तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: ICC से मोटेरा पिच की शिकायत करने को लेकर जानें क्या बोले इंग्लैंड कोच

England coach Chris Silverwood is willing to put the debate over motera pitch aside | वनइंडिया हिंदी

India vs England Coach chris Silverwood on accusing motera cricket ground pitch to ICC know what he said: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 2 दिन में खत्म हो गया जिसके बाद से ही यह टेस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां इस मैच के जल्दी खत्म होने के पीछे पिच को जिम्मेदार माना जा रहा है तो कुछ लोगों का मानना है कि इसके पीछे पिंक बॉल का हाथ है। तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ लड़खड़ाते नजर आये और कोई भी टीम 150 के आंकड़े को पार नहीं कर सकी। जहां इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 118 रन बना कर आउट हुई तो वहीं भारतीय टीम भी पहली पारी में 145 रन पर सिमट गई।

और पढ़ें: IND vs ENG: बाल-बाल बचे शुबमन गिल तो अंपायर से भिड़े रूट-एंडरसन, मैदान पर दिखी तीखाी झड़प

हालांकि दूसरी पारी में रोहित शर्मा और शुबमन गिल की शानदार पारियों के बदौलत भारत ने 49 रन के लक्ष्य को आसानी से बिना विकेट गंवाये हासिल कर लिया। इस मैच में कुल 30 विकेट गिरे जिसमें से 29 विकेट स्पिनर्स के द्वारा लिये गये। वहीं 21 विकेट सिर्फ सीधी गेंदों पर गिरी। इस मैच के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी मोटेरा पिच की आलोचना करते नजर आये और आईसीसी से भारतीय पिचों की शिकायत करने की मांग की।

और पढ़ें: वेस्टइंडीज की टीम में वापस लौटे गेलस्टोर्म, 9 साल बाद लौटा यह कैरिबियाई खिलाड़ी

मोटेरा पर हमने वो झेला जिसका कभी अनुभव नहीं था

मोटेरा पर हमने वो झेला जिसका कभी अनुभव नहीं था

अब इस बात को लेकर इंग्लैंड टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपना पक्ष रखा है और आईसीसी से पिच की शिकायत करने के मामले को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। सिल्वरवुड ने पिच को लेकर आईसीसी के सामने शिकायत करने की बात को खारिज करते हुए कहा कि हमें दो दिन में नतीजे की उम्मीद नहीं थी और आशा थी कि विकेट थोड़ी और देर तक अच्छा रहेगा।

वर्चुअल प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान सिल्वरवुड ने कप्तान जो रूट की बातों पर सहमति जताते हुए कहा,'भारतीय टीम ने जाहिर तौर पर एक मुश्किल विकेट पर हमसे बेहतर खेल दिखाया। हमें ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसके बारे में हमने कभी अनुभव नहीं किया था। हमें उम्मीद थी कि विकेट थोड़ा और वक्त तक बेहतर रहेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।'

कई मुद्दों पर बात होगी पर पिच को लेकर शिकायत का नहीं सोचा

कई मुद्दों पर बात होगी पर पिच को लेकर शिकायत का नहीं सोचा

वहीं आईसीसी के सामने पिच को लेकर आधिकारिक शिकायत करने को लेकर उन्होंने कहा,'देखिये हम निश्चित रूप कई चीजों पर बात कर रहे हैं लेकिन हम सही मायनों में इस बात से भी निराश हैं कि मैच में 3 दिन बचे थे और हम मैच हार गये। इसलिये मेरा मानना है कि हमें अगले मैच के बारे में सोचना चाहिये जहां पर हम भारत के सामने चुनौती पेश कर सीरीज को ड्रॉ कर सकते हैं। हमने मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से बात जरूर की है लेकिन वो पिच के बारे में नहीं है। मुझे लगता है कि कप्तान जो (रूट) और मैं इसके बारे में सचमुच बात करेंगे और देखेंगे कि यह कैसी रहती है।'

खेल को सुधारने पर करनी होगी मेहनत

खेल को सुधारने पर करनी होगी मेहनत

कोच सिल्वरवुड का मानना है कि हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि मुश्किलों पिचों पर भी हमें बेहतर करना होगा और इसके लिये जो भी सुधार हो सके वो करना होगा। पहली पारी में हमारे पास पिच का बेहतर इस्तेमाल कर के ज्यादा रन बनाने का मौका था।

आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है और अब वो सीरीज में अजेय बढ़त के साथ हैं। इसके अलावा भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की फाइनल की रेस से इंग्लैंड को बाहर कर दिया है और उसे खुद के लिये अपनी जगह पक्की करने के लिये आखिरी मैच में हार को टालना है। अगर भारत ड्रॉ या जीत हासिल करता है तो वो न्यूजीलैंड के साथ फाइनल में पहुंच जायेगा।

Story first published: Saturday, February 27, 2021, 16:48 [IST]
Other articles published on Feb 27, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X