीम में एंट्री हुई है जबकि भारतीय टीम वही है जो पिछले मैच में खेलने उतरी थी।

AUS vs IND: भारतीय टीम को खल रही है धोनी की कमी, माइकल होल्डिंग ने दी वार्निंगAUS vs IND: भारतीय टीम को खल रही है धोनी की कमी, माइकल होल्डिंग ने दी वार्निंग

India vs Australia 2nd ODI Live Cricket Score-

1
48445

05:19 PM

51 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच, 2-0 से सीरीज में ली अपराजेय बढ़त

05:14 PM

बुमराह बिना खाता खोले जीरो पर आउट हो गए हैं.उनको जांपा ने गुगली पर फंसाया.

05:12 PM

मोहम्मद शमी भी मैक्सवेल की गेंद पर उनके ही हाथों कैच आउट हो गए हैं.

05:08 PM

हार्दिक पांड्या के आउट हुए, भारत को 7वां झटका

05:03 PM

स्टॉर्क को पिछले ओवर में दो छक्के लगाने के बाद जडेजा आउट. उन्होंने 11 गेंदों पर 24 रन बनाए.

04:53 PM

300 रन बोर्ड पर लग चुके हैं. अब केवल औपचारिकता मात्र बची है.

04:46 PM

रवीद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं.

04:45 PM

76 रन बनाकर राहुल आउट, पांचवा विकेट गिरा है. इसके साथ ही भारत की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो चुकी हैं.

04:38 PM

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को कंगारू पेसर द्वारा इतनी गुंजाइश नहीं दी जा रही है. कुछ अच्छी यॉर्कर के साथ गेंदबाजी की जा रही है

04:26 PM

केएल राहुल ने पूरा किया अपना अर्धशतक.

04:09 PM

हार्दिक पांड्या बैटिंग करने आए हैं.

04:04 PM

भारत को बड़ा झटका, 89 रन बनाकर कोहली आउट हो गए हैं. हेजलवुड की गेंद पर हेनरिक्स ने उनका शानदार कैच लपका.

03:52 PM

धीरे-धीरे केएल राहुल ने भी अपने शॉट्स खेलने शुरू कर दिए हैं.

03:46 PM

कोहली-राहुल की अर्धशतकीय साझेदारी, स्कोर 200 पार हो गया है.

03:12 PM

केएल राहुल बैटिंग करने आए हैं.

03:09 PM

कोहली के अर्धशतक के तुरंत बाद भारत को लगा झटका. श्रेयस अय्यर 38 रन बनाकर आउट हुए.

03:07 PM

भारतीय पारी के 150 रन पूरे हुए और यह साझेदारी भी 90 रनों तक पहुंच गई है.

02:47 PM

भारत के 100 रन पूरे हो चुके हैं. कोहली और अय्यर की जोड़ी पर बड़ा दारोमदार

02:27 PM

11 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 70 रन. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के सामने बड़ी चुनौती

02:14 PM

धवन के बाद मयंक भी आउट, दो विकेट गिरे

02:13 PM

30 रन बनाकर आउट हुए धवन, पहला विकेट गिरा

02:02 PM

भारत के 50 रन पूरे हुए और अब टीम सहज लग रही है.

01:56 PM

5 ओवर में भारत का स्कोर 37 रन

01:55 PM

शिखर धवन ने स्टॉर्क के ओवर में तीन चौके लेकर अपने विश्वास को थोड़ा बढ़ाया है.

01:50 PM

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए एक चिंताजनक बात हुई है. फील्डिंग करते हुए डेविड वार्नर ने खुद को चोटिल कर लिया है और वे लंगड़ाते हुए मैदान को छोड़ चुके हैं.

01:41 PM

390 रनों का पीछा करने उतनी धवन और मंयक की जोड़ी

01:04 PM

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 390 रनों का लक्ष्य दिया है. कंगारूओं ने 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 389 रन बनाए.

12:59 PM

25 गेंदों पर ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक पूरा किया

12:54 PM

आखिर बहुत छकाने के बाद लाबुशेने 70 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह को एक विकेट मिला.

12:48 PM

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 पार हुआ.

12:42 PM

लाबुशेन और मैक्सवेल के बीच भी 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

12:38 PM

इसी बीच ग्लेन मैक्सवेल का तूफान भी शुरू हो चुका है और वे लाबुशेन के साथ तेज साझेदारी बना रहे हैं.

12:28 PM

लाबुशेन ने भी पूरा किया अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया 300 पार जा चुका है.

12:17 PM

स्टीव स्मिथ शतक लगाकर आउट, हार्दिक को मिला विकेट. उन्होंने 104 रन बनाए.

12:16 PM

स्टीव स्मिथ ने जड़ा सीरीज में लगातार दूसरा शतक. उन्होंने फिर से 62 गेंदों पर ये पारी खेली. पहले मैच में भी यह 62 ही गेंदों पर आया था.

12:03 PM

स्मिथ और लाबुशेन के बीच 80 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी पूरी हुई.

11:51 AM

इसी बीच एक कमाल की बात हुई है और मैच का 36वां ओवर हार्दिक पांड्या कर रहें हैं. पांड्या ने पूरे आईपीएल और पहले वनडे में भी बॉलिंग नहीं की थी. यह पीठ की सर्जरी के बाद उनकी मैच में पहली बार बॉलिंग है. इस दौरान हार्दिक की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रही.

11:42 AM

स्टीव स्मिथ ने 26वां अर्धशतक लगाया. 38 गेंदों पर उन्होंने ये पारी खेली.

11:31 AM

इसी बीच लाबुशेन और स्मिथ ने 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है.

11:28 AM

ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे हुए. 31.4 ओवरों का खेल हुआ है

11:24 AM

पिछले मैच में 62 गेंदों पर शतक लगाने वाले स्मिथ इस समय मैदान पर फिर से छा गए हैं. उन्होंने तेजी से रन बनाने के इरादे दिखाए हैं और तेजी से अपने 30 रन पूरे कर लिए हैं.

11:05 AM

17 रनों से डेविड वार्नर शतक से चूक गए हैं. यह श्रेयस अय्यर का जबरदस्त थ्रो था जो डायरेक्ट हिट लगा और नॉन स्ट्राइकर एंड पर वार्नर आउट हो गए.

11:03 AM

इसी बीच एक कमाल के थ्रो पर डेविड वार्नर आउट हो गए हैं

11:02 AM

25 ओवरों का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 153 रन बना दिए हैं.

10:55 AM

स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर आए हैं.

10:55 AM

60 रन बनाकर आउट हुए फिंच, ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा. ये सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई. पहले विकेट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ने 142 रन जोड़े.

10:45 AM

आरोन फिंच ने भी 60 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

10:29 AM

16 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हुए.

10:06 AM

39 गेंदों पर वार्नर ने जड़ा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत

10:00 AM

10 ओवरों में 59 रन बन गए हैं. स्पिनर के तौर पर चहल पहला ओवर कर रहे हैं.

09:55 AM

ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हो चुके हैं.

09:46 AM

7 ओवरों की समाप्ति पर स्कोर 41 रन. वार्नर एक बार फिर लय में. वे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

09:35 AM

वार्नर-फिंच ने की सधी हुई शुरुआत. 5 ओवरों के बाद 27 रन का स्कोर हो गया है.

09:30 AM

नवदीप सैनी तीसरे बदलाव के तौर पर आए हैं. उनको पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर वार्नर ने स्वागत किया है.

09:17 AM

शमी के जोड़ीदार के तौर पर बुमराह ने दूसरे ओवर की शुरुआत की है.

09:10 AM

फिंच और वार्नर की जोड़ी के सामने मोहम्मद शमी गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं.

08:57 AM

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (सी), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मारनस लबसचगने, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसिस ​​हेनरिक्स, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

08:57 AM

ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है. स्टोईनिस की जगह पर हेनरिक्स को लेने का फैसला किया है.

08:56 AM

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

08:56 AM

भारतीय टीम वही खेल रही है जो पिछले मैच में खेली थी.

08:45 AM

टॉस का समय हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग करने का फैसला किया है.

07:57 AM

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, आरोन फिंच (सी), स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मारनस लाबुशेन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेज़लवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड, सीन एबोट , एश्टन एगर, एंड्रयू टाई, कैमरन ग्रीन, डैनियल सैम्स

07:54 AM

भारत की पूरी टीम: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, संजू सैमसन, कुलदीप , शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, शुभमन गिल

07:50 AM

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा वनडे मैच खेला जाना है. पहला मुकाबला भारत इसी मैदान पर 66 रनों से हार गया था.

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (सी), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मारनस लबसचगने, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसिस ​​हेनरिक्स, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

Story first published: Sunday, November 29, 2020, 17:28 [IST]
Other articles published on Nov 29, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X