तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS: कभी आत्महत्या करना चाहता था यह कंगारू खिलाड़ी, अब 3 साल बाद मिला वापसी का मौका

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन इन दिनों अपने आखिरी चरण में है और जल्द ही कुछ रोमांचक मैचों के बाद फैन्स को आईपीएल 2020 का चैम्पियन मिल जायेगा। इस टूर्नामेंट की समाप्ति के साथ ही फैन्स को कोरोना महामारी के बीच खेलों के इस महासमर में मिले रोमांच से कुछ दिनों के लिये ब्रेक मिलेगा, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले भारतीय टीम के दौरे से टीम इंडिया की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है। इसको लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टी20 के लिये जिस टीम का ऐलान किया है उसमें एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जिसने करीब 3 साल बाद टीम के लिये वापसी की है।

और पढ़ें: IPL 2020: अभी भी प्लेऑफ का सफर तय कर सकती है केकेआर की टीम, जानें कैसा होगा समीकरण

हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मोइजिस हेनरिक्स की जिन्हें आईपीएल में चोटिल हुए शॉन मार्श की जगह टीम में मौका दिया गया है। शॉन मार्श आईपीएल में खेलते हुए टखने को चोटिल कर बैठे थे जिसके बाद वह अभी तक इससे उबर नहीं पाये हैं। वहीं हेनरिक्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिये अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में खेला था।

और पढ़ें: अगर Dream 11 में जीतना है इनाम तो पंजाब-राजस्थान के इन खिलाड़ियों पर लगायें दांव

3 साल बाद वापसी कर रहे हैं हेनरिक्स

3 साल बाद वापसी कर रहे हैं हेनरिक्स

मोइसिज हेनरिक्स ने साल 2017 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के लिये खेला था, हालांकि खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं हेनरिक्स ने शानदार वापसी करते हुए पिछले साल बिग बैश लीग में अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स के लिये शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह घरेलू स्तर पर किया गया उनका प्रदर्शन ही है जिसके दम पर हेनरिक्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिये सीमित ओवर्स प्रारूप की 18 सदस्यीय टीम में जगह बनाई है।

कभी खुदकुशी करना चाहते थे हेनरिक्स

कभी खुदकुशी करना चाहते थे हेनरिक्स

गौरतलब है कि 3 साल पहले जब हेनरिक्स को उनके खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था तो वो डिप्रेशन का शिकार हो गये थे। एक पोडकास्ट में हेनरिक्स ने उस दौर को याद करते हुए बताया था कि वह इस कदर से डिप्रेशन का शिकार हो चले थे कि उनके मन में आत्म हत्या का भी विचार आया था।

उन्होंने बताया था कि डिप्रेशन के चलते वह बहुत मुश्किल से 1 या 2 घंटे की नींद ले पाते थे और अगले 3 महीनों का वक्त बेहद खतरनाक तरीके से बीता। इतना ही नहीं महज एक महीने के अंदर हेनरिक्स ने अपना 10 किलो वजन बिना किसी कसरत या मेहनत के खो दिया था। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और डिप्रेशन से उबर कर एक बार फिर टीम के लिये वापसी की है।

ऐसा रहा है अंतर्राष्ट्रीय करियर

ऐसा रहा है अंतर्राष्ट्रीय करियर

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मोइजेस हेनरिक्स ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुछ ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ 4 ही टेस्ट मैचों में शिरकत की है जिसमें उन्होंने 23.42 के औसत से 164 रन बनाए हैं। वहीं 11 वनडे मैचों के दौरान हेनरिक्स की बल्लेबाजी औसत सिर्फ 9 की ही रही है, हालांकि टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने 11 टी20 मैचों में 31.80 की औसत से 159 रन ठोके हैं।

उल्लेखनीय है कि हेनरिक्स ने 10 अक्टूबर 2017 को ही भारत के खिलाफ ही अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला और अब वो इसी टीम के खिलाफ वापसी भी कर रहे हैं।

Story first published: Friday, October 30, 2020, 18:43 [IST]
Other articles published on Oct 30, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X