तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS: इन 5 खिलाड़ियों की बदौलत भारत ने कंगारुओं से लिया बदला

India vs Australia, 3rd ODI : Rohit Sharma, Virat Kohli,5 heroes of Team India's win| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिछले दौरे पर मिली हार का बदला ले लिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई तीसरी ऐसी सीरीज थी जिसमें पहला मैच जीतने वाली टीम सीरीज हार गई।

और पढ़ें: U19 World Cup: 18 साल के अफगानी मिस्ट्री स्पिनर के सामने पस्त हुई अफ्रीका, 15 रन दे झटके 6 विकेट

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच हारने के बाद भारत ने ठीक ऐसे ही वापसी की थी और सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत आकर पहले 2 मैच हारने के बाद भारत को 2-3 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था। अब एक बार फिर भारत ने वानखेड़े में पहला मैच हारने के बाद सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

और पढ़ें: IND vs NZ: इस खिलाड़ी के चलते टल गया भारत की टेस्ट और वनडे टीम का चयन

ऑस्ट्रेलिया के लिये कप्तान एरॉन फिंच ने सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्टीव स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 286 रन बनाए। जवाब में भारत ने 47.3 ओवर में तीन विकेट पर 289 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

आइये मैच में भारतीय टीम के उन नायकों पर नजर डालें जिनकी वजह से भारत सीरीज में बदला ले पाने में कामयाब रहा।

और पढ़ें: IND vs AUS: तो क्या टीम से हो जायेगी ऋषभ पंत की छुट्टी, विराट कोहली ने केएल राहुल पर दिया बड़ा बयान

विराट कोहली (Virat Kohli)

राजकोट के मैदान पर शतक से चूकने के बाद बेंगलुरु में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली शतक से दूर रह गये। हालांकि इस दौरान उन्होंने जो पारी खेली उसने भारतीय टीम को जिताने में बेहद अहम भूमिका निभाई। केएल राहुल (19) के जल्द आउट होने के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 91 गेंद में 89 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विराट ने 8 चौके भी लगाये।

रोहित के बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ भी तीसरे विकेट के लिये 68 रनों की साझेदारी की और जीत के करीब ले गये। विराट कोहली को 'मैन ऑफ द सीरीज' भी चुना गया।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

सीरीज के पहले 2 मैच में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में न बदल पाने वाले रोहित शर्मा के लिये इस मैच में बड़ी पारी खेलना बेहद जरूरी था। इसका मुख्य कारण था फील्डिंग के दौरान शिखर धवन अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे और बल्लेबाजी कर पाने में असमर्थ दिखाई दे रहे थे। ऐसे में रोहित शर्मा ने एक बार फिर केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की।

रोहित शर्मा ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिये 69 रनों की साझेदारी की और फिर विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 137 रनों की साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने करियर का 29वां शतक लगाया और टीम के लिये 119 रन की बेहतरीन पारी खेली। मैन 'ऑफ द मैच' बने रोहित ने 128 गेंद खेलते हुए आठ चौके और छह छक्के लगाए।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

भारत के लिये अगर मैच में कही टर्मिंग प्वाइंट की बात की जाये तो वह था पारी का 32वां ओवर जिसे रविंद्र जडेजा लेकर आये थे। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने के बीच तीसरे विकेट के लिये 127 रनों की साझेदारी हो चुकी थी और भारत को एक विकेट की तलाश थी।

ओवर की तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशाने को कप्तान विराट कोहली के हाथों जबरदस्त कैच कराया और भारतीय टीम की वापसी कराई। इतना ही नहीं इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने मिचेल स्टार्क को भी आउट किया। एक ओवर में 2 विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलियाई पारी पर दबाव आ गया और वह उस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी जहां तक पहुंच सकती थी।

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी रविवार को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मोहम्मद शमी ने शुरु में ही डेविड वॉर्नर को अपनी गेंद पर बल्ला लगाने को मजबूर किया और केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पहली सफलता दिलाई। इतना ही नहीं मोहम्मद शमी खतरनाक होते जा रहे स्टीव स्मिथ को पारी के 48वें ओवर में पहली ही गेंद पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।

शमी ने इस गेंद पर स्मिथ को फंसाया और उन्हें वहां शॉट खेलने के लिए मजबूर किया जहां बाउंड्री पर श्रेयस अय्यर फील्डिंग कर रहे थे। इसी ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने यॉर्कर से पैट कमिंस को खाता खोले बिना पवेलियन की राह दिखाई। इस मैच में शमी ने 4 विकेट अपने नाम किये।

स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

भारतीय टीम को जिताने वाले खिलाड़ियों के नाम के बीच एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम देखकर आपका चौंकना लाजमी है। लेकिन यह बिल्कुल सच है, भारत को मैच जिताने में स्टीव स्मिथ का बड़ा हाथ रहा। पहले 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिये रनों का अंबार लगाने वाले कप्तान एरॉन फिंच ने डेविड वॉर्नर के जाने के बाद पारी को आगे बढ़ाया। वह रविवार को एक बार फिर से बड़े स्कोर की ओर जाते दिखाई दे रहे थे लेकिन स्टीव स्मिथ की खराब कॉल के चलते उन्हें रन आउट होकर जाना पड़ा।

इस अजीबो-गरीब रन आउट के बाद फिंच काफी गुस्सा हो गये थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिये तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे स्मिथ ने 132 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 131 रन की शानदार पारी खेली।

उन्होंने वनडे करियर का कुल नौवां शतक जड़ा। स्मिथ ने तीन साल के लंबे अंतराल के बाद वनडे में शतक जड़ा।

Story first published: Wednesday, January 22, 2020, 7:34 [IST]
Other articles published on Jan 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X