तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: ईशान किशन ने बताया किन गेंदबाजों की वजह से मिली हिटिंग पावर, आईपीएल को दिया श्रेय

India vs England Ishan Kishan gives Credit Jasprit Bumrah Trent Boult for his Hitting Power in Debut Match: नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मोटेरा के मैदान पर खेला गया जहां पर भारतीय टीम के लिये मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल में बल्लेबाजी का जलवा दिखा चुका ईशान किशन और सूर्यकुमार ने डेब्यू किया। जहां सूर्यकुमार यादव को अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने के लिये अभी इंतजार करना पड़ा है तो वहीं पर ईशान किशन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से न सिर्फ फैन्स को खुश किया बल्कि भारतीय टीम को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई।

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में ईशान किशन ने महज 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 56 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ ही ईशान किशन डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गये और दूसरे पायदान पर काबिज हो गये हैं।

और पढ़ें: कोहली की कप्तानी पर लक्ष्मण का विराट बयान, बताया- क्यों तीनों प्रारूपों में बनी रहनी चाहिये कैप्टेंसी

अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है जिन्होंने 6 छ्क्के लगाने का काम किया है, तो वहीं पर इशान किशन 4 छक्के लगाने के साथ ही इस लिस्ट में श्रीलंका के रविजा संदरुवन और पॉल हेनेसी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर काबिज हो गये हैं।

उनकी इस पारी को देखने के बाद दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी उनकी हिटिंग पावर के मुरीद हो गये हैं। वहीं मैच के बाद ईशान किशन ने अपनी इस हिटिंग पावर के लिये इंडियन प्रीमियर लीग और मुंबई इंडियंस में उनके साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को श्रेय दिया है।

और पढ़ें: IND vs ENG: आईसीसी ने विराट सेना पर लगाया जुर्माना, जानें क्यों कटेगी 20 प्रतिशत मैच फीस

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए ईशान किशन ने कहा, 'आईपीएल में आपका सामना दुनिया के बेस्ट बॉलर्स से होता है और मुंबई इंडियंस के लिये नेटस में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज गेंदबाजों का सामना नेट्स पर होता है। इससे आपको इन्हें खेलने की आदत हो जाती है और अच्छे शॉटस खेलने का कॉन्फिंडेंस भी आता है। मुझे इसी का फायदा मिला और जैसा कि मैच से पहले मुझे खुलकर खेलने को कहा गया था मैंने वहीं किया। यही वजह है कि मैं अपना खेल बिना दबाव के दिखा सका।'

Story first published: Monday, March 15, 2021, 22:10 [IST]
Other articles published on Mar 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X