तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जडेजा से बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है, BCCI ने शेयर किया वीडियो

India vs Bangladesh, 1st Test : Ravindra Jadeja's quick fielding gives Taijul Islam Wicket| वनइंडिया

नई दिल्ली। बात चाहे बल्लेबाजी की हो या फिर फील्डिंग की, भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर रविंद्र जडेजा हर क्षेत्र में एक कामयाब खिलाड़ी साबित हुए हैं। कुछ साल पहले सुरेश रैना की फील्डिंग की तारीफें होती थीं, लेकिन अब के दाैर में जडेजा ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो मैदान पर अपनी फुर्ती के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसका उदाहरण अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी भारत के खिलाफ इंदाैर में जारी टेस्ट मैच के दाैरान देख लिया।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

अगर T-10 लीग में चमके ये 5 खिलाड़ी तो IPL 2020 की नीलामी में कमा सकते हैं मोटी रकमअगर T-10 लीग में चमके ये 5 खिलाड़ी तो IPL 2020 की नीलामी में कमा सकते हैं मोटी रकम

जडेजा से बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है

जडेजा से बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है

यह कहना बिल्कुल सही रहेगा कि जडेजा से बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर ही सिमट गई। लेकिन भारत को जो 9वीं सफलता प्राप्त हुई वो चर्चा में आ गई। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि 57वें ओवर की तूसरी गेंद पर जडेजा ने विरोधी बल्लेबाज को रन आउट करने का माैका गंवा दिया। इस दाैरान सब भारतीय खिलाड़ी निराश दिखे। लेकिन अगली ही गेंद पर जडेजा ने चीते सी फुर्ती दिखाकर रन आउट के रूप में भारत की झोली में विकेट डाल दी।

पहले हुई चूक

पहले हुई चूक

उमेश यादव ओवर फेंक रहे थे। सामना कर रहे थे अबू जायद। ओवर की तीसरी गेंद पर अबू ने गली की ओर शाॅट खेला और एक रन के लिए भाग निकले। तभी गली में खड़े जडेजा ने गेंद हाथ में लपकते हुए विकेटकीपर की ओर तेजी से थ्रो किया लेकिन गेंद विकेटों पर नहीं लगते हुए बाउंड्री पर 4 रन के लिए चली गई। उधर नाॅनस्ट्राइक से भागे तैजुल इस्लाम की किस्मत साथ दे गई क्योंकि वो जडेजा के थ्रो से आउट होने से बच गए। अगर थ्रो लगता तो तैजुल उसी समय वापस पवेलियन लाैटते। लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर जडेजा ने तैजुल को गलत साबित करते हुए रन आउट कर हिसाब बराबर किया।

फिर ऐसे किया हिसाब बराबर

फिर ऐसे किया हिसाब बराबर

तैजुल ने इसी ओवर की चाैथी गेंद पर गिली ओर शाॅट खेला। पहला रन तेजी से लेने के बाद वो दूसरा रन भी लेने के लिए दाैड़े। उधर गेंद का पीछा कर रहे जडेजा ने इस बार कोई गलती ना दोहराते हुए विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की ओर गेंद फेंक दी। तैजुल क्रीज पर पहुंचते इससे पहले साहा ने गिल्लियां बिखेर जडेजा की मेहनत पर कामयाबी की मुहर लगा दी। इसी के साथ भारत को 9वीं सफलता भी मिली। जडेजा ने साबित कर दिया कि उनके खेल पर शक करना बेवकूफी रहेगी। तैजुल ने शायद पिछली गेंद पर जडेजा के बेकार थ्रो को देखते हुए दूसरा रन लेने का रिस्क लिया था।

Story first published: Thursday, November 14, 2019, 18:06 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X