तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG 1st Test: बेन स्टोक्स का बड़ा खुलासा, इंग्लैंड की आधी टीम को नहीं पता कैसे खेलें स्पिन

India vs England Ben Stokes reaction after 2nd Day Play Said half of English team doesn't know to play spin: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है और सीरीज को ओपनिंग मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने ओपनिंग मैच में टॉस जीतकर पहले दो दिनों में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया है और भारतीय गेंदबाजों पर पूरी तरह से अपना वर्चस्व स्थापित किया है। श्रीलंका (Sri lanka) दौरे पर शानदार फॉर्म में रहे इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ पहले मैच में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और भारतीय सरजमीं पर अपना पहला और करियर का 5वां दोहरा शतक लगाया।

जो रूट के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भी 82 रनों की शानदार पारी खेली और चौथे विकेट के लिये जो रूट के साथ 125 रनों की साझेदारी की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिये हैं और अभी भी टीम पारी घोषित करने की ओर नहीं देख रही है।

और पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को दिया एलन बॉर्डर मेडल, बने कंगारू टीम के बेस्ट क्रिकेटर

वहीं दिन का खेल खत्म होने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब बेन स्टोक्स से पूछा गया कि उनकी टीम अभी कितनी देर और खेलना चाहती है तो उन्होंने कहा कि भारत में टॉस जीतकर आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं और एक अच्छी स्थिति में हैं, ऐसे में आप चाहेंगे कि जितने ज्यादा रन बन सके वो अच्छा है, अगर आप इस स्थिति का फायदा नहीं उठाते तो आप बेवकूफों की लिस्ट में शामिल होंगे। मुझे लगता है कि हम ज्यादा से ज्यादा देर तक खेलना चाहेंगे और अगर हम पहले एक घंटे तक खेलने में कामयाब हो गये तो यह हमारे लिये किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा।

इंग्लैंड की मौजूदा स्थिति को बेहद मजबूत बताते हुए बेन स्टोक्स ने कहा,'मुझे लगता है कि हम काफी अच्छी और मजबूत पोजिशन में हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दो दिन में हमने 500 से ज्यादा रन बना लिये हैं और अभी भी दो विकेट बाकी हैं। सच तो यह है कि हमने आज पूरा दिन किसी भी वक्त पारी घोषित करने के बारे में सोचा भी नहीं था।'

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेन स्टोक्स की शानदार वापसी और जो रूट की बल्लेबाजी पर भी सवाल किया गया जिसको लेकर बेन स्टोक्स ने कहा कि जो रूट बल्लेबाजी को आसान बना देते हैं पर सच तो यह है कि हमारी टीम के आधे बल्लेबाज उनकी तरह स्पिन गेंदबाजी का सामना तक नहीं कर सकते हैं।

और पढ़ें: IND vs ENG: क्या भारतीय ड्रेसिंग रूम में नहीं है सबकुछ ठीक, सिराज ने कुलदीप को गर्दन से दबोचा, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा, 'छुट्टी के बाद टीम में वापसी करना सुखद अहसास है और मेरे लिये अच्छी बात रही कि मैं योगदान दे सका। जो रूट जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उससे चीजें काफी आसान नजर आने लगती है। उन्होंने दोहरा शतक पूरा करने के लिये जिस तरह से आगे निकलकर शॉट खेला वह एक सरप्राइज था। वो इस समय बेहद शानदार फॉर्म में हैं और उनके स्पिन को खेलने की कला अविश्वसनीय है। मुझे नहीं लगाता की इंग्लैंड की टीम में मौजूद आधे बल्लेबाज कभी उस स्तर पर स्पिन का सामना भी कर सकते हैं।'

आपको बता दें कि जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक पूरा करने के लिये रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आगे निकलकर छक्का लगाया था और मैचों के शतक में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Story first published: Saturday, February 6, 2021, 23:40 [IST]
Other articles published on Feb 6, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X