तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया पर फिर भारी हार्दिक 2.0, छह विकेट से भारत ने जीता मैच

India vs Australia 2nd T20I Cricket Score, Match highlights and report
India vs Australia 2nd T20I : Hardik Pandya smashes 42 runs off 22 balls in Sydney| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। पहला टी20 मैच भारत ने जीता था और टीम इंडिया की ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज का फैसला अपने नाम कर दिया है। टॉस जीतकर भारत ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य दिया और भारत ने अंतिम ओवर में यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।

हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर कमाल करते हुए अपने 2.0 अवतार का बखूबी प्रदर्शन किया और 22 गेदों पर 42 रन बनाकर जीत के अंतिम नायक साबित हुए।

जडेजा, बुमराह और अय्यर- आज ही के दिन हुआ इन तीनों भारतीय सितारों का जन्मजडेजा, बुमराह और अय्यर- आज ही के दिन हुआ इन तीनों भारतीय सितारों का जन्म

इससे पहले रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिये सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत की ओर पहले विकेट के लिये 56 रनों की साझेदारी की। इस दौरान केएल राहुल ने 22 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाये। एंड्रयू टाय ने उन्हें वापस पवेलियन भेजा। हालांकि दूसरे छोर पर खड़े शिखर धवन ने आज शानदार बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली और टी20 करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया।

शिखर धवन को एडम जाम्पा ने स्वैपसन के हाथों कैच करा कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान कोहली ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर टीम की मध्य ओवरों में रफ्तार बढ़ाई। संजू सैमसन इस दौरान केवल 15 रनों पर आउट हुए लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 5 गेंदों पर 12 रन बनाकर भारत की जीत में एक अहम कैमियो निभाया।

वहीं इससे पहले फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया को वेड ने तेज शुरुआत दिलाते हुए 58 रन बनाए जिसके बाद वे रन आउट हो गए। वेड ने 32 गेंदों का सामना किया। इससे पहले डी आर्ची शॉर्ट ने 9 ही रन बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल आतिशी बल्लेबाज के प्रयास में 13 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए।

बीच के ओवरों में स्टीव स्मिथ ने पारी के स्थिरता प्रदान करने का कार्य किया और वे 38 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा मोइजेस हेनरिक्स ने 18 गेंदों पर 26 रन बनाए। जबकि स्टोइनिस ने अंतिम ओवरों में 7 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से नटराजन फिर अच्छे बॉलर साबित हुए जिन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

भारत ने शमी को आराम देने का फैसला किया है। मनीष पांडे को कोहनी में समस्या के चलते बाहर बैठना पड़ा है और उनकी जगह पर अय्यर को मौका मिला है। रविंद्र जडेजा की जगह पर चहल को एंट्री मिली है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रही-

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू / सी), डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन, एडम ज़म्पा, एंड्रयू टाई

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (डब्ल्यू), शिखर धवन, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल

India vs Australia 2nd T20I Live Cricket Score

1
48438

05:37 PM

हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच दिया गया.

05:21 PM

हार्दिक पांड्या 2.0 एक बार फिर भारत के हीरो साबित हुए. उन्होंने केवल 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर भारत की झोली में मैच डाल दिया.

05:15 PM

छक्का लगाकर हार्दिक ने जीता मैच, भारत के नाम हुई सीरीज

05:14 PM

सैम्स का अंतिम ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम है. उन्होंने कुछ अच्छी गेंदें भी फेंकी हैं.

05:13 PM

हार्दिक पांड्या अंतिम ओवर में स्ट्राइक लेते हुए. उन्होंने छक्का लगाकर भारत को जीत की तरफ और नजदीक कर दिया है.

05:12 PM

अंतिम ओवर में भारत को 14 रन चाहिए.

05:10 PM

अंतिम ओवर में भारत को 14 रन चाहिए.

05:10 PM

19वें ओवर ने हार्दिक ने लगातार दो चौके लगाकर भारत को जीत के लिए बनाए रखा है

05:06 PM

आखिरी दो गेंदों पर भारत को जीत के लिए 25 रन चाहिए.

05:05 PM

जांपा के ओवर में अय्यर कुछ बढ़िया शॉट खेलते हुए. उन्होंने स्पिनर पर सीधा छक्के का टारगेट बनाया है.

05:03 PM

श्रेयस अय्यर बैटिंग के लिए आए हैं.

04:59 PM

भारत को बड़ा झटका, विराट कोहली 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हो गए. वे एक गैर परंपरागत शॉट मारने के फेर में आगे बड़े और गेंद ने बल्ले का मोटा किनारा लिया. मैथ्यू वेड ने विकेट के पीछे गलती नहीं की.

04:56 PM

कप्तान कोहली अच्छा प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.

04:52 PM

15 रन बनाकर सैमसन आउट, भारत को तीसरा झटका

04:43 PM

52 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन, भारत को लगा दूसरा झटका

04:31 PM

शिखर धवन ने पूरा किया अर्धशतक.

04:29 PM

शिखर धवन अच्छी लय में दिखते हुए. वे अपने अर्धशतक की और बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

04:09 PM

केएल राहुल 22 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

04:06 PM

भारत ने 5 ओवरों में ही अपने 50 रन पूरे कर लिये हैं.

03:57 PM

195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की जबरदस्त शुरुआत, शिखर धवन और केएल राहुल अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम 3.2 ओवर में 30 रन बिना विकेट गंवाए बनाए

03:18 PM

अंतिम ओवर में स्टोईनिस ने कुछ बेहतर शॉट्स खेले और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य दिया है.

03:13 PM

नटराजन का एक और बढ़िया प्रदर्शन. 4 ओवरों के कोटे से 20 रन देकर 2 विकेट लिए

03:10 PM

नटराजन को एक और सफलता मिल गई है. उन्होंने खतरनाक हेनरिक्स को चलता किया जिन्होंने 18 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली.

03:06 PM

अर्धशतक से चूके स्मिथ, चौथा विकेट गिरा. उन्होंने 38 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली.

02:58 PM

16 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 152 रन हो गया है. हेनरिक्स औऱ स्मिथ तेज बैटिंग का मुजायरा पेश करते हुए.

02:52 PM

हेनरिक्स और स्टीव स्मिथ की सक्षम जोड़ी बैटिंग कर रही है. 15 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132 रन है.

02:43 PM

शार्दुल ने किया मैक्सवेल को आउट, तीसरा विकेट गिरा. उन्होंने 13 गेंदों पर तेज 22 रन बनाए

02:31 PM

मैक्सवेल बैटिंग के लिए आए हैं.

02:24 PM

58 रन बनाकर आउट हुए मैथ्यू वेड. वे रन आउट हो चुके हैं.

02:14 PM

25 गेंदों पर पूरा किया मैथ्यू वेड ने अर्धशतक

02:10 PM

छठे ओवर में 50 का स्कोर पार हो चुका है. इसी बीच शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जडेजा से वेड का कैच फिसल गया है.

02:06 PM

पिछले मैच में नटराजन ने प्रभावित किया था और 3 विकेट लिए थे. उनका एक और सफल ओवर

02:04 PM

नटराजन ने दिलाई पहली सफलता. आर्ची शॉर्ट को चलता किया.

02:01 PM

मैथ्यू वेड ने दी ऑस्ट्रेलिया को आक्रामक शुरुआत. 4 ओवरों की समाप्ति के बाद 17 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं वेड

01:55 PM

तीसरा ओवर शार्दुल ठाकुर ने फेंका है. 3 ओवरों के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 31 रन.

01:51 PM

वाशिंटगन सुंदर का ओवर भी कंगारूओं के पक्ष में गया. 2 ओवरों के बाद स्कोर 23 रन

01:46 PM

ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक शुरुआत, दीपक चाहर के पहले ओवर में 13 रन आए

01:43 PM

मैथ्यू वेड और आर्ची शॉर्ट ने शुरू की पारी

01:39 PM

फिंच इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और मैथ्यू वेड को कमान सौंपी गई है।

01:39 PM

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू / सी), डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन, एडम ज़म्पा, एंड्रयू टाई

01:38 PM

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (डब्ल्यू), शिखर धवन, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल

01:38 PM

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.

Story first published: Sunday, December 6, 2020, 17:40 [IST]
Other articles published on Dec 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X