तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'कुछ तो लोग कहेंगे, उनकी आदत है', रहाणे ने आलचोकों को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के लिये पिछला कुछ समय अच्छा नहीं बीता है और एक सवाल लगातार उनकी पीछा कर रहा है कि उनकी बल्लेबाजी मे ंमिल रही असफलता को वो कैसे दूर करने वाले हैं। सोमवार को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुुई तो एक बार फिर से उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया गया जिसमें उनके साथ ही उनके साथी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म को लेकर भी सवाल किया गया जिन्होंने पिछले कुछ समय में ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेली हैं। वहीं रहाणे ने हर बार की तरह इस बार भी दो टूक जवाब दिया और कहा कि वो इसको लेकर ज्यादा परेशान नहीं हैं और न ही इसको लेकर हो रही लगातार आलोचनाओं का कोई असर पड़ा है।

पुजारा ने इंग्लैंड में इस सीजन खेले गये 3 टेस्ट मैच में 8, 15, 4, 12*, 9 और 45 रन की पारियां खेली है जिसमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच भी शामिल है तो वहीं पर अजिंक्य रहाणे ने 49, 15, 5, 1 और 61 रनों की पारियां खेली हैं। लॉर्डस टेस्ट की पहली पारी में दोनों के फ्लॉप होने के बाद काफी आलोचना की जा रही थी लेकिन दूसरी पारी में जब भारतीय पारी लड़खड़ा रही थी तो उस वक्त इस जोड़ी ने पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला।

और पढ़ें: 'किसी की परछाई नहीं बल्कि अपने नाम से मशहूर होना चाहती हूं', सहवाग-रिचर्डस से तुलना होने पर नाराज हुई शैफाली

भारतीय टीम ने महज 55 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिये थे लेकिन रहाणे-पुजारा ने साझेदारी कर टीम को दबाव की स्थिति से बाहर निकालने का काम किया और 5वें दिन 271 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित की।

मैच के चौथे दिन पुजारा और रहाणे ने कुल 49.3 ओवर तक इंग्लिश गेंदबाजों का सामना किया और चौथे विकेट के लिये 100 रनों की साझेदारी की। भले ही रन के मामले में दोनों ने धीमी गति रखी लेकिन इस जोड़ी के चलते लगातार विकेट गंवा रही भारतीय टीम को संभलने का मौका मिला।

Ajinkya Rahane lashed out at critics, said - only important people are talked about | वनइंडिया हिंदी

अपनी और पुजारा की बल्लेबाजी को लेकर हो रही लगातार आलोचना पर बात करते हुए रहाणे ने कहा कि लोगों कि शिकायतों से न तो वो परेशान हैं और न ही मैं। रहाणे ने आगे बात करते हुए कहा कि यह दोनों भारतीय खिलाड़ी दबाव में खेलने के आदि हैं और वो सिर्फ अपने खेल पर ध्यान लगा रहे हैं और मैदान के बाहर क्या बातें हो रही हैं इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है।

और पढ़ें: 'उनकी आंखों में नजर आता है डर', तालिबान के कब्जे पर बोले अफगानिस्तानी क्रिकेटर नवीन उल हक

दूसरे टेस्ट मैच से पहले रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,' मैं खुश हूं कि लोग मेरे और पुजारा के बारे में बात कर रहे हैं, हालांकि वो हमारी फॉर्म को लेकर जो बात कर रहे हैं उसे लेकर हम बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। हम जानते हैं कि दबाव को कैसे सोखा जाता है और हम वही कर रहे हैं। हम इस बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे जिसे हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, बाकी लोगों का क्या है कुछ तो लोग कहेंगे।'

Story first published: Tuesday, August 24, 2021, 4:02 [IST]
Other articles published on Aug 24, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X