तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन

india vs england 4th test match live score Southampton

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज से साउथेम्टन में खेला जाना है। वहीं अगर इस सीरीज की बात करें तो अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम ने दो मुकाबलो में जीत हासिल की है वहीं भारत ने एक मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में भारत के पास अब इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने का विराट लक्ष्य होगा। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस तरह की रणनीति के साथ इस मुकाबले में उतरेंगी । वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड इस मुकाबले में जीत के साथ इस सीरीज पर कब्जा करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। ऐसे में इस मुकाबले की लाइव अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.....

10:55 PM

केएल राहुल और शिखर धवन ने की भारतीय पारी की शुरुआत

10:33 PM

246 पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, अब भारतीय बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

10:20 PM

240 के स्कोर पर इंग्लैंड को नौवां झटका, बुमराह को मिली तीसरी सफलता

09:55 PM

सैम करन के अर्धशतक के साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 200 रन के पार

09:30 PM

177 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा आठवां झटका, राशिद 6 रन बनाकर आउट

09:06 PM

167 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा सातवां झटका, मोईन अली 40 रन बनाकर आउट

08:32 PM

टी ब्रेक तक इंग्‍लैंड का स्कोर छह विकेट पर 139 रन

07:59 PM

मोईन अली और सैम करन के बीच साझेदारी मजबूत हो रही है।

07:10 PM

लड़खड़ाई इंग्लैंड की पारी का छठां विकेट भी गिरा, स्टोक्स 23 रन बनाकर शमी का बने शिकार

06:24 PM

69 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी पारी पवेलियन में, बटलर 21 रन बनाकर शमी का बने शिकार

05:38 PM

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 57 रन 4 विकेट के नुकसान पर

05:03 PM

36 के स्कोर पर पांड्या ने झटका इंग्लैंड का चौथा विकेट, कुक 17 रन बनाकर आउट

04:42 PM

28 के स्कोर पर बुमराह ने इंग्लैंड को दिया तीसरा झटका, बेयरस्टो 6 रन बनाकर आउट

04:23 PM

भारतीय गेंदबाजों की धारदार शुरुआत, 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 21 रन दो विकेट के नुकसान पर

04:08 PM

15 के स्कोर पर इंग्लैंड को ईशांत शर्मा ने दिया दूसरा झटका, कप्तान रूट 4 रन बनाकर आउट

03:48 PM

जो रूट आए हैं जेनिंग्स की जगह, कप्तानी पारी की होगी उम्मीद

03:41 PM

बुमराह ने दिया इंग्लैंड को पहला झटका, जेनिंग्स बिना खाता खोले हुए आउट

03:39 PM

ईशांत शर्मा ने अपना पहला ओवर मेडन फेका

03:33 PM

पहले ओवर की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर है।

03:31 PM

कुक और कीटोन जेनिंग्स की जोड़ी करेगी इंग्लैंड की पारी का आगाज, बुमराह पर रहेगी टीम इंडिया की नजर

03:27 PM

उंगली की चोट से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो को टीम में चुना गया है, लेकिन वह सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जोस बटलर पर होगी।

03:09 PM

ये है इंग्लैंड की प्लेइंग एकादश

03:08 PM

टेस्ट में अपनी कप्तानी में पहली बार विराट कोहली किसी मैच में अंतिम एकादश में बिना किसी बदलाव के उतरेंगे. कोहली ने अभी तक 38 मैचों में कप्तानी की है और किसी भी मैच में उनका अंतिम एकादश एक जैसा नहीं रहा है।

03:07 PM

भारतीय टीम में नहीं हुए हैं कोई बदलाव

03:01 PM

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

Story first published: Thursday, August 30, 2018, 23:04 [IST]
Other articles published on Aug 30, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X