तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs AUS: चहल टीवी पर रोहित ने बताया कैसे लगाते हैं लंबे छक्के, युजवेंद्र ने बताया फील्डिंग का राज

India vs Australia 3rd ODI: Chahal Tv returns with Rohit Sharma and Kuldeep Yadav | Oneindia Hindi

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के आखिरी मैच में मेन इन ब्लू की जीत के बाद 'चहल-टीवी' ने रोहित शर्मा और कुलदीप यादल का इंटरव्यू लिया और मस्ती मजाक के साथ कई सारे सवालों के जवाब निकलवा लिये। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा ने अपने करियर का 29वां शतक लगाया तो कुलदीप यादव ने अहम मौकों पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को रनों का पहाड़ खड़ा करने से रोक दिया। भारतीय टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया।

और पढ़ें: IND vs AUS: जीत के बाद आलोचकों पर बरसे रवि शास्त्री, कहा- अब तो कमजोर नहीं थे कंगारू

पिछले मैच में अपने दांत ठीक करवाने गये युजवेंद्र चहल ने इस बार चहल टीवी को होस्ट किया और कहा कि पिछले एपिसोड में धवन ने कहा था कि मैं अपने दांत ठीक करवाने गया हूं तो अब मैं ठीक करवाके वापस आ गया हूं और अब यह पहले से कुछ अंदर भी हो गये हैं।

और पढ़ें: SA vs ENG: कगिसो रबाडा ने मनाया ऐसा जश्न ICC ने लगाया बैन, ब्रेटली बोले- मजाक है क्या

रोहित ने 4 मैचों में बना दिये हैं 450 रन

रोहित ने 4 मैचों में बना दिये हैं 450 रन

उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा ने अब तक 4 चिन्नास्वामी पर 4 मैच खेल लिये हैं और इन 4 मैचों के दौरान वह 450 से ज्यादा रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 200 रन भी इसी मैदान पर बनाये हैं।

इसको देखते हुए चहल ने रोहित शर्मा ने सवाल किया क्या उनका इस मैदान और ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ कुछ खास लगाव है जो जब आते हैं तब पीट देते हो।

चहल के सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं। यह हमेशा से एक अच्छी टीम रही है। और जब आप अच्छी टीमों के खिलाफ खेलते हो तो आपका सर्वश्रेष्ठ सामने आ ही जाता है। ऑस्ट्रेलिया हमेशा अच्छा खेलती है फिर वो चाहे अपने घर में हो या फिर बाहर किसी दौरे पर। ऐसे में हमारी भी यही कोशिश थी कि हम अच्छा खेल सकें। पहला मैच हारने के बाद हमें भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी। हमने अच्छा कमबैक किया।'

रोहित ने बताया कैस लगाते हैं बड़े लंबे छक्के

रोहित ने बताया कैस लगाते हैं बड़े लंबे छक्के

रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली और इस दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाये। चहल ने रोहित से अगला सवाल करते हुए कहा कि हमने आज भी देखा कि आप आसानी से पोजिशन में आकर बड़े-बड़े छक्के लगा रहे थे, तो इसके पीछे इतनी ताकत कहां से लाते हो?

इस सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, ' मैंने पहले भी कहा है कि छक्का मारने के लिये आपको पावर की नहीं टेक्निक की जरूरत होती है। आपको छक्का मारने के लिये बस टाइमिंग के साथ शॉट खेलने की जरूरत होती है। अगर आप अच्छा टाइम करोगे तो बॉल अपने आप छक्के के लिए जाएगी। आजकर हमारे बैट इतने अच्छे होते हैं कि सही टाइम लंबा छक्का दे जाता है।'

उन्होंने कहा, 'मैं कभी नहीं सोचता कि मुझे लंबा, ऊंचा मारना है या बाहर मारना है। मैं तो बस यही चाहता हूं कि यह रस्सी पार हो जानी चाहिये। 6 रन ही तो मिलना है, कोई ऐसा तो नहीं कि वहां मारने पर 8 रन मिलेंगे।'

बॉलिंग के लिए कुलदीप का था ये प्लान

बॉलिंग के लिए कुलदीप का था ये प्लान

युजवेंद्र चहल ने इसके बाद अपने जोड़ी दार कुलदीप यादव का रुख किया और कहा कि आज आप भी बढ़िया लय में नजर आ रहे थे। क्योंकि यह ग्राउंड काफी छोटा है तो आपने इसको लेकर क्या प्लान किया था।

कुलदीप ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ' जब आप ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेल रहे हो तो आपको खुद पर दबाव लाने से बचना होता है। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार रन लेकर गेंदबाज पर दबाव डालते हैं इसलिये मैंने यही सोचा था कि गेंद को ज्यादा पास नहीं करके थोड़ा दूर-दूर रखूंगा। बड़ी टीम और अच्छे प्लेयर हैं इसलिये प्लान बिल्कुल सिंपल था कि फ्लाइट नहीं देनी है और उसी के हिसाब से पेस कैरी करना है।'

चहल ने बताया अपनी शानदार फील्डिंग का राज

चहल टीवी के आखिर में युजवेंद्र चहल ने कहा कि आप दोनों की काफी तारीफ हो गई अब आप दोनों मेरी फील्डिंग की तारीफ करो। इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि वाकई हम लोग चहल की फील्डिंग को काफी अंडरएस्टिमेट करते हैं, लेकिन आपने पिछले 2 मैचों में शानदार काम किया है। हमारे शिखर धवन दोनों मैचों में अंदर जाकर बैठ गये थे, उनकी जगह पर आप आये और शानदार काम किया तो इसके पीछे क्या कारण है। क्या आप फील्डिंग के लिये कुछ अलग कर रहे हो।

इस पर चहल ने कहा, 'पहले मुझसे कैच छूट जाते थे, लेकिन अब नेट सेशन के दौरान मैं फील्डिंग पर थोड़ा ज्यादा वक्त देता हूं। इससे मेरे अंदर का आत्म-विश्वास बढ़ा है। खासतौर से पिछले मैच में जिस तरह से रन आउट किया उसके बाद से काफी बढ़िया महसूस कर कर रहा हूं।'

Story first published: Wednesday, January 22, 2020, 7:34 [IST]
Other articles published on Jan 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X