तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: पंत की बल्लेबाजी के फैन हुए इयान बेल, कहा- उनके बिना नहीं कर सकते भारतीय टीम की कल्पना

India vs England Ian bell praises Rishabh Pant's Batting Says cannot Imagine Indian Side Without him: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में 7 रन से जीत दर्ज कर 2-1 से श्रृंखला अपने नाम करने का काम किया। पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किये गये ऋषभ पंत ने पिछले 3-4 महीनों से चली आ रही अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और दूसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ 77 रन तो आखिरी वनडे मैच में 78 रनों की अहम पारी खेली।

ऋषभ पंत ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को अहम मौकों पर संभालने का काम किया और दोनों बार टीम के स्कोर पर वहां पहुंचाने का काम किया जहां से टीम लड़खड़ाने से बच गई। ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी को लेकर जमकर तारीफ की है।

और पढ़ें: IND vs ENG: 'ठोकर खाकर बनता है आदमी ठाकुर', सहवाग ने जमकर की शार्दुल की तारीफ

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा,'मैं ऋषभ पंत के बिना भारतीय टीम के बारे में सोच भी नहीं सकता, ऐसा लगता है जैसे वह टीम का भविष्य है और दुनिया का बेस्ट खिलाड़ी बनने की राह पर है। मुझे लगता है कि उनके अंदर एक दुर्लभ टैलेंट है और क्योंकि यह उनके करियर की शुरुआत है तो उनका भविष्य काफी सफल होने वाला है। वह असली गेम चेंजर और मैच विनर हैं।'

गौरतलब है कि ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ 467 दिनों बाद वनडे मैच में बल्लेबाजी करने उतरे थे। पिछले एक साल के दौरान ऋषभ पंत को भारतीय टीम के हर प्रारूप से बाहर कर दिया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और अपनी इसी फॉर्म को वनडे सीरीज में भी जारी रखा।

और पढ़ें: IND vs ENG: 5 कारण जिसके चलते फाइनल मैच में जीता भारत, काम आई यह विराट चाल

इयान बेल ने पंत की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लिये इंग्लैंड की द्विपक्षीय सीरीज शानदार रही है और उसने हर प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखाया। अब मुझे उसमें एक मेच्योर प्लेयर नजर आता है। उसने खराब गेंदों का इंतजार किया और अच्छे शॉट लगाये, एक बार भी लप्पेबाजी नहीं की। आपको बता दें कि ऋषभ पंत करियर की शुरुआत खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाने के चलते काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा।

Story first published: Monday, March 29, 2021, 21:18 [IST]
Other articles published on Mar 29, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X