तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

AUS vs IND: 5 कारण जिसके चलते भारतीय ड्रेसिंग रूम बना मिनी अस्पताल, लगभग दर्जन भर खिलाड़ी हुए चोटिल

IND vs AUS
Photo Credit: PTI

India vs Australia 5 reasons Why Indian Dressing room becomes Mini hospital in Australia: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) का चौथा और आखिरी मैच ब्रिस्बेन में गाबा (Brisbane Test) के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर सीरीज का निर्णायक मैच खेलने पहुंची भारतीय टीम खिलाड़ियों की लगातार चोटों से जूझती नजर आ रही है। गाबा टेस्ट (Gaba Test) मैच में भारतीय टीम 4 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। इस मैच में उसके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं थे जिसकी वजह से टीम की गेंदबाजी पूरी तरह से युवा गेंदबाजों के हाथ में दिखी।

और पढ़ें: अब भारत में बैठे-बैठे जीत सकते हैं अमेरिका के एक बिलियन डॉलर

वहीं लगभग एक दर्जन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद गाबा टेस्ट मैच में मुश्किल से प्लेइंग 11 जुटा पाने वाली भारतीय टीम के लिये नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भी पहले दिन चोटिल हो गये हैं। वह ग्रोइन इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं जिससे निपटने के लिये टीम मैनेजमेंट का मेडिकल स्टाफ लगातार ओवरटाइम कर रहा है, ताकि मैच की दूसरी पारी में इस गेंदबाज को उतारा जा सके। ऐसे में इस सवाल का उठना लाजमी है कि आखिरकार ऐसा क्या हो रहा है जो कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय ड्रेसिंग रूम एक मिनी अस्पताल बन गया है। आइये एक नजर डालते हैं:

और पढ़ें: AUS vs IND: नाथन लॉयन ने किया रोहित के खिलाफ प्लान का खुलासा, गाबा में हासिल किया खास मुकाम

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आईपीएल का आयोजन

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आईपीएल का आयोजन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने के पीछे का एक बड़ा कारण है इस साल कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन का देरी से होना, जो कि इस सीरीज के शुरु होने से 2 हफ्ते पहले ही समाप्त हुआ। वहीं आईपीएल का 13वां सीजन खेलने पहुंचे भारतीय खिलाड़ी यूएई से सीधा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये निकल पड़े और उन्हें लगभग 60 मैचों के इस टूर्नामेंट की थकान से बाहर निकल पाने का मौका नहीं मिल सका।

यही वजह रही कि इतना बड़ा टूर्नामेंट खेलने के बाद जब खिलाड़ियों को एक लंबी सीरीज खेलनी पड़ी तो ज्यादातर प्लेयर्स की फिटनेस ने जवाब दे दिया। कुछ वक्त पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने भी भारतीय खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने के पीछे आईपीएल के आयोजन के समय को कारण बताते हुए कहा था कि मुझे भी यह लीग काफी पसंद है, जैसे हम अपने टैलेंट को पॉलिश करने के लिये काउंटी क्रिकेट खेलने जाते थे, उसी तरह से अब सीमित ओवर्स के खेल को डवलेप करने के लिये खिलाड़ी आईपीएल जाते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि इस साल उसके आयोजन का समय सही नहीं था।

दो तरह की चोटों से जूझ रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

दो तरह की चोटों से जूझ रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ी दो तरह की चोटों से जूझ रहे हैं, जिसमें से पहला ग्रुप उन खिलाड़ियों का है जिनको मैदान पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते हुए चोट लगी। इस लिस्ट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (हाथ में फ्रैक्चर), रविंद्र जडेजा (अंगूठे में फ्रैक्चर), आर अश्विन(पसलियों में चोट), ऋषभ पंत (कोहनी में चोट) और केएल राहुल (कलाई में चोट) का नाम इसी में शामिल है। इन चोटों को लेकर आप पहले से तैयार नहीं रह सकते। वहीं दूसरा ग्रुप उन खिलाड़ियों का है जो कि फिटनेस की कमजोरी के चलते चोटिल हो जाते हैं। इस लिस्ट में उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। हालांकि भारतीय टीम के लिये मुश्किलें बढ़ने के पीछे मुख्य वजह रही कि दोनों समस्याओं ने एक साथ टीम को घेरने का काम किया।

बिना यो-यो टेस्ट पास किये खिलाड़ियों को दौरे पर भेजा गया

बिना यो-यो टेस्ट पास किये खिलाड़ियों को दौरे पर भेजा गया

गौरतलब है कि बीसीसीआई अपनी राष्ट्रीय टीम में खिलाड़ियों के फिटनेस को मापने के लिये यो-यो टेस्ट का आयोजन कराती है, जिसमें पास होने पर ही खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाता है। कई मौकों पर देखा गया है कि टीम में खिलाड़ियों का चयन सिर्फ इस वजह से नहीं हो पाता क्योंकि वह 'यो-यो टेस्ट' पास करने में असफल रहे थे। हालांकि रिपोर्ट की मानें तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों को बिना यो-यो टेस्ट पास किये ही भेज दिया गया है। कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से घरों में कैद रहे खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे पाने में नाकामयाब रहे थे, ऐसे में आईपीएल के बाद खिलाड़ियों को सीधा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेज दिया गया।

खिलाड़ियों को शारीरिक ही नहीं, मानसिक थकान भी

खिलाड़ियों को शारीरिक ही नहीं, मानसिक थकान भी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने के पीछे का एक बड़ा कारण है कि उसके खिलाड़ी लगातार पिछले 7 महीने से 'बायो बबल' में रह रहे हैं, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को न सिर्फ शारीरिक थकान बल्कि मानसिक थकान का भी सामना करना पड़ रहा है। भले ही खिलाड़ियों को टी20 में सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ती है लेकिन रन बचाने के लिये फील्डिंग में काफी मशक्कत और तेजी से थ्रो करने की जरूरत पड़ती है।

ऐसे में खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे बड़ी क्रिकेट लीग का हिस्सा बनने के बाद मानसिक और शारीरिक थकान से उबरने के लिये कुछ समय चाहिये होता है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ियों को वो समय नहीं मिल सका।

तीनों प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिये ब्रेक बेहद जरूरी

तीनों प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिये ब्रेक बेहद जरूरी

मौजूदा समय में खिलाड़ियों को एक साल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 12-14 टेस्ट मैच के अलावा करीब 20 वनडे-टी20 मैच खेलने होते हैं। इसके अलावा आईपीएल के लंबे क्रार्यक्रम में भी उसे हिस्सा लेना होता है, ऐसे में एक ऐसा खिलाड़ी जो कि तीनों ही प्रारूपों में भारत के लिये खेलता हो उसके लिये आराम बेहद जरूरी है, वरन उसे रिकवरी का समय ही नहीं मिल पाता है और चोटिल होने की संभावना बढ़ जाती है।

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी उन्ही गेंदबाजों में से जो कि तीनों प्रारूपों में भारत के लिये खेलते हैं। ऐसे में आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का दौरा काफी बिजी तरीके से तैयार किया गया। पहले टी-20 सिरीज़ फिर वनडे सीरीज और फिर टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया, इतना ही नहीं मैचों के बीच ज्यादा ब्रेक भी नहीं रखा गया जिसकी वजह से गेंदबाजों खास तौर से तेज बॉलर्स को रिकवरी करने का मौका मिल सके, जिसकी वजह से चोटिल होने का खतरा बढ़ गया।

Story first published: Saturday, January 16, 2021, 18:59 [IST]
Other articles published on Jan 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X