तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: पुणे में क्रुणाल पांड्या का हुआ ड्रीम डेब्यू, अर्धशतक जड़ रचा इतिहास

Krunal Pandya hit fastest fifty on ODI debut in just 26 balls | वनइंडिया हिंदी

India vs England 1st ODI krunal Pandya slams 25 ball half century hits fastest half century for debutant in ODIS: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है जहां पर भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 317 रन बनाने का काम किया। भारतीय टीम के लिये आज सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले रोहित शर्मा (28) और शिखर धवन (98) ने शानदार शुरुआत की, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली (56) ने अपने अर्धशतक से पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। हालांकि बीच के ओवर्स में इंग्लिश गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई और जल्दी-जल्दी 3 विकेट हासिल किये।

हालांकि भारतीय टीम के लिये केएल राहुल (62) और क्रुणाल पांड्या (58) ने आखिरी 10 ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिये 112 रन जोड़ने का काम किया और टीम का स्कोर 317 तक पहुंचाया। वहीं भारत के लिये आज अपना पहला वनडे मैच खेलने वाले क्रुणाल पांड्या ने शानदार पारी खेलते हुए ड्रीम डेब्यू किया।

और पढ़ें: IND vs ENG: 618 दिन बाद वनडे मैच खेलने उतरे बेन स्टोक्स, 3 विकेट ले भारत को बैकफुट पर धकेला

क्रुणाल पांड्या ने अपने डेब्यू मैच में महज 25 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया और वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। क्रुणाल पांड्या ने 31 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली और वनडे क्रिकेट के 31 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया।

वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के जॉन मॉरिस का नाम था जिन्होंने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर डेब्यू करते हुए 37 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का काम किया है। इसके साथ ही क्रुणाल पांड्या ने वनडे क्रिकेट में 7वें नंबर पर डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है।

और पढ़ें: IND vs ENG: पुणे मे कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा जैक कैलिस का बड़ा रिकॉर्ड

भारत के लिये यह कमाल करने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसमें सबा करीम का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने 1997 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली थी। वहीं रविंद्र जडेजा ने 2009 में डेब्यू करते हुए श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में नाबाद 60 रनों की पारी खेली थी। वहीं अब इस लिस्ट में क्रुणाल पांड्या ने अपनी नाबाद 58 रनों की पारी के चलते नाम शुमार कर लिया है।

Story first published: Tuesday, March 23, 2021, 18:00 [IST]
Other articles published on Mar 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X