तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पहले दिन का खेल खत्म। इंग्लैंड ने पहले दिन नौ विकेट पर 285 रन बनाए

india vs england 1st test match live score birmingham

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज एजबेस्टन मैदान पर खेला गया । इस दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 285न रन बनाए। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद सतर्क तरीके से हुई लेकिन बाद के ओवरों में वो अपनी पारी को संभालने में कामयाब नहीं रहे। वहीं कप्तान रूट एक बाक फिर अच्छी लय में दिख रहे थे उन्होंने 80 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं कोहली सेना की गेंदबाजी ने आज कमाल किया और पहले दिन ही इंग्लैंड के 9 विकेट चटका दिए।

10:50 PM

लड़खड़ाई इंग्लैंड की पारी, ब्रॉड 1 रन बनाकर हुए आउट

10:46 PM

278 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा आठवां झटका, आदिल राशिद 13 रन बनाकर आउट

10:43 PM

278 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा आठवां झटका, आदिल राशिद 13 रन बनाकर आउट

10:17 PM

इंग्लैंड को लगा सातवां झटका, स्टोक्स 14 रन बनाकर आउट

09:51 PM

इंग्लैंड (पहली पारी) : 70 ओवर में छह विकेट पर 237 रन (बेन स्टोक्स 15, सैम कुरेन 01)

09:34 PM

222 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा छठां झटका, बटलर खाता खोले बिना हुए आउट

09:22 PM

अश्विन की गेंद पर बेयरस्टॉ ने शॉट खेला, सिंगल पूरा करने का बाद वह दूसरा रन लेने के लिए दौड़े लेकिन क्रीज तक पहुंचने से पहले ही कोहली के थ्रो से रन आउट हो गए.

09:05 PM

जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा शानदार अर्धशतक, इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार

08:43 PM

टी के बाद शुरुआत शमी ने की, और ओवर की पहली ही गेंद पर बेयरस्टॉ ने तौका जड़ दिया. हालांकि इसके बाद पूरे ओवर में केवल आखिरी गेंद पर एक ही रन आ पाया।

08:10 PM

इंग्लैंड ने 150 रन का आंकड़ी पार कर लिया है. जॉनी बेयरस्टो आक्रामक बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश कर रहे हैं.

07:26 PM

कप्तान रूट ने जड़ा शानदार अर्धशतक, इंग्लैंड का स्कोर 125 रन 3 विकेट पर

07:25 PM

जॉनी बेयरस्टो आए हैं जो रूट का साथ देने के लिए जो अर्धशतक के करीब हैं

06:50 PM

36 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 100 रन दो विकेट के नुकसान पर

06:48 PM

98 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, जेनिंग्स 42 रन बनाकर आउट

06:16 PM

लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू होने वाला है. भारतीय खिलाडियों ने अपनी पोजीशन ले ली है. कीटोन जेनिंग्स (38) और जो रूट (31) एक विकेट पर 83 रन से आगे पारी बढ़ाएंगे

05:34 PM

28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 83 रन एक विकेट के नुकसान पर

05:30 PM

इंग्लैंड (पहली पारी) : 25 ओवर में एक विकेट पर 76 रन (जेनिंग्स 31, जो रूट 31)

05:13 PM

जो रूट और कीटोन जेनिंग्स अभी तक 40 रन से ऊपर की साझेदारी कर चुके हैं

04:45 PM

15 ओवर में एक विकेट पर 46 रन (जेनिंग्स 21, जो रूट 11). पिछले पांच ओवरों में इंग्लैंड ने केवल नौ रन जोड़े

04:17 PM

10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 37 रन एक विकेट के नुकसान पर

04:11 PM

भारत ने सात ओवर के बाद ही आर अश्विन को लाए और उन्होंने पहली सफलता दिला दी। दूसरे ओवर में अश्विन ने एलिस्टेयर कुक को चलता कर दिया

03:32 PM

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों एलिस्टेयर कुक और जेनिंग्स की जोड़ी मैदान पर आ गई है। भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत उमेश यादव कर रहे हैं।

03:23 PM

चेतेश्वर पुजारा को प्लेइंग इलेवन में जगह ना देकर केएल राहुल को उन पर तरजीह दी गई है

03:09 PM

भारत की प्लेइंग इलेवनः मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा।

03:08 PM

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले ही अपनी इलेवन घोषित कर दी थी। इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने लेग स्पिनर आदिल रशीद को एकमात्र स्पिनर के रूप में अंतिम एकादश में शामिल किया। रशीद को अनुभवी ऑफ स्पिनर मोइन अली की जगह रखा गया है। जबकि मोइन को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली।

03:07 PM

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : एलिस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, आदिल रशीद, सैम कुरेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

03:03 PM

इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

Story first published: Wednesday, August 1, 2018, 23:20 [IST]
Other articles published on Aug 1, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X