तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: रोहित शर्मा के शॉट सेलेक्शन से खुश नहीं हैं बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, जानें क्या कहा

IND vs ENG
Photo Credit: PTI

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर भारतीय टीम 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद आत्म-विश्वास से साराबोर होकर उतरी। हालांकि पहले दिन के पहले सत्र के बाद ही भारतीय टीम का आत्म-विश्वास कहीं गुम नजर आया और दो दिन का खेल समाप्त हो जाने के बाद भारतीय टीम के लिये इस मैच में वापसी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पूरी टीम महज 78 रन पर सिमट गई।

और पढ़ें: 'दूसरों को सलाह देने से पहले खुद करना सीखो', हेडिंग्ले टेस्ट में कोहली की हरकत देख गुस्साये मोनिंदर सिंह

भारतीय टीम ने महज 21 रन पर अपने टॉप 3 बल्लेबाजों का विकेट खो दिया था और लंच से पहले उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी वापस पवेलियन लौट गये, हालांकि दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा काफी संभल कर खेलते नजर आये। लंच के बाद ऋषभ पंत भी आउट हो गये लेकिन रोहित अभी भी सावधानी से खेलते नजर आये। हालांकि लंच के बाद क्रेग ओवरटर्न की गेंद पर पुल शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

और पढ़ें: IND vs ENG: हेडिंग्ले में तय हो गई है विराट सेना की हार, इंग्लैंड ने भारत पर बनाई 345 की बढ़त

रोहित को अपने शॉट पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत

रोहित को अपने शॉट पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत

उल्लेखनीय है कि सीरीज में तीसरी बार है जब रोहित शर्मा अपने पसंदीदा शॉट को खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे हैं, जिसके बाद उनके शॉट सेलेक्शन को लेकर काफी आलोचना हो रही है। रोहित शर्मा इस दौरान 105 गेंदें खेल चुके थे और 19 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की आस लग रहे थे, हालांकि वो जिस तरह से शॉट खेलकर आउट हुए उसने फैन्स की उम्मीदों को काफी झटका दिया।

अब रोहित शर्मा के शॉट सेलेक्शन को लेकर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी अपनी राय रखी है और कहा कि टीम रोहित को उनका नैचुरल गेम खेलने से कभी भी नहीं रोकेगी, हालांकि भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज को अपना शॉट खेलने से पहले और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

अगर रोहित चाहें तो हम बात करने को तैयार

अगर रोहित चाहें तो हम बात करने को तैयार

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा तीसरी बार इस तरह का शॉट लगाते हुए आउट हुए हैं। पहले मैच में ऑली रॉबिन्सन ने रोहित शर्मा को पुल शॉट पर आउट किया था तो वहीं पर मार्क वुड ने लॉर्ड्स में बाकायदा प्लान सेट अप कर इसी गेंद पर उनका विकेट हासिल किया और नॉटिंघम में ओवरटर्न ने रोहित शर्मा को एक बार फिर से उनके पसंदीदा शॉट पर वापस पवेलियन भेजा।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राठौर ने कहा,' हमें यह काफी सुनने को मिल रहा है कि वो यह शॉट खेलते हुए न जाने क्या सोच रहे थे। जहां तक रोहित की बात है तो उन्होंने यह पहले ही साफ कर दिया है कि वह पुल शॉट के जरिये काफी रन बटोरते हैं तो ऐसे में हम उन्हें यह शॉट खेलने से नहीं रोकेंगे बल्कि उनका समर्थन करेंगे। हालांकि मुझे लगता है कि उन्हें अपने शॉट को लेकर थोड़ा और सेलेक्टिव होने की जरूरत है। अगर वो यह बात करने को तैयार हैं तो हम उनसे इसको लेकर बात कर सकते हैं।'

कोहली के लिये नहीं लौट रहे 2014 के भूत

कोहली के लिये नहीं लौट रहे 2014 के भूत

राठौर ने इस दौरान कोहली की फॉर्म को लेकर भी बात की और कहा कि उनको लेकर चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उनकी तकनीक में कोई दिक्कत है, हालांकि ध्यान लगाने को लेकर काम किया जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि पुराने दौरे को कोई भी बुरा सपना वापस आ रहा है। हर किसी का खराब दौर आता है लेकिन हमारी टीम उसको लेकर परेशान नहीं है।

उन्होंने कहा,' हमारा काम है कि हम प्रक्रिया पर ध्यान दें, मैं बिल्कुल चिंतित होता अगर यह खिलाड़ी कड़ी मेहनत और प्लानिंग नहीं कर रहे होते, हालांकि वो काफी मेहनत करते हैं और उनके पास अपना गेम प्लान भी होता है। जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि क्रिकेट में हमेशा ऐसे दौर आते हैं, खासतौर से उन खिलाड़ियों के लिये जो लंबे समय से खेल रहे हैं। इन प्लेयर्स के लिये ऐसा समय जरूर आयेगा जिसमें वो रन नहीं बनायेंगे लेकिन वो अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं और यही बात मायने रखती है।'

{document1}0

Story first published: Friday, August 27, 2021, 16:16 [IST]
Other articles published on Aug 27, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X