तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

1st Test: नॉटिंघम में रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बने

IND vs ENG
Photo Credit: BCCI/Twitter
Ravindra Jadeja complete the double of 200 wickets and 2000 runs in tests | Oneindia Sports

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर इंग्लैंड की टीम की पहली पारी का जवाब देने के लिये विराट सेना मैदान पर बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने वो ज्यादा रन बनाने में नाकाम रहे और पूरी टीम महज 183 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं पर भारतीय टीम ने शानदार तरीके से आगाज करते हुए पहले विकेट के लिये 97 रनों की साझेदारी की, हालांकि जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 2 विकेट और ऑली रॉबिन्सन की गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम ने वापसी करते हुए अगले 48 रनों में 5 विकेट हासिल कर लिये।

और पढ़ें: ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार के बाद दीपक पुनिया के कोच ने रेफरी को कमरे में घुसकर पीटा, अब ओलंपिक से किये गये बाहर

तीसरे दिन के लंच सेशन तक भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 191 रन रन बना लिये हैं और केएल राहुल (77) और रविंद्र जडेजा (27) की जोड़ी मैदान पर खेल रही है। इस बीच भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने नॉटिंघम के मैदान पर इतिहास रच दिया है और दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है।

और पढ़ें: Tokyo 2020: कुश्ती के पहले ही राउंड में हारी सीमा बिसला, फिर भी ब्रॉन्ज मेडल मैच में बना सकती हैं जगह

चौका लगाकर पूरे किये टेस्ट क्रिकेट के 2 हजार रन

चौका लगाकर पूरे किये टेस्ट क्रिकेट के 2 हजार रन

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने नॉटिंघम में अपनी पारी का आगाज चौके के साथ किया। हालांकि जब वो 14 रन के स्कोर पर थे तो उनके टेस्ट क्रिकेट में 1999 रन पूरे हो गये थे। इसी समय जडेजा ने सैम करन की गेंद पर सामने की तरफ चौका लगाया और टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिये। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गये हैं। रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 221 विकेट हासिल कर चुके हैं।

ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बने जडेजा

ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बने जडेजा

रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन और 200 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें पायदान पर काबिज हो गये हैं। जडेजा ने यह मुकाम हासिल करने के लिये 53 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अब तक 2012* रन और 221 विकेट हासिल किये हैं। वहीं पर इस फेहरिस्त में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम 42 टेस्ट मैचों के साथ सबसे टॉप पर काबिज हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम कपिल देव का है जिन्होंने 50 टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था, वहीं पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान भी 50 टेस्ट मैच के साथ तीसरे पायदान पर काबिज हैं। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 51 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।

ऐसा करने वाले 7वें खिलाड़ी बने जडेजा

ऐसा करने वाले 7वें खिलाड़ी बने जडेजा

वहीं पर क्रिकेट इतिहास में 2000 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले बायें हाथ के खिलाड़ियों की लिस्ट में भी जडेजा का नाम शामिल हो गया है और वो इस लिस्ट में शुमार होने वाले 7वें खिलाड़ी बन गये हैं। इस लिस्ट में गैरी सोबर्स का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने 8032 रन और 235 विकेट हासिल किये थे। वहीं पर वसीम अकरम (2898 रन 414 विकेट), चामिंडा वास (3089 रन 355 विकेट), डैनियल विटोरी (4531 रन 362 विकेट), मिचेल जॉन्सन (2065 रन 313 विकेट), शाकिब अल हसन (3933 रन 215 विकेट) और रविंद्र जडेजा (2012* रन 221 विकेट) का नाम शामिल है।

Story first published: Friday, August 6, 2021, 19:07 [IST]
Other articles published on Aug 6, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X