तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट के लिये आकाश चोपड़ा ने किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान, इस अहम खिलाड़ी को किया बाहर

Ind vs Eng 1st Test: Aakash Chopra picks team india's playing XI for first Test | Oneindia Sports

India vs England Aakash Chopra picks his Favorite playing 11 for Chennai in 1st Test against England: नई दिल्ली। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के तहत होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये भारत और इंग्लैंड (England) की टीमें चेन्नई पहुंच गई हैं जहां पर सीरीज के पहले 2 मैच खेले जाने हैं। सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से खेला जायेगा। दोनों टीमों ने सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिये अपनी-अपनी टीमों का ऐलान किया है। जहां इस सीरीज को शुरू होने में एक हफ्ते से कम का समय बाकी है तो वहीं पर खेल जगत के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्टस इस सीरीज और पहले टेस्ट मैच को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी सुनाते नजर आ रहे हैं।

इस बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चेन्नई टेस्ट को लेकर अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्लेइंग 11 में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी कराई है तो वहीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर रखा है।

और पढ़ें: PAK vs SA: पाकिस्तान ने कराची टेस्ट में साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, 7 विकेट से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने के चलते मोहम्मद सिराज, शुबमन गिल, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। जहां भारतीय खिलाड़ी अभी चोट से उबर रहे हैं तो इंग्लैंड (England) की टीम पूरी तरह से फिट है जिसको देखते हुए चेन्नई टेस्ट का प्लेइंग 11 काफी अहम रहने वाला है।

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्लेइंग 11 में मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा और मोहम्मद सिराज को बाहर बिठाया है, वहीं चेन्नई की विकेट और यहां पर टीम के आंकड़े देखते हुए 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति का समर्थन किया है। वहीं आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी 2 टेस्ट मैचों में अच्छी शुरुआत देने वाली रोहित शर्मा-शुबमन गिल की जोड़ी को बरकरार रखा है तो विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को ही जिम्मेदारी सौंपी है।

और पढ़ें: PAK vs SA: नौमान अली ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, नाम किये कई रिकॉर्ड

गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम को उसी के घर में 2-0 से धूल चटाने वाली इंग्लैंड (England) का सामना 5 फरवरी से भारत के साथ होगा जबकि इसी मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से खेला जायेगा। सीरीज का तीसरा और चौथा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जायेगा, जिसका पहला मैच 24 फरवरी को डे-नाइट प्रारूप में पिंक बॉल से खेला जायेगा। आपको बता दें कि भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने के बावजूद 2-1 से हराकर लौटी है जिसके चलते उसका मनोबल काफी ऊंचा रहने वाला है।

पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

Story first published: Friday, January 29, 2021, 18:25 [IST]
Other articles published on Jan 29, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X