तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: पांड्या-कोहली ने तोड़ा धोनी-पठान का 12 साल पुराना रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

India vs England Hardik Pandya Virat Kohli breaks MS Dhoni Yousuf Pathan 12 years Old Record See Stats: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने एक बार फिर से निराश किया, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम ने आसानी से 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करे का फैसला किया और मार्क वुड की शानदार गेंदबाजी के दम पर पावरप्ले के अंदर ही भारतीय टीम के 3 अहम विकेट हासिल कर लिये।

भारतीय टीम जो कि एक मजबूत स्कोर की ओर देख रही थी वह केएल राहुल (0), ईशान किशन (4) और रोहित शर्मा (15) के आउट होने के बाद पावरप्ले में सिर्फ 24 रन ही बना सकी जो कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से बनाया गया चौथा लोवेस्ट पावरप्ले स्कोर है। हालांकि यहां से कप्तान विराट कोहली (77) और ऋषभ पंत (25) ने चौथे विकेट के लिये 40 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने का काम किया लेकिन रन आउट के चलते यह साझेदारी टूट गई और भारतीय टीम एक बार फिर मुसीबत में ढलती नजर आई।

और पढ़ें: Women's ODI Tournament: नागालैंड की टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सिर्फ 4 गेंदों में जीती मुंबई

श्रेयस अय्यर भी 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गये, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या (17) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिये 70 रनों की साझेदारी कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। इस जोड़ी के दम पर भारतीय टीम ने आखिरी के 5 ओवर में करीब 60 रन जोड़े और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युसुफ पठान के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का काम भी किया।

महेंद्र सिंह धोनी और युसुफ पठान ने साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलते हुए लॉर्डस के मैदान पर छठे विकेट के लिये 63 रनों की साझेदारी की थी जो कि इस प्रारूप में भारत के लिये इस नंबर पर की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी। हालांकि मंगलवार को कोहली और पांड्या की जोड़ी ने 70 रनों की साझेदारी कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।

और पढ़ें: IND vs ENG: मोटेरा में कोहली ने की विलियमसन के रिकॉर्ड की बराबरी, बन सकते हैं दुनिया के बेस्ट कप्तान

गौरतलब है कि पांड्या और कोहली की यह साझेदारी टीम के लिये ज्यादा काम नहीं आ सकी और पावरप्ले में फेल होने के बाद भारतीय टीम विकेट निकाल पाने में भी नाकाम रही। इसकी बदौलत भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि सीरीज में बने रहने के लिये विराट सेना को सीरीज के बचे बाकी दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी।

Story first published: Wednesday, March 17, 2021, 17:30 [IST]
Other articles published on Mar 17, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X