तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

चहल टीवी पर रोहित शर्मा ने खोला छक्के लगाने का राज, बताया-मारना चाहते थे 6 छक्के

Rohit Sharma wanted to hit Six Sixes in an Over like Yuvraj Singh Did |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा की आतिशी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में जबरस्त वापसी की है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए महज 23 गेंदों में अपने टी20 करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया हालांकि वह अपने 100वें मैच में 5वां टी20 शतक लगाने से चूक गए। रोहित शर्मा ने इस मैच में 18 गेंद खेलकर 85 रन बनाये जिसके दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके भी लगाये। मैच के बाद रोहित शर्मा बीसीसीआई टीवी की ओर से आयोजित होने वाले युजवेंद्र चहल के शो चहल टीवी में पहुंचे और मैच के दौरान इतने छक्के जड़ने का राज बताया।

और पढ़ें: IND vs BAN: आखिर क्यों मिले खलील अहमद-वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह, जानें क्या कहता है प्रदर्शन

चहल टीवी पर स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा से कई शरारती सवाल पूछे जिसका रोहित शर्मा ने बखूबी जवाब दिया।

अपने 100वें मैच में कैसी रही हिटमैन की पारी, खुद रोहित ने बताया

अपने 100वें मैच में कैसी रही हिटमैन की पारी, खुद रोहित ने बताया

युजवेंद्र चहल ने शो की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा को उनके 100वें टी20 मैच की बधाई देते हुए पूछा कि उनकी यह पारी कैसी रही अपने शब्दों में बतायें।

रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा,' टीम के लिहाज से यह पारी बेहद जरूरी थी। पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों हारने के बाद इस मैच में हम पर थोड़ा दबाव था और मैं चाहता था कि कोई एक बल्लेबाज वहां पर देर तक खेले और मैच को जिताकर वापस आये। हालांकि अपनी पारी में आउट होने का लेकर थोड़ा सा दुखी हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि वो आउट होने का सही समय नहीं था। लेकिन अंत में

अपनी और टीम की परफॉर्मेंस से काफी खुश हूं।'

उन्होंने कहा,' हमें पता था कि इस मैच में जीत हमारे लिये कितनी जरूरी थी, हालांकि हमने मैच में काफी कुछ किया जो हमें करना चाहिये था और काफी कुछ था जो हम कर सकते थे। इस मैच से हमने काफी कुछ सीखा।'

6 गेंदों में 6 छक्के लगाना चाहते थे रोहित शर्मा

6 गेंदों में 6 छक्के लगाना चाहते थे रोहित शर्मा

इसके बाद युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा से पूछा कि मोसद्दिक हुसैन की 3 गेंदों में लगातार 3 छ्क्के मारने के बाद आपके दिमाग में क्या आया था।

रोहित ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि,' मुझे पता था कि गेंदबाजी करने ऑफ स्पिनर आया है और गेंद गीली होने की वजह से ज्यादा घूमेगी नहीं। इसलिये मैं जगह पर खड़े होकर शॉट लगाने की कोशिश कर रहा था। मैनें इसिलिये ज्यादा चहल कदमी नहीं की। जब मैंने लगातार तीन छक्के लगा दिए तो सोचा कि मैं 6 गेंद पर 6 छक्के मारने के लिये जाउंगा। हालांकि चौथी गेंद जब मिस हो गई तो फिर मैनें एक रन ले लिया।'

रोहित शर्मा ने बताया छक्के लगाने का राज, कोई भी जड़ सकता है सिक्स

रोहित शर्मा ने बताया छक्के लगाने का राज, कोई भी जड़ सकता है सिक्स

इसके बाद चहल ने कहा कि आज भले ही मौसम में थोड़ी आर्द्रता थी लेकिन आप हमेशा बड़े छक्के लगाते हुए नजर आते हैं इतनी ताकत आती कहां से है, इसका क्या राज है?

इसके जवाब में हिटमैन रोहित शर्मा ने कहा, 'आपको बड़े छक्के मारने के लिए बड़े मशल्स या बड़े शरीर की जरूरत नहीं है। कोई भी छक्के मार सकता है।'

इस पर चहल ने कहा क्या मैं भी मार सकता हूं तो रोहित ने कहा हां आप भी मार सकते हो लेकिन आप के पास तो डोले हैं।

रोहित शर्मा ने कहा,'छक्के मारने के लिए केवल पावर ही नहीं टाइमिंग की भी बहुत जरूरत पड़ती है। गेंद का बल्ले के बीच में लगना जरूरी होता है। जब आप शॉट खेल रहे हों उस दौरान आपका सिर स्थिर होना चाहिए। आपकी स्टैंडिंग पोजिशन काफी मायने रखती है। छक्के मारने के लिए बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है।'

तीसरे अंपायर की गलती पर जानें क्या बोले रोहित शर्मा

तीसरे अंपायर की गलती पर जानें क्या बोले रोहित शर्मा

चहल ने मैच के दौरान थर्ड अंपायर से हुई गलती को लेकर सवाल किया कि जब बिग स्क्रीन पर नॉट आउट आया तो दिमाग में क्या आया?

रोहित ने सवाल का जवाब देते हुए कहा,' मैं उस दौरान थोड़ा सा हैरान रहा, क्योंकि दूसरी स्टंपिंग के दौरान हम सब ने देखा था कि इस बार ऋषभ पंत का हाथ स्टंप के पीछे था। और स्क्रीन पर नॉट आउट देखकर हम सब हैरान हो गए।'

युजवेंद्र चहल ने शो का अंत नागपुर मैच में रोहित शर्मा के शतक की उम्मीद के साथ किया, जिस पर एक कप्तान की तरह रोहित ने चहल से पूछा मेरा शतक तो ठीक है तुम्हारा 5 विकेट कब आएगा जिस पर चहल ने कहा जल्द आएगा। आपको बता दें कि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इसमें जीत दर्ज कर सीरीज जीतना चाहेंगी।

Story first published: Friday, November 8, 2019, 15:35 [IST]
Other articles published on Nov 8, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X