तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs BAN: कौन हैं यह 4 नये चेहरे जो टीम इंडिया में हुए शामिल, जानें क्यों मिली तरजीह

नई दिल्ली। बांग्लादेश के साथ होने वाली आगामी टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। चयनकर्ताओं ने टी-20 सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी है जबकि संजू सैमसन को चार साल बाद टीम में शामिल किया गया है। भारत को बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच तीन नवंबर को दिल्ली में, दूसरा सात नवंबर को राजकोट में और तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेलना है।

और पढ़ें: रोमांच की गारंटी है भारत-बांग्लादेश सीरीज, 3 मौके जब आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ने मुंह से छीनी जीत

दोनों टीमें इसके बाद 14 से 18 नवंबर तक इंदौर में पहला टेस्ट मैच और 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। आइये एक नजर डालते हैं बांग्लादेश के खिलाफ शामिल किये गए नये चेहरों पर जिन्हें सीनियर खिलाड़ियों से ज्यादा तरजीह मिली है।

शिवम दुबे को पहली बार मिला मौका

शिवम दुबे को पहली बार मिला मौका

टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शिवम दुबे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। शिवम दुबे को भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की जगह शामिल किया गया है। मुंबई के शिवम दुबे ने छोटे प्रारूप में ऑलराउंडर के दूसरे विकल्प में विजय शंकर को पछाड़ दिया है। शिवम ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 16 मैच खेलकर 48.19 की औसत से 1012 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक भी पूरे किये। इस दौरान शिवम के नाम 40 विकेट भी दर्ज हैं।

वहीं लिस्ट ए करियर की बात करें तो शिवम ने 35 मैच खेलकर 43.85 की औसत से 614 रन बनाये हैं जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनके नाम 34 विकेट भी हैं। भले ही इस बात से हर कोई सहमत है कि शिवम की गेंदबाजी अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नहीं है जो हार्दिक की बराबरी कर सके लेकिन यह बाएं हाथ का खिलाड़ी उनकी तरह मध्यक्रम में पारी को संभालते हुए बड़े छक्के जड़ सकता है।

4 साल बाद संजू सैमसन की टीम में वापसी, जानें क्यों मिला मौका

4 साल बाद संजू सैमसन की टीम में वापसी, जानें क्यों मिला मौका

भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में संजू सैमसन ने गोवा के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। संजू ने अपना एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच 19 जुलाई, 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 19 रन बनाए थे। हालांकि संजू सैमसन को विराट कोहली की अनुपस्थिति में बतौर बल्लेबाज शामिल किया गया है फिर भी इसे आगामी टी20 विश्व कप से पहले उनके लिये बड़ा मौका कहा जा सकता है। अगर संजू सैमसन अपने बल्ले से वो काम कर पाने में कामयाब रहते हैं जो पंत नहीं कर पा रहे हैं तो जाहिर है चयनकर्ता विश्व कप के लिए पंत की जगह सैमसन को तरजीह देंगे।

आईपीएल के इतिहास में संजू सैमसन 2 बार शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। इतना ही नहीं वह तेजी से रन बनाने के मामले में माहिर खिलाड़ियों में शुमार है। विजय हजारे में सैमसन की ओर से बनाया गया दोहरा शतक घरेलू क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज ठोंका गया दोहरा शतक है।

वाशिंगटन सुंदर और राहुल चहर को फिर मिला मौका

वाशिंगटन सुंदर और राहुल चहर को फिर मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ मशहूर स्पिन जोड़ी कुलचा में से सिर्फ युजवेंद्र चहल का नाम ही शामिल किया गया है। कुलदीप कंधे की चोट के चलते बाहर ही हैं। वहीं वेस्टइंडीज दौरे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में फिरकी का जाल बुनने वाले वाशिंगटन सुंदर और राहुल चहर को एक बार फिर मौका दिया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने भले ही कोई करिश्माई प्रदर्शन न किया हो लेकिन विपक्षी टीम को रन देने के मामले में कंजूसी दिखाते हुए समय-समय पर विकेट चटकाने का काम लगातार किया है।

बांग्लादेश के खिलाफ घोषित की गई भारती की टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।

Story first published: Thursday, October 24, 2019, 18:40 [IST]
Other articles published on Oct 24, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X