तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS: भारत ने 13 रनों से जीता मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज

India vs Australia 3rd ODI Match updates and report

नई दिल्लीः भारत ने वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला जीत लिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवरों में 303 रन बनाने का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 289 रनों पर अंतिम ओवर में ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-1 से जीत ली है। सीरीज के शुरुआती दो मैच भारतीय टीम हार गई थी।

भारतीय गेंदबाजों ने मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बड़े विकेट सस्ते में लेकर दबाव बनाया लेकिन बाद में आरोन फिंच (75) मैक्सवेल (59) के अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की लेकिन बुमराह ने उनको बोल्ड मारकर फिर से भारत को मैच में लौटा दिया। बुमराह और नटराजन को इस मैच में दो-दो विकेट मिले जबकि शार्दुल ठाकुर को 3 विकेट मिले।

हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच और स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था और शिखर धवन, गिल, अय्यर और राहुल के विकेट सस्ते में गंवाने के बाद विराट कोहली के अर्धशतक ने बीच के ओवरों में भारतीय पारी को संभाला।

कोहली ने 78 गेंदों पर 63 रन बनाए जिसके बाद हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने भी तेज अर्धशतक लगाकर भारत के स्कोर को चुनौतीपूर्ण स्थिति में पहुंचा दिया। इन दोनों के बीच डेथ ओवरों में तेज रन बटोरने वाली शतकीय साझेदारी हुई। हार्दिक पाडंया 76 गेंदों पर 92 रन बनाकर नाबाद लौटे। जडेजा ने भी 50 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के बीच मात्र 108 गेंदों पर 150 रनों की अटूट साझेदारी हुई।

IND vs AUS: हरभजन सिंह ने दिया स्टीव स्मिथ को शुरू में ही आउट करने के लिए सुझावIND vs AUS: हरभजन सिंह ने दिया स्टीव स्मिथ को शुरू में ही आउट करने के लिए सुझाव

भारत ने इस बार चार बदलाव किए हैं। मयंक अग्रवाल की जगह पर शुबमन गिल को मौका मिला है। मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है और टी नटराजन की वापसी हुई है। इसके अलावा चहल की जगह पर कुलदीप यादव को जगह मिली है। जबकि शार्दुल ठाकुर को भी जगह मिली है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन

ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी तीन बदलाव किए हैं। पैट कमिंस, डेविड वार्नर और मिशेल स्टॉर्क इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। कैमरन ग्रीन, एश्टन अगर, सीन एबॉट को टीम में जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)- एरोन फिंच (c), मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, एलेक्स केरी (w), कैमरन ग्रीन, एश्टन अगर, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

India vs Australia 3rd Live Cricket Score

1
48446

05:11 PM

हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच दिया गया है.

05:02 PM

13 रनों से भारत ने जीता मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की सीरीज

04:57 PM

भारत ने मैच जीत लिया है. जांपा को बुमराह ने पगबाधा कर दिया है.

04:55 PM

आखिरी ओवर बुमराह कर रहे हैं. इसने 15 रन चाहिए.

04:45 PM

एबट के बाद एगर भी आउट, ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरे. ये विकेट नटराजन को मिला

04:43 PM

शार्दुल ठाकुर ने लिया तीसरा विकेट. एबट को 4 रनों पर आउट कर दिया है.

04:40 PM

यह एक कांटे की भिड़ंत होती दिख रही है. रन और बॉल के बीच अधिक फर्क नहीं है लेकिन विकेट ऑस्ट्रेलिया के पास नहीं है. उसके 7 विकेट गिर चुके हैं.

04:30 PM

भारत को बड़ी सफलता, बुमराह ने मैक्सवेल को बोल्ड किया. उन्होंने 41 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली.

04:23 PM

मैक्सवेल ने अर्धशतक जमा दिया है. एक बार फिर से भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं. उन्होंने एगर के साथ मिलकर 37 गेंदों पर 51 रनों की साझेदारी भी पूरी कर ली है.

03:57 PM

38 रन बनाकर आउट हुए कैरी, भारत को छठी सफलता.

03:20 PM

भारत को पांचवी सफलता, 21 रन बनाकर ग्रीन आउट

03:04 PM

75 रन बनाकर आउट हुए फिंच, चौथा झटका

02:45 PM

ठाकुर ने हेनरिक्स को आउट किया, तीसरा विकेट गिरा

02:40 PM

फिंच और हेनरिक्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है.

02:30 PM

आरोन फिंच का अर्धशतक पूरा हुआ. एक और कप्तानी पारी फिंच खेलते हुए.

02:04 PM

मोइजेस हेनरिक्स नए बल्लेबाज के तौर पर आए हैं.

02:01 PM

भारत को बड़ी सफलता मिली है, शार्दुल ठाकुर की लेग स्टंप छोड़ती गेंद पर स्टीव स्मिथ 7 रन बनाकर आउट हो गए.

01:56 PM

10 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिय की टीम एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के जादू को देख रही है. ये जोड़ी विश्व के दो समकालीन बेहतरीन बल्लेबाजों को दर्शा रही है. फिलहाल दोनों लय में नजर आ रहे हैं.

01:31 PM

नटराजन के लिए पहला इंटरनेशनल विकेट, लाबुशेन आउट हो गए हैं. उन्होंने 7 ही रन बनाए.

01:19 PM

फिंच ने लाबुशेन के साथ की ओपनिंग की शुरुआत. डेविड वार्नर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.

12:42 PM

हार्दिक पाडंया 76 गेंदों पर 92 रन बनाकर नाबाद लौटे. जडेजा ने भी 50 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दोनों के बीच मात्र 108 गेंदों पर 150 रनों की अटूट साझेदारी हुई.

12:38 PM

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य दिया

12:37 PM

भारत के 300 रन पूरे हो गए हैं.

12:35 PM

अंतिम ओवरों में जडेजा ने पांड्या ने स्ट्राइक लेते हुए शो चुरा लिया है. उन्होंने आखिरी की कुछ गेंदों पर अपना अति आक्रामक रूप दिखाने में कामयाबी हासिल की है.

12:25 PM

जडेजा ने वनडे मैचों में 13वां अर्धशतक पूरा किया. 43 गेंदों पर आई ये पारी

12:23 PM

केवल 92 गेंदों पर 113 रनों की साझेदारी जडेज और पांड्या के बीच हो चुकी है.

12:02 PM

कोहली के बाद हार्दिक पांड्या ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

11:46 AM

हार्दिक पांड्या यहां 30 पार का स्कोर बना चुके हैं. दूसरे छोर पर जडेजा के साथ साझेदारी भी पनप रही है. भारत को पांड्या से अंतिम ओवरों में टिके रहने की दरकार.

11:19 AM

भारत को बड़ा झटका, कोहली 63 रन बनाकर आउट

11:16 AM

कोहली और पांड्या के बीच अच्छी साझेदारी पनपती हुई.

11:14 AM

भारत के 150 रन पूरे हुए.

11:06 AM

इन दौरान विराट कोहली का अर्धशतक भारत के लिए राहत की बात है.

11:05 AM

हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं

11:04 AM

भारत के 4 विकेट गिरे, राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए

10:43 AM

केएल राहुल क्रीज पर आए हैं.

10:41 AM

भारत को तीसरा झटका, 19 रन बनाकर अय्यर आउट हो गए.

10:36 AM

भारत के 100 रन पूरे हो चुके हैं और विराट कोहली यहां एक बड़ी पारी की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल अर्धशतक पर उनकी नजरें होंगी.

10:19 AM

33 रन बनाकर गिल आउट, दूसरा झटका लगा. गिल अच्छी पारी खेल रहे थे लेकिन उसको लंबा नहीं खींच पाए. वे एगर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.

10:11 AM

विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे हो चुके हैं

09:56 AM

भारत के 50 रन पूरे हो चुके हैं. गिल धीरे-धीरे जमते हुए. यह अच्छा बैटिंग विकेट मालूम दिखाई दे रहा है. 11 ओवरों के बाद कोहली और गिल मजबूत लग रहे हैं.

09:56 AM

भारत के 50 रन पूरे हो चुके हैं. गिल धीरे-धीरे जमते हुए. यह अच्छा बैटिंग विकेट मालूम दिखाई दे रहा है. 11 ओवरों के बाद कोहली और गिल मजबूत लग रहे हैं.

09:33 AM

भारत को पहला झटका लगा है. एबॉट ने धवन को 16 के स्कोर पर चलता कर दिया.

09:29 AM

शुबमन गिल और शिखर धवन ने भारतीय पारी की शुरआत अच्छी की है. 5 ओवरों में टीम ने 24 रन बना लिए हैं.

08:57 AM

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)- एरोन फिंच (c), मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, एलेक्स केरी (w), कैमरन ग्रीन, एश्टन अगर, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

08:57 AM

ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी तीन बदलाव किए हैं। पैट कमिंस, डेविड वार्नर और मिशेल स्टॉर्क इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। कैमरन ग्रीन, एश्टन अगर, सीन एबॉट को टीम में जगह मिली है।

08:54 AM

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन

08:54 AM

भारत ने इस बार चार बदलाव किए हैं।

08:46 AM

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए शुबमन गिल को ओपनिंग के लिए चुना है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और टी नटराजन को भी जगह दी गई है.

08:41 AM

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया

08:40 AM

टॉस की तैयारी हो चुकी है. दोनों कप्तान मैदान पर आ गए हैं.

08:12 AM

टीम इंडिया पहले ही दो मैच हारकर तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा चुकी है। टॉस कुछ ही देर बाद होगा-

08:07 AM

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला हो रहा है।

Story first published: Wednesday, December 2, 2020, 17:15 [IST]
Other articles published on Dec 2, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X