तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इंग्लैंड के गेंदबाजों के बाद अब बल्लेबाजों के आगे 'बेबस' नजर आई विराट सेना

india vs england 2nd test match 3rd day live score lords

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले का तीसरा दिन इंग्लैंड के लिए बेहद शानदार रहा और भारत के लिए खासा निराशाजनक रहा है। इस दिन बारिश ने मैच में कोई व्यवधान तो नहीं डाला लेकिन भारतीय गेंदबोजों के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जरूर कहर बरपाया। इंग्लैंड की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही हो लेकिन बेयरस्टो और अपना पहला टेस्ट शतक लगाने वाले वोक्स के लिए ये मैच यादागार रहा जिसके चलते भारत के 107 रनों के बाद इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 250 रन की बढ़त भी भारत पर हासिल कर ली थी, जबकि उसके 4 विकेट अब भी सुरक्षित हैं और वोक्स अब भी मैदान में डंटे हैं। ऐसे में ये मुकाबला अब भारत के लिए जीतना लगभग असंभव सा हो गया है, लेकिन अब देखना होगा कि खेल के चौथे दिन दोनों टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।

11:05 PM

खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन के खेल को यहीं पर रोकने का फैसला किया गया है. तीसरे दिन का खेल शानदार रहा. लंच तक 89 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल 6 विकेट पर 350 रन के साथ खत्म किया.

10:37 PM

खराब रोशनी के कारण खेल रुका

10:37 PM

इंग्लैंड की टीम ने भारत पर बनाई 250 रनों की बढ़त, 4 विकेट अब भी सुरक्षित

10:10 PM

बेयरस्टो 93 रन पर खेल रहे थे तो पांड्या की गेंद पर बेयरस्टो कार्तिक को कैच थमा बैठे. इसके साथ ही बेयरस्टो अपने शतक से भी चूक गए

10:08 PM

शतक से चूके बेयरस्टो, 320 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा छठां झटका

10:05 PM

188 रन की शानदार साझेदारी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हो चुकी है।

09:52 PM

क्रिस वोक्स का शानदार शतक, इंग्लैंड का स्कोर 304/5, 71 ओवर की समाप्ति के बाद।

09:51 PM

वोक्स ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला शतक, इंग्लैंड ने बनाई 197 रन की बढ़त

09:42 PM

क्रिस वोक्स अपने टेस्ट करियर के पहले शतक की ओर बढ़ रहे हैं

09:19 PM

वोक्स और बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद हैं। 63 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर258/5 है। इंग्लैंड की भारत पर बढ़त अब 151 रनों की हो गई है।

08:58 PM

टी ब्रेक तक 55 ओवर के खेल में इंग्‍लैंड ने पांच विकेट नुकसान पर 230 रन बना लिए हैं और 123 रन की बढ़त हासिल कर ली है

08:30 PM

टी ब्रेक तक 55 ओवर के खेल में इंग्‍लैंड ने पांच विकेट नुकसान पर 230 रन बना लिए हैं और 123 रन की बढ़त हासिल कर ली है

08:22 PM

वोक्स ने भी जड़ा शानदार अर्धशतक, इंग्लैंड ने भारत पर बनाई 118 रनों की लीड

08:05 PM

बेहद मजबूत स्थिति में इंग्लैंड की टीम, भारत पर बनाई 100 रन की लीड

07:49 PM

बेयरस्टो ने जड़ा शानदार अर्धशतक, इंग्लैंड ने भारत पर बनाई 80 रन की लीड

07:16 PM

इंग्लैंड ने भारत पर बनाई 50 रन की लीड, 5 विकेट अब भी सुरक्षित

07:02 PM

32वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्‍मद शमी ने भारत को 5वीं सफलता दिलाई. श्‍मी ने बटलर ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया

06:44 PM

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन में, बटलर 24 रन बनाकर आउट

06:23 PM

इंग्लैंड ने बराबर किया भारत के 107 रनों का लक्ष्य, अब भारत पर बनेगी लीड

06:16 PM

मजबूत स्थिति में इंग्लैंड, 100 रन 4 विकेट के नुकसान पर

06:10 PM

लंच ब्रेक के बाद जोस बटलर और जॉनी बेयरस्‍टो क्रीज पर आ गए हैं.

06:08 PM

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड भारत के बनाए स्कोर से 18 रन पीछे है।

05:32 PM

शमी के ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने रूट को एलबीडब्‍ल्‍यू करने भारत को चौथी सफलता दिलाई.

05:15 PM

इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, डेब्यू मैच खेल रहे पोप 28 रन बनाकर आउट

05:05 PM

20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 70 रन 2 विकेट के नुकसान पर

04:46 PM

हार्दिक पांड्या की गेंद पर ओली पोप ने सिंगल लेकर इंग्‍लैंड के 50 रन पूरे किए

04:30 PM

अपना डेब्‍यू मैच खेल रहे ओली पोप आए हैं क्रीज पर और दूसरी ही गेंद पर उन्‍होंने बाउंड्री लगाई

04:22 PM

10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 36 रन दो विकेट के नुकसान पर

04:12 PM

ईशांत शर्मा ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, कुक 21 रन बनाकर आउट

04:06 PM

28 के स्कोर पर भारत को मिली पहली सफलता, शमी ने जेनिंग्स को किया आउट

03:56 PM

5 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्‍लैंड ने बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं.

03:36 PM

कुक और जेनिंग्स ने की इंग्लैंड के पारी की शुरुआत, भारत ने पहली पारी में बनाए हैं 107 रन

03:31 PM

मेजबान इंग्‍लैंड के ओपनर्स एलेस्‍टर कुक और कीटन जेनिंग्‍स तीसरे दिन के खेल की शुरुआत करने के साथ ही इंग्लिश पारी का आगाज भी कर रहे हैं. भारतीय अटैक की शुरुआत करेंगे ईशांत शर्मा.

03:08 PM

जानकरी के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 5:30 से 7:30 बजे तक हल्की बारिश होने की आशंका है लेकिन उसके बाद मौसम साफ ही रहेगा

Story first published: Saturday, August 11, 2018, 23:14 [IST]
Other articles published on Aug 11, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X