तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पहले दिन इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर बनाए 198 रन, बुमराह-जडेजा ने झटके 2-2 विकेट

india vs england 5th test match ist day live score Oval

नई दिल्लीः भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मुकाबले का पहला दिन दोनों ही टीमों के लिए बहुत उतार चढ़ाव भरा रहा। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की और कुक जेनिंग्स ने अच्छी पारी खेली । वहीं दूसरे विकेट के लिए भी इंग्लैंड ने शानदार पारी खेली लेकिन कुक के अर्धशतक के बाद जब उनका विकेट गिरा तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तो की तरह बिखरने लगी। वहीं मोईन अली ने पारी को बीच में संभाला और अर्धशतक जड़ा और फिर आउट हो गए। हालांकि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं।

10:37 PM

भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी, 85 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 186 रन 7 विकेट पर

10:19 PM

मोईन अली ने जड़ा शानदार अर्धशतक, इंग्लैंड का स्कोर 177 रन 5 विकेट के नुकसान पर

10:00 PM

171 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी पारी समाप्त, स्टोक्स 11 रन बनाकर आउट

09:54 PM

75 ओवर- इंग्लैंड चार विकेट पर 164 रन (मोईन अली 44, बेन स्टोक्स 07)

08:57 PM

133 पर गिरा इंग्लैंड का दूसरा विकेट, कुक 71 रन बनाकर आउट

08:14 PM

टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 123 रन एक विकेट पर, अच्छी लय में कुक-मोईन

07:50 PM

50 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं.

07:31 PM

कुक ने जड़ा शानदार अर्धशतक, इंग्लैंड ने छुआ 100 रनों का आंकड़ा

06:42 PM

भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी, अच्छी लय में कुक-मोईन की जोड़ी

06:18 PM

लंच ब्रेक के बाद दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. दो स्लिप लगाई गई है. इशांत शर्मा अटैक पर हैं .

05:32 PM

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 68 रन एक विकेट के नुकसान पर

05:10 PM

60 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा पहला झटका, 23 रन बनाकर जेनिंग्स जडेजा का बने शिकार

04:49 PM

अच्छी लय में नजर आ रहे हैं कुक-जेनिंग्स, इंग्लैंड ने छुआ 50 रनों का आंकड़ा

04:30 PM

10 ओवर के खेल में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं

03:58 PM

इंग्लैंड ने की संभली हुई शुरुआत, 6 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान स्कोर 14 रन

03:50 PM

कुक ने बेहतरीन शॉट खेला और तीन रन जोड़े. इसी के साथ ओवल के मैदान के पर कुक ने 1000 हजार भी पूरे कर लिए हैं

03:40 PM

ओवल के मैदान पर अगर भारत के पिछले दो मैचों की रिकॉर्ड देखा जाए तो 2011 में पारी और 8 रन से और 2014 में पारी और 244 रन से मैच गंवाया था. क्या 2018 में भारत इसे जीत में बदल पाएगी

03:31 PM

करियर के आखिरी टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी का आगाज करने मैदान में पहुंचे एलिस्टेयर कुक

03:12 PM

यह मुकाबला विराट कोहली के लिए भी काफी अहम होगा इ मुकाबले में वो एक और कीर्तिमान को रचने से महज 59 रन दूर है। इंग्लैंड की जमीन पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे कोहली।

03:10 PM

इंडिया प्लेइंग इलवेन: शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्म्द शमी, जसप्रीत बुमराह।

03:10 PM

इंग्लैंड प्लेइंग इलवेन: एलिस्टर कुक, कीटोन जेनिंग्स, मोईन अली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, सैम करन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

03:06 PM

हनुमा विहारी आज अपने टेस्ट करियर का करेंगे आगाज।

03:03 PM

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, भारतीय गेंदबाजों पर रहेगी नजर

02:55 PM

देखना होगा कि आखिरी टेस्ट के लिए भारत क्या बदलाव करता है।

02:55 PM

इस दौरे पर भारत 3-1 से टेस्ट सीरीज में पीछे है। ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला सीरीज जीत के लिए महज औपचारिक है।

Story first published: Friday, September 7, 2018, 23:16 [IST]
Other articles published on Sep 7, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X