तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: खून बहता रहा फिर भी गेंदबाजी से नहीं हटे एंडरसन, समर्पण देख फैन हैरान

IND vs ENG
Photo Credit: Twitter
Ind vs Eng 4th Test: James Anderson bowls with bleeding knee, Video goes Viral | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। गुरुवार से शुरू हुए इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपने गेंदबाजों के दम पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लगातार बैकफुट पर रखने का काम किया है। हालांकि ओवल के मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसे देखकर हर क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गया और इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तारीफ करने से रुक नहीं रहा।

इंग्लैंड के लिये टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले 39 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिये यह श्रृंखला अब तक काफी शानदार बीत रही है, जिसमें वो अब तक 14 विकेट हासिल कर चुके हैं, हालांकि चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन उनके विकेट चटकाने की काबिलियत ने बल्कि खेल के प्रति समर्पण के भाव ने सभी का दिल जीता है।

और पढ़ें: IND vs ENG: ओवल में भी लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हुए ऋषभ पंत, वॉन ने कहा- अति आक्रामक होने की जरूरत नहीं

दरअसल मैच के 42वें ओवर में जब भारतीय कप्तान विराट कोहली उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे तभी कैमरामैन ने गेंदबाजी कर रहे जेम्स एंडरसन के पैरों की तरफ जूम किया, जिसे देखकर साफ पता चल रहा था कि उनका दायां पैर छिल गया है और उससे खून बह रहा है। जेम्स एंडरसन को यह चोट उनके इस ओवर से पहले फील्डिंग के दौरान लगी थी।

इसके कारण जेम्स एंडरसन थोड़ा सा लंगड़ा कर भी चल रहे थे, हालांकि इसके बावजूद जेम्स एंडरसन मैदान से बाहर नहीं गये और गेंदबाजी करना जारी रखा। सोशल मीडिया पर जेम्स एंडरसन के खून से सनी पैरों की तस्वीर कुछ ही समय पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसे देखने के बाद खेल जगत के तमाम दिग्गजों समेत दुनिया भर के फैन्स इस खिलाड़ी के समर्पण की तारीफ करते नजर आये।

और पढ़ें: IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में निकले सबसे आगे

गौरतलब है कि ओवल टेस्ट की पहली पारी में जेम्स एंडरसन के खाते में सिर्फ एक ही विकेट आ सकी। एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को 11वीं बार आउट कर टेस्ट क्रिकेट में पुजारा को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ओवल के मैदान पर बल्लेबाजी में एक बार फिर से निराश करती नजर आयी। कप्तान विराट कोहली (50) और शार्दुल ठाकुर (57) ने अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ियों ने निराश किया और अहम योगदान नहीं दिया जिसके चलते भारतीय टीम पहली पारी में महज 191 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिये ऑली रॉबिन्सन ( 3 विकेट) और क्रिस वोक्स (4 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की।

Story first published: Friday, September 3, 2021, 0:24 [IST]
Other articles published on Sep 3, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X