नई दिल्ली। आईसीसी की ओर से आयोजित किये गये पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में नाकाम रहने वाले मॉर्डन डे वॉल चेतेश्वर पुजारा को पिछले कुछ समय में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। ऐसा लग रहा है कि फैन्स के लिये अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज पर भरोसा जता पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा के लिये इंग्लैंड दौरे पर रन बनाना काफी जरूरी हो गया है, हालांकि कई दिग्गजों का मानना है कि पुजारा के लगातार खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर रखा जा सकता है।
इसके साथ ही लगातार भारतीय टीम में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा हो रही है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर ब्रैड हॉग ने अपनी राय रखी है और बताया कि कौन सा खिलाड़ी टीम में उनकी जगह ले सकता है। हॉग का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा के लिये पृथ्वी शॉ परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।
सोशल मीडिया पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए हॉग ने कहा,'मुझे लगता है कि अगर कोई पुजारा की जगह टीम में ले सकता है तो वो पृथ्वी शॉ हैं। हालांकि वो टीम में बतौर ओपनर खेलते हैं लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भी वो टीम के लिये काफी अनुकूल साबित होंगे। पृथ्वी शॉ में काफी टैलेंट है और भारतीय टीम में वह लंबे समय तक खेलते नजर आ सकते हैं। वह भले ही दौरे का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अंतिम समय में एंट्री कर सकते हैं।'
गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 15 रन ही बना सके, ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का उन पर काफी दबाव होगा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान पुजारा 18 टेस्ट मैच में सिर्फ 841 रन ही बना सके थे और जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी शतक लगाया था।
और पढ़ें: IND vs ENG: एलिस्टर कुक ने किया विराट सेना की कमजोरी का खुलासा, बताया- कैसे इंग्लैंड देगा पटखनी
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर हैं और 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा बनेंगे। शॉ ने भारत के लिये आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2020 में टेस्ट मैच खेला था लेकिन लगातार फ्लॉप रहने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर उन्होंने आईपीएल में दमदार वापसी की और श्रीलंका दौरे पर टीम का हिस्सा बनें।