तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रोमांच की गारंटी है भारत-बांग्लादेश सीरीज, 3 मौके जब आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ने मुंह से छीनी जीत

नई दिल्ली। अपने पहले भारत दौरे को तैयार बांग्लादेश की टीम ने गुरुवार को आखिरकार फैन्स को राहत देते हुए हड़ताल वापस लेने का एलान कर दिया और इसके साथ ही उनके भारत आने की संभावनायें वापस जी उठी। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से सीरीज खेली जाएगी जिसमें 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाने है। वैसे तो भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा ही बांग्लादेश पर भारी रहा है और देखने पर हमेशा से एकतरफा लगने वाली इस सीरीज में मेहमान टीम बड़ा उलटफेर करने में कामयाब हो सकती है। इतिहास गवाह है कि बांग्लादेश की टीम ने पहले भी यह काम किया है, फिर चाहे वो पहली बार ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में हराना हो या फिर 2007 विश्व कप में भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाना।

फैन्स इस सीरीज से एक चीज की उम्मीद पूरी तरह से रख सकते हैं और वो है रोमांच की। आज हम भारत और बांग्लादेश के बीच उन पलों की बात करेंगे जब आखिरी गेंद पर भारत ने बांग्लादेश के मुंह से जीत छीनकर उसे खिताबी रेस से बाहर कर दिया।

भारत बनाम बांग्लादेश, एशिया कप फाइनल, 2018

भारत बनाम बांग्लादेश, एशिया कप फाइनल, 2018

जब बात बांग्लादेश के मुंह से जीत छीनने की बात हो रही हो और एशिया कप के फाइनल का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत की। जहां लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए अपने करियर का पहला शतक जड़ा वहीं दूसरे छोर पर अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और 222 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। लिटन के अलावा मेंहदी हसन मिराज ने 32 तो वहीं सौम्य सरकार ने 33 रनों की पारी खेली।

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी। बांग्लादेश की ओर से आखिरी ओवर की जिम्मेदारी महमदुल्लाह को दी गई। कुलदीप यादव ने ओवर की पहली गेंद पर 1 रन लेकर केदार जाधव को स्ट्राइक दी। केदार जाधव ने भी कुलदीप पर भरोसा जताते हुए अगली गेंद पर फिर से 1 रन दिया।

जाधव के भरोसे को सही साबित करते हुए कुलदीप ने अगली गेंद पर 2 रन लिए। अब भारत को अगली 3 गेंदों में जीत के लिए मात्र 2 रन की दरकार थी लेकिन महमदुल्लाह की अगली गेंद पर कुलदीप यादव चूक गए।

अब मैच एक बार फिर से रोमांचक स्तिथि में पहुंच गया, लेकिन अगली दो गेंदो पर 2 रन लेकर चोटिल केधार जाधव और कुलदीप यादव की जोड़ी ने बांग्लादेश के मुंह से जीत छीनने के अपने रिकॉर्ड को एक बार फिर से दोहरा दिया।

भारत बनाम बांग्लादेश, निदाहास ट्रॉफी, 2018

भारत बनाम बांग्लादेश, निदाहास ट्रॉफी, 2018

मार्च 2018 में श्रीलंका ने अपने आजादी के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन किया। इस सीरीज में श्रीलंका के साथ भारत और बांग्लादेश की टीमों ने भाग लिया था। 17 मार्च को भारत और बांग्लादेश की टीमें इस सीरीज के फाइनल में भिड़ी। वहीं अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश के हाथों मिली हार से निराश श्रीलंकाई फैन्स भी इस मैच में भारत के समर्थन करने के लिए स्टेडियम में जुटे थे।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच में आखिरी गेंद पर जाकर जीत हासिल की। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी। बांग्लादेश के लिए आखिरी ओवर की जिम्मेदारी सौम्य सरकार को दी गई। सौम्य सरकार ने ओवर की शुरुआत वाइड बॉल के साथ की लेकिन अगली ही गेद पर बल्लेबाजी कर रहे विजय शंकर गेंद से चूंक गए।

दूसरी गेंद पर विजय शंकर ने 1 रन लेकर दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक पर पहुंचा दिया, लेकिन कार्तिक ने कोई बड़ा शॉट न खेलते हुए 1 रन लिया और वापस विजय शंकर को स्ट्राइक सौंप दी।

अगली 3 गेंद में भारत को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी, चौथी गेंद पर विजय शंकर के बल्ले से लगकर गेंद विकेटकीपर के पीछे से 4 रन दे गया। लेकिन सौम्य सरकार की अगली गेंद पर विजय शंकर मेहंदी हसन को कैच थमा बैठे। लेकिन गनीमत थी कि तब तक दिनेश कार्तिक वापस स्ट्राइक पर आ चुके थे।

अब भारत को जीत के लिए 5 रन की दरकार थी। सौम्य सरकार ने दिनेश कार्तिक को शॉर्ट गेंद फेंकी और दिनेश कार्तिक ने मिड ऑन पर छक्का जड़ भारत को जीत दिलाई। एक बार फिर बांग्लादेश के मुंह से भारत ने जीत को खींच लिया।

भारत बनाम बांग्लादेश, क्वार्टर फाइनल्स, टी-20 वर्ल्ड कप 2016

भारत बनाम बांग्लादेश, क्वार्टर फाइनल्स, टी-20 वर्ल्ड कप 2016

2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश की टीमें क्वार्टर फाइनल में भिड़ी थी। बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 146 रन ही बना सकी। जिसका पीछे करते हुए बांग्लादेश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। गौरतलब है कि आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या को आखिरी ओवर की कमान दी गई। हार्दिक की पहली गेंद पर महमदुल्लाह ने 1 रन देकर स्ट्राइक मुसफिकर रहीम को सौंप दी। जिसके बाद मुसफिकर ने हार्दिक की लगातार दो गेंदो पर दो चौके जड़ दिए।

अब बांग्लादेश को जीत के लिए 3 गेंदो पर महज 2 रन की दरकार थी। बांग्लादेश की टीम अपनी जीत को लेकर लगभग आश्वस्त थी। लेकिन हार्दिक की अगली ही गेंद पर रहीम ने डीप लेग पर उड़ा कर शॉट मारा और डीप मिड विकेट पर शिखर धवन को कैच थमा बैठे।

हालांकि इस दौरान महमदुल्लाह वापस स्ट्राइक पर आ चुके थे, हार्दिक की अगली गेंद पर फिर से एक बड़ा उलटफेर हुआ। एक बार फिर महमदुल्लाह ने उठा कर मारने के चक्कर में रविंद्र जडेजा को कैच थमा दिया और भारत एक बार फिर से मैच में वापस आ गया।

अब आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, और क्रीज पर नए बल्लेबाज शुवाग्ता होम मौजूद थे। हार्दिक ने गेंद फेंकी लेकिन वो बल्ला नहीं लगा सके और गेंद तत्कालीन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानो में पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने 1 रन लेने की कोशिश में दौड़ लगा दी लेकिन फुर्त कप्तान धोनी के शानदार रन आउट के चलते इस गेंद पर मुस्तफिजुर को रन आउट कर दिया और भारत को 1 रन से जीत हासिल हो गई।

Story first published: Thursday, October 24, 2019, 16:16 [IST]
Other articles published on Oct 24, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X