तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: वामिका की डिलिवरी के वक्त मोबाइल पर मैच देख रहे थे कोहली, शेयर किया पिता बनने का अनुभव

India vs England Virat Kohli shares his Experience of first Child Born reveals he was Watching Match While Anushka sharma was having delivery: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिता बनने के बाद इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में पहली बार मैदान पर उतरने वाले हैं। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (5 फरवरी) से चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने टीम की तैयारी को लेकर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात की और बताया कि पैटरनिटी लीव पर टीम को अचानक छोड़कर आना और फिर जीवन में एक नये सदस्य के आने का अनुभव कैसा रहा। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस दौरान बताया कि पिता बनना उनके जीवन का सबसे अहम पल रहा।

कुछ समय पहले ही विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर बेटी के नाम (वामिका) का ऐलान किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) से जब सवाल किया गया कि उनके पिता बनने और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में कौन सा ज्यादा यादगार रहा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इन दोनों की आपस में तुलना नहीं की जा सकती।

और पढे़ं: IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट से पहले जो रूट ने बताया, कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज से लगता है डर

कोहली (Virat Kohli) ने इस बारे में बात करते हुए कहा,'मुझे नहीं लगता कि दोनों चीजों की तुलना की जा सकती है। पिता बनना मेरे जीवन का बेहद खास पल है, जिसका अहसास तभी किया जा सकता है जब आप खुद पिता बनते हैं। मेरे जीवन में पिता बनना हमेशा ही सबसे खास पल रहेगा।'

इसके बाद कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम की जीत को लेकर भी बयान दिया और बताया कि भले ही वो पैटरनिटी लीव पर वापस भारत लौट आये थे लेकिन टीम के साथ उनका कनेक्शन कभी नहीं टूटा था।

उन्होंने कहा, 'पहले टेस्ट मैच के बाद भले ही मैं वापस आ गया था लेकिन टीम के साथ मेरा कनेक्शन कभी भी किसी भी हालत में नहीं टूटा था। खासतौर से तब जब आपने पिछले 6 सालों में अपना सबकुछ टीम को दिया हो। आपने हमेशा टेस्ट क्रिकेट को अपनी टीम को और भारतीय क्रिकेट में सबसे पहले रखा हो। टीम के साथियों का आत्म-विश्वास बनाये रखने में हमेशा जुड़े रहना होता है और मैं इस दौरान हर एक मैच देख रहा था, यहां तक कि जब आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा था और अनुष्का डिलिवरी के लिये अस्पताल में भर्ती थी तब भी मैं मोबाइल पर शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर की अहम साझेदारी को देख रहा था। आप इस बात से समझ सकते हैं कि मैं किस हद तक टीम से जुड़ा हुआ था। टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया और जीत हासिल की उसकी खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस जीत का श्रेय टीम के हर एक खिलाड़ी को देना जरूरी है।'

और पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट का खुलासा, बताया सचिन-धोनी की मौजूदगी में था टेस्ट करियर का सबसे खास पल

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा कि भले ही मैं इस सीरीज का वो हिस्सा नहीं बन सका जिसकी चाहत रखता था लेकिन यह मायने नहीं रखता क्योंकि यह जीत हमारे और टीम के फैन्स के जहन में हमेशा रहने वाली है। तो जाहिर है कि मेरे लिये पिता बनने का अनुभव हमेशा जिंदगी में सबसे करीब रहने वाला है।

Story first published: Thursday, February 4, 2021, 21:54 [IST]
Other articles published on Feb 4, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X