तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: मोटेरा में उतरते ही कोहली ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी, देखें आंकड़े

IND vs ENG
Photo Credit: Twitter

India vs England 4th Test Virat Kohli Equals MS Dhoni's Special Record At Motera in Ahmedabad: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक बार फिर से टॉस में हार का सामना करना पड़ा है और इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। विराट कोहली के लिये पिछले 14 टेस्ट मैचों में यह 12वीं बार है जब उन्हें टॉस में हार का सामना करना पड़ा है। अहमदाबाद के मैदान पर विराट कोहली ने उतरते के साथ ही भारत के लिये सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के रिकॉर्ड के मामले में धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 60 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभालने का काम किया था, जो कि भारत के लिये सबसे ज्यादा मैचों में टीम की कमान संभालने का रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं यह एशियाई टीमों में भी सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का भी रिकॉर्ड है।

और पढ़ें: 30 साल बाद मांजरेकर का बड़ा खुलासा, ज्यॉफ्री बॉयकॉट की वजह से नहीं मिला था मैन ऑफ द मैच

वहीं विराट कोहली भी अहमदाबाद में अपने टेस्ट करियर के 60वें टेस्ट मैच की कप्तानी करने उतरे और भारत के साथ ही एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों की कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हालांकि कोहली को इस आंकड़े को पार करने के लिये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का इंतजार करना होगा, फिलहाल उन्होंने एमएस धोनी की बराबरी की है।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने अब तक करियर में 59 टेस्ट मैचों की कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 35 में जीत जबकि 14 में हार का सामना किया है। वहीं इस दौरान 10 टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे हैं। इस दौरान एमएस धोनी की बात करें तो उन्होंने 60 मैचों की कप्तानी में भारत को 27 मैचों में जीत, 18 मैचों में हार और 15 मैचों में ड्रॉ कराने का काम किया।

और पढ़ें: AUS vs NZ: एश्टन एगर ने लगाया विकेटों का 'छक्का', खास क्लब में शामिल हो नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि विराट कोहली पहले ही भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं और अब सीरीज के आखिरी मैच में जीत हासिल कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना चाहेगी। वहीं चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का पहला सेशन फिर से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा, जहां पर अक्षर पटेल ने 2 विकेट तो वहीं पर मोहम्मद सिराज ने कप्तान जो रूट को वापस पवेलियन भेजने का काम किया। पहले सेशन के खेल के बाद इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिये हैं।

Story first published: Thursday, March 4, 2021, 11:41 [IST]
Other articles published on Mar 4, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X