तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

292 रनों की बढ़त के साथ समाप्त हुआ दूसरे दिन का खेल, इंग्लैंड को 'विराट' लक्ष्य की देने ओर भारत

india vs england 3rd test match 2nd day live score nottingham

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के लिए काफी शानदार रहा। भारत ने पहली पारी में 329 रन पर खेल खत्म किया और इंग्लैंड के बल्लेबाज मैदान में अपनी पहली पारी के लिए पहुंचे। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी की एक अलग ही धार देखने को मिली, शुरुआत बढ़िया होने के बाद भी इंग्लैंड के बल्लेबाज पांड्या की गेंद की धार के सामने बेबस नजर आए और पांड्या ने अपने करियर में पहली बार 5 विकेट झटककर इंग्लैंड को 161 रन पर रोक दिया। इसके चलते भारत ने पहली इनिंग में ही 168 रन की बढ़त बना ली। वही दूसरी इनिंग में भारत ने फिर से सलामी बल्लेबाजों की बदौलत एक ठोस शुरुआत की और केएल राहुल 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 124 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए थे, जबकि दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन में है वहीं विराट कोहली और पुजारा बल्लेबाज कर रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि आखिर भारत कितना बड़ा लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रख पाता है।


11:36 PM

292 रनों की बढ़त के साथ समाप्त हुआ दूसरे दिन का खेल, इंग्लैंड को 'विराट' लक्ष्य की देने ओर भारत

11:08 PM

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 117 रन दो विकेट के नुकसान पर

10:45 PM

भारत ने एक विकेट के नुकसान पर छुआ 100 रन का आंकड़ा, इंग्लैंड पर बनाई 268 रनों की बढ़त

10:08 PM

60 के स्कोर पर लगा भारत को पहला झटका, केएल राहुल 36 रन बनाकर आउट

09:55 PM

भारत के 50 रन पूरे, इंग्लैंड पर बनाई 218 रनों की बढ़त

09:39 PM

दूसरी पारी में भी भारत की संभली हुई शुरुआत, 5 ओवर के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन

09:31 PM

केएल राहुल और शिखर धवन ने किया दूसरी पारी का आगाज

08:56 PM

पांड्या के पंच से 161 पर ढेर हुई इंग्लैंड की बल्लेबाजी, भारत के पास 168 रन की बढ़त

08:39 PM

बेबस इंग्लैंड के बल्लेबाज, 148 पर गंवाया नौवां विकेट

07:35 PM

86 के स्कोर पर इंग्लैंड को चौथा झटका, कप्तान रूट 16 रन बनाकर पवेलियन में

07:05 PM

75 के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका, पोप 10 रन बनाकर ईशांत शर्मा का बने शिकार

06:29 PM

इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, जेनिंग्स 20 रन बनाकर आउट

06:26 PM

54 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा पहला झटका, कुक 29 रन बनाकर आउट

05:35 PM

इंग्लैंड ने की सधी हुई शुरुआत, लंच ब्रेक तक बिना विकेट गंवाए बनाए 46 रन

05:02 PM

एलेस्टर कुक और कीटोन जेनिंग्स ने इंग्लैंड की पहली पारी का किया आगाज

04:43 PM

329 के स्कोर पर सिमटी भारत की पहली पारी, अब गेंदबाजों को दिखाना होगा जलवा

04:41 PM

329 पर भारत को नौवां झटका, शमी 3 रन बनाकर आउट

04:35 PM

326 के स्कोर पर भारत को आठवां झटका, अश्विन 14 रन बनाकर आउट

04:24 PM

323 के स्कोर पर भारत को लगा बड़ा झटका, पंत 24 रन बनाकर आउट

04:03 PM

दूसरे दिन का खेल शुरू, पंत-अश्विन से भारत को उम्मीदें

03:34 PM

नॉटिंघम में दो घंटे से बौछार पड़ रही थीं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि खेल में देर होगी लेकिन केवल 15 मिनट की. स्थानीय समय के अनुसार खेल 11.15 बजे से शुरू होगा. भारत में 3.45 बजे होंगे

03:06 PM

नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश होने के आसार है. खेल का पहला दिन तो ठीक ठाक निपट गया, लेकिन दूसरे दिन बारिश के आसार है. सुबह थोड़ी बौछार पड़ी हैं

03:05 PM

ऋषभ पंत से भारत को खासा उम्मीद होगी की वो भारत को 400 तक का आंकड़ा दें

Story first published: Sunday, August 19, 2018, 23:37 [IST]
Other articles published on Aug 19, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X