तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

AUS vs IND: मांजरेकर ने भारतीय खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास, कहा- बायोबबल की इज्जत करें या फिर बाहर हो जायें

India vs Australia Sanjay Manjarekar slams Indian cricketers on Melbourne Restaurant controversy: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर है, जहां पर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) के तहत 4 मैचों की सीरीज खेल रही है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा शायद ही कभी हुआ है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर हो और वहां कोई विवाद न हुआ हो। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और एक बार फिर से कॉन्ट्रोवर्सी ने अपने पैर पसार लिये हैं।

पहले दो टेस्ट मैच बिना विवाद के खत्म होने के बाद लग रहा था कि यह दौरा शांति से गुजरेगा लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने सब कुछ बदल कर रख दिया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 30 दिसंबर को टीम के साथ जुड़े और नये साल के मौके पर वह शुबमन गिल, पृथ्वी शॉ, नवदीप सैनी और ऋषभ पंत के साथ मेलबर्न के एक रेस्तरां में खाना खाते दिखे, जिसने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

और पढ़ें: सौरव गांगुली की फिर से होगी एंजियोप्लास्टी, अस्पताल ने दिया बड़ा हेल्थ अपडेट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बायोबबल नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और यहां से विवाद शुरू हो गया है। वहीं अब इस मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Majarekar) ने भी अपनी राय रखी है और भारतीय खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा लगी है।

मांजरेकर (Sanjay Majarekar) ने इस बारे में अपने ट्विटर पर लिखा,'यह काफी आसान सी प्रक्रिया है, सच में, आप को या तो खुद को सेलेक्शन के लिये उपलब्ध नहीं रखना चाहिये या फिर अगर चुन लिये गये हैं तो बायोबबल और उससे जुड़े नियमों का सम्मान करना चाहिये। आप दोनों चीजें एक साथ नहीं कर सकते।'

और पढ़ें: NZ vs PAK, 2nd Test: विलियमसन-निकल्स के सामने पस्त हुए पाकिस्तानी गेंदबाज, मजबूत बढ़त की ओर

गौरतलब है कि नये साल के मौके पर जब भारतीय खिलाड़ी लंच करने पहुंचे तो वहां पर एक फैन ने उनके खान का बिल बिना बताये भरा और इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली। फैन ने अपने ट्वीट में पंत को गले लगाने का दावा भी किया। हालांकि इसके बाद फैन ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिये लेकिन तब तक चीजें वायरल हो गई थी और सीए ने बायोबबल नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें आइसोलट कर दिया।

आपको बता दें कि दोनों टीमों को अब 7 जनवरी में सिडनी के मैदान पर भिड़ना है और टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

Story first published: Tuesday, January 5, 2021, 3:00 [IST]
Other articles published on Jan 5, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X