तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

1st Test, IND vs BAN: इंदौर में भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल, पारी और 130 रनों से हराया

IND vs BAN

नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक पारी और 130 रनों से जीत दर्ज की। भारत के लिए इस मैच में जीत के हीरो रहे मयंक अग्रवाल जिन्होंने दूसरे दिन 243 रनों की पारी खेल कर यह सुनिश्चित किया कि बांग्लादेश मैच में वापसी नहीं कर पाए और मेजबान टीम का दबदबा बना रहे। भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके जबकि आर अश्विन के खाते में 3 विकेट आये।

बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहीम ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन का खेल शुरु होने से पहले भारतीय टीम 343 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश की बल्लेबाजी की शुरुआत करने आये इमरूल कईस ज्यादा देर नहीं खेल सके और 6 रन के निजी स्कोर पर उमेश की गेंद पर बोल्ड हुए। कईस के लौटते ही शादमन इस्लाम भी इशांत की गेंद पर बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौटे। मोहम्मद शमी ने कप्तान मोमिनुल हक को 7 रन के निजी स्कोर पर lBW कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। शमी ने बांग्लादेश को दोहरा झटका देते हुए मोहम्मद मिथुन को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया। मिथुन 18 रन बनाकर वापस लौटे।

मोहम्मद शमी ने पारी का तीसरा विकेट झटका यहां पर, 15 रन बनाकर खेल रहे महमदुल्लाह को मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को 5वां झटका दिया। आर अश्विन ने छठे विकेट के लिए पनप रही 63 रनों की साझेदारी को तोड़कर भारत के लिए छठा विकेट हासिल किया।

पेसर उमेश यादव ने मुशफिकुर रहीम और मेहदी हसन की अर्धशतकीय पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने मेहदी (38) को 55वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। मेहदी ने 55 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया।दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई।

मोहम्मद शमी ने अपनी पारी का चौथा विकेट हासिल किया। तईजुल इस्लाम जो 6 रन बनाकर काफी देर से खेल रहे थे उन्हें साहा के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को 8वां झटका दिया। आर अश्विन ने बांग्लादेश की टीम के लिए 64 रन बनाकर खेल रहे मुस्तफिजुर रहीम को पुजारा के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को नौंवा झटका दिया।

आर अश्विन ने इबादत हुसैन को कैच आउट कर वापस पवेलियन भेजा और भारत के लिए लगातार तीसरी बार पारी और रनों से जीत दर्ज की।

इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मयंक अग्रवाल (243) और अजिंक्य रहाणे (86) की बेहतरीन पारियों की मदद से बांग्लादेश पर 343 रनों की मजबूत बढ़त ले ली।

भारत ने मैच के पहले दिन बांग्लादेश को 150 रनों पर समेट दिया था। जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 493 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। हालांकि सुबह होते ही भारत ने पारी घोषित करने की घोषणा कर दी है। भारत ने बांग्लादेश के ऊपर 343 रनों की बढ़त बना ली है।

India vs Bangladesh, 1st Test - Live Cricket Score: मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

03:44 PM

आर अश्विन ने इबादत हुसैन को कैच आउट कर वापस पवेलियन भेजा और भारत के लिए लगातार तीसरी बार पारी और रनों से जीत दर्ज की।

03:31 PM

आर अश्विन ने बांग्लादेश की टीम के लिए 64 रन बनाकर खेल रहे मुस्तफिजुर रहीम को पुजारा के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को नौंवा झटका दिया। भारत को जीत के लिए बस 1 विकेट की दरकार है।

03:23 PM

मोहम्मद शमी ने अपनी पारी का चौथा विकेट हासिल किया। तईजुल इस्लाम जो 6 रन बनाकर काफी देर से खेल रहे थे उन्हें साहा के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को 8वां झटका दिया।

02:46 PM

पेसर उमेश यादव ने मुशफिकुर रहीम और मेहदी हसन की अर्धशतकीय पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने मेहदी (38) को 55वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। मेहदी ने 55 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया।दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई।

02:46 PM

बांग्लादेश ने चायकाल तक 6 विकेट पर 191 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम (53*) और मेहदी हसन मिराज (38*) क्रीज पर जमे हैं। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 56 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।

02:46 PM

एक ओर जहां विकेट लगातार गिर रहे हैं तो दूसरे छोर पर मुशफिकुर रहीम का संघर्ष जारी है। उन्होंने 49वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव को सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके लिए 101 गेंदों का सामना किया और 6 चौके लगाए।

01:24 PM

आर अश्विन ने भारत की जीत में देरी कर रही छठे विकेट की साझेदारी को आखिरकार तोड़ दिया और बांग्लदेश का छठा विकेट चटकाया। लिटन दास 35 रन बनाकर अश्विन को ही कैच थमा कर वापस पवेलियन लौटे।

12:53 PM

लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के 100 रनों के पार पहुंचाया।

12:53 PM

लंच ब्रेक समाप्त हो गया और वापस आते ही मोहम्मद शमी ने पारी का तीसरा विकेट झटका यहां पर, 15 रन बनाकर खेल रहे महमदुल्लाह को मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को 5वां झटका दिया।

11:49 AM

लंच ब्रेक हो गया है, भारतीय टीम ने बांग्लादेश के 4 विकेट झटक लिये हैं, बांग्लादेश अभी भी 283 रन पीछे है।

10:57 AM

शमी ने बांग्लादेश को दोहरा झटका देते हुए मोहम्मद मिथुन को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया। मिथुन 18 रन बनाकर वापस लौटे।

10:52 AM

मोहम्मद शमी ने कप्तान मोमिनुल हक को 7 रन के निजी स्कोर पर lBW कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया।

10:14 AM

कईस के लौटते ही शादमन इस्लाम भी इशांत की गेंद पर बोल्ड होकर वापस पवेलिय लौटे।

09:57 AM

उमेश यादव ने दूसरी पारी में भारत को पहली सफलता दिलाते हुए इमरुल कईस को बोल्ड मारा। 10 के कुल स्कोर पर बांग्लादेश की टीम को पहला झटका लगा है। वह 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे।

09:36 AM

इशांत शर्मा ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरुआत की और पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिये।

09:25 AM

भारतीय टीम ने तीसरे दिन सुबह मैदान पर उतरने से पहले पारी घोषित करने की सूचना दी। इससे यह साफ हो गया कि अब बांग्लादेश के सामने 343 रनोंं की बढ़त को खत्म करने की चुनौती है। अब तीसरे दिन सीधे बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करते नजर आयेंगे

09:24 AM

बांग्लादेश की ओर से जायेद ने चार विकेट लिए हैं जबकि इबादत हुसैन और मेहेदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली है।

09:23 AM

लेकिन मैच का रोमांच यहां से शुरू हुआ क्योंकि यहां से उमेश और जडेजा ने तेजी से रन बनाए। आखिरी के 10 ओवरों में भारत ने 97 रन बनाए हैं जिसमें से 39 रन इस जोड़ी ने 19 गेंदों पर बनाए। उमेश ने 10 गेंदों का सामना किया है और तीन छक्के तथा एक चौका मारा। जडेजा ने अभी तक अपनी पारी में 76 गेंदें खेलीं हैं जिनमें से सात पर चौके और दो पर छक्के उड़ा चुके हैं।

09:23 AM

मयंक का विकेट 432 के कुल स्कोर पर गिरा और 454 के स्कोर पर रिद्धिमान साहा को 12 के निजी स्कोर पर इबादत हुसैन ने पवेलियन पहुंचा दिया।

09:23 AM

200 का आंकड़ा छून के बाद मयंक आक्रामक हो गए और तेजी से रन बनाने लगे। इसी कोशिश में वह मेहेदी हसन मिराज की गेंद पर जायेद के हाथों लपके गए। मयंक ने अपनी पारी में 330 गेंदों का सामना किया और 28 चौकों के अलावा छह छक्के लगाए।

09:23 AM

मयंक के साथ अब जडेजा थे। इन दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 123 रन जोड़े। इस बीच मयंक ने अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया और महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन से आगे निकल गए। मंयक ने छक्के के साथ दोहरा शतक पूरा किया।

09:23 AM

मयंक के साथ अब जडेजा थे। इन दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 123 रन जोड़े। इस बीच मयंक ने अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया और महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन से आगे निकल गए। मंयक ने छक्के के साथ दोहरा शतक पूरा किया।

09:22 AM

तीसरे सत्र में रहाणे शतक पूरा करने की तरफ बढ़ रहे थे। जायेद ने इस बार फिर अपनी टीम को बड़ी सफलात दिलाई और रहाणे को 309 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा उनकी शतकीय मंशा को शांत किया। रहाणे और मयंक ने चौथे विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की।

09:22 AM

मेजबान टीम को यहां एक लंबी साझेदारी की जरूरत थी जो उसे मयंक और रहाणे ने दी। दोनों ने पहले सत्र में भारत को दिन का तीसरा झटका नहीं लगने दिया और दूसरे सत्र में भी बांग्लादेशी टीम इन दोनों को आउट नहीं कर पाई। दूसरे सत्र में मयंक ने अपना शतक पूरा किया और रहाणे ने अर्धशतक।

09:22 AM

पुजारा को 105 के कुल स्कोर पर अबु जायेद ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने 72 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 54 रन बनाए। जायेद ने कप्तान विराट कोहली को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। कोहली के जाने के बाद भारत का स्कोर 119 रनों पर तीन विकेट हो गया था।

09:22 AM

दूसरे दिन इस जोड़ी ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रनों से भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो मयंक ने एक छोर संभाले रखते हुए अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक और दूसरा दोहरा शतक जमाया। उन्हें इसमें उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे का साथ मिला।

09:22 AM

भारत ने पहले दिन रोहित शर्मा (6) का विकेट खो दिया था, लेकिन मयंक और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरा झटका नहीं लगने दिया था।

Story first published: Saturday, November 16, 2019, 15:47 [IST]
Other articles published on Nov 16, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X