तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

AUS vs IND: 53 सालों से भारत को है सिडनी में जीत की तलाश, जानें मैदान से जुड़े अहम रिकॉर्ड

India vs Australia 3rd Test 7 facts and records about Sydney Cricket ground: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी (Sydney) के एससीजी मैदान पर खेला जाना है। सिडनी (Sydney) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोनों टीमें मेलबर्न में रुककर ही इस मैच की तैयारी कर रही थी और सोमवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने सिडनी (Sydney) के लिये उड़ान भरी। 7 जनवरी से होने वाला यह मैच दोनों टीमों के बीच 13वां मुकाबला होगा।

और पढ़ें: AUS vs IND: बॉलिंग नहीं फील्डिंग में भी कमाल हैं टी नटराजन, BCCI ने शेयर किया मजेदार वीडियो

वहीं मैच शुरू होने से पहले इस मैदान से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर नजर डालते हैं, जो साफ कर देंगे कि सीरीज का तीसरा मैच कितना रोमांचक होने वाला है।

और पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तानी गेंदबाज करते हैं उम्र में हेराफेरी, पूर्व तेज गेंदबाज ने लगाया बड़ा आरोप

सिडनी में 53 साल पहले भारत को मिली थी आखिरी जीत

सिडनी में 53 साल पहले भारत को मिली थी आखिरी जीत

उल्लेखनीय है कि सिडनी (Sydney) क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 12 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 बार तो भारतीय टीम ने 1 बार मैच जीतने का कारनामा किया है। इस दौरान यहां पर खेले गये मैचों में 6 बार ऐसा हुआ जब मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपनी इकलौती जीत साल 1977 में हासिल की थी, जिसमें भारतीय टीम ने कगारू टीम को एक पारी और 2 रनों से हराया था।

वहीं पिछले साल हुए मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट विकेट हासिल किये थे और ऋषभ पंत ने नाबाद 159 रनों की पारी खेली थी। ऋषभ पंत अपनी इस पारी के साथ इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये थे। हालांकि यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

सिडनी में भारत ने बनाया विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर

सिडनी में भारत ने बनाया विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर

इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के स्कोर के मामले में भी भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी इसी मैदान पर है। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस मैदान पर साल 2004 में 7 विकेट के नुकसान पर 705 रन बनाये थे और पारी घोषित की थी। यह उस समय भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर था, जिसके बाद भारतीय टीम ने 3 बार 700 से ज्यादा रन बनाने का काम किया।

भारत को टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार इसी मैदान पर

भारत को टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार इसी मैदान पर

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 1999-2000 में सिडनी (Sydney) के मैदान पर खेले गये इस मैच में भारत के खिलाफ सबसे बड़े अंतर से टेस्ट जीत दर्ज की थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पारी और 141 रनों से जीत हासिल की और दूसरी तरफ भारत ने भी सिडनी (Sydney) में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 2 रन से हराया था।

गौरतलब है कि इस मैदान पर करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 758 रन बनाने का कारनामा किया है। वहीं इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने 248 रन बनाये हैं, वहीं पुजारा का नाम तीसरे नंबर पर है जिन्होंने पिछले साल सिडनी (Sydney) में 193 रनों की पारी खेली थी। सचिन ने इस मैदान पर नाबाद 241 और रवि शास्त्री ने 206 रन की पारी खेली है।

Story first published: Monday, January 4, 2021, 17:49 [IST]
Other articles published on Jan 4, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X