तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 14 सदस्यीय टीम, 5 साल बाद लौटा यह खिलाड़ी

नई दिल्ली। अगले साल जनवरी में 3 वनडे मैच की सीरीज के लिये भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलिया टीम के लिये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में लगातार 3 शतक लगाने वाले मार्नस लाबुशेन को भारत दौरे के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी है तो वहीं ऑलराउंडर सीन एबॉट की लगभग 5 साल बाद कंगारू टीम में वापसी हो रही है।

और पढ़ें: ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह को हुआ भारी नुकसान, कोहली टॉप पर बरकरार, देखें लिस्ट

भारत दौरे पर शामिल मार्नस लाबुशेन ने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था जिसके बाद से वह लगातार रन बना रहे हैं और फिलहाल उनकी औसत 58.05 है। वह पिछले 3 मैचों में लगातार 3 शतक जड़ चुके हैं, हालांकि इस दौरान वो डेविड वॉर्नर के लगातार 3 मैचों में 150+ स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गये। पर्थ में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गये डे-नाइट टेस्ट मैच में उन्होंने 143 रन और 50 रन की पारी खेली थी।

और पढ़ें: 1st ODI: आईसीसी ने वेस्टइंडीज खिलाड़ियों पर लगाया 80 फीसदी मैच फीस जुर्माना, जानें क्यों

5 साल बाद टीम में लौट रहा यह खिलाड़ी

5 साल बाद टीम में लौट रहा यह खिलाड़ी

वहीं सीन एबॉट के घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए 5 साल बाद वनडे टीम में फिर से जगह दी गई है। पर्थ टेस्ट में चोट की वजह से मैच से बाहर हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं मानसिक थकावट के चलते ब्रेक लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भारत दौरे के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया गया है।

3 साल बाद भारत दौरे पर लौट रही यह स्टार सलामी जोड़ी

3 साल बाद भारत दौरे पर लौट रही यह स्टार सलामी जोड़ी

स्पिन गेंदबाजों में एश्टन एगर की वापसी हुई है जबकि नाथन लियोन को आराम दिया गया है, जबकि पिछले भारतीय दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले उस्मान ख्वाजा और मार्कस स्टायनिस की भी टीम से आराम दिया गया है।

बॉल टेंपरिंग के चलते क्रिकेट से लगभग 12 महीने से ज्यादा दूर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया की स्टार जोड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी करीब 3 साल बाद भारत दौरे पर टीम का हिस्सा बनने जा रही है।

टीम पर चयनकर्ताओं का क्या है कहना

टीम पर चयनकर्ताओं का क्या है कहना

टीम के चयन के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा,' अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए भारत में होने वाली यह वनडे सीरीज हमारे लिये काफी अहम है। हमें यकीन है कि हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और मार्नस लाबुशेन हमारे लिये भारत में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी बताया कि भारत दौरे के लिये टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर साथ नहीं जायेंगे । उनकी जगह सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड प्रभारी होंगे।

भारत के खिलाफ कुछ ऐसी नजर आयेगी कंगारू टीम

भारत के खिलाफ कुछ ऐसी नजर आयेगी कंगारू टीम

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 14 जनवरी को मुंबई में, दूसरा 17 जनवरी को राजकोट में और तीसरा 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जायेगा।

भारत के खिलाफ 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर , एलेक्स कारे, पैट कमिंस, पीटर हैंडस्कांब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टोन टर्नर , डेविड वार्नर, एडम जाम्पा ।

Story first published: Tuesday, December 17, 2019, 13:07 [IST]
Other articles published on Dec 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X