तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: 16 महीने बाद हार्दिक पांड्या को मिली पहली T20 विकेट, जेसन रॉय को वापस भेजा पवेलियन

IND vs ENG
Photo Credit: BCCI/Twitter

India vs England 4th T20I Hardik Pandya took First International Wicket after 16 months since October 2019: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के मोटेरा मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सीरीज में पहली बार अच्छी शुरुआत की है। भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर की पारियों के दम पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया है, जिसमें इंग्लैंड को जीत के लिये 186 रनों की दरकार है। भारतीय टीम ने गेंदबाजी में भी आज अच्छी शुरुआत करते हुए पहला ओवर मेडेन फेंका और 15 रन के स्कोर पर पहला विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड की टीम ने यहां पर पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाने का काम किया और दूसरे विकेट के लिये जेसन रॉय और डेविड मलान ने 45 रनों की साझेदारी की। अपना दूसरा ही मैच खेल रहे राहुल चाहर ने डेविड मलान को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को बतौर 5वें गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हीं से दूसरे ओवर की शुरुआत की।

और पढ़ें: IND vs ENG: मोटेरा में भारत के लिये काल बना सॉफ्ट सिग्नल, सूर्यकुमार-सुंदर के विकेट पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी

हार्दिक पांड्या सीरीज में अब तक रनों पर लगाम लगाने में कामयाब तो रहे हैं लेकिन उनके खाते में एक विकेट नहीं आया था। लेकिन इस मैच में हार्दिक पांड्या ने खतरनाक दिख रहे जेसन रॉय को सूर्यकुमार यादव के हाथों पकड़वाकर अपना पहला विकेट हासिल किया। यहां पर खास बात यह रही कि हार्दिक पांड्या के लिये यह विकेट अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 16 महीने बाद आया है।

हार्दिक पांड्या ने अक्टूबर 2019 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 विकेट लिया था। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 नवंबर 2020 को खेले गये वनडे मैच में स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर 13 महीने बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट हासिल किया था। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या 2019 में पीठ की सर्जरी के चलते लंबे समय के लिये टीम से बाहर हो गये थे।

और पढ़ें: IND vs ENG: सूर्यकुमार-अय्यर के दम पर भारत की दमदार शुरुआत, इंग्लैंड को दिया 186 का लक्ष्य

वहीं पर जब उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की भी तो बतौर बल्लेबाज ही शामिल किये गये और गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले से जमकर रन बरसाया लेकिन बहुत जरूरत पड़ने पर सिर्फ एक बार 4 ओवर गेंदबाजी करने भी उतरे। 16 महीने बाद अब जब हार्दिक पांड्या को पहली विकेट मिल गई है तो वो चाहेंगे कि यह सिलसिला चलता रहे।

Story first published: Thursday, March 18, 2021, 22:32 [IST]
Other articles published on Mar 18, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X