तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत ने 26 रनों से जीता मुकाबला, हॉन्गकॉन्ग ने जीता दिल! डेब्यू मैच में खलील ने झटके तीन विकेट

 india vs hong kong odi match live score asia cup 2018

नई दिल्ली। भारत हॉन्गकॉन्ग के बीच खेले गए भारत के लिहाज से एशिया कप का पहला मुकाबला बेहद शानदार और रोमांचक रहा। इस मुकाबले में पहले टॉस जीतकर हॉन्गकॉन्ग ने गेंदबाजी का फैसला किया । वहीं भारतीय टीम को ठोस शुरुआत के साथ-साथ शिखर धवन की धमाकेदार शतकीय पारी भी देखने को मिली। हालांकि रायडू ने भी दमदार पारी खेली वहीं मध्यक्रम ने एक बार फिर भारत को निराश किया, जिसकी बदौलत भारत केवल 287 रनों का ही लक्ष्य हॉन्गकॉन्ग को दे सका। वहीं दूसरी तरफ हॉन्गकॉन्ग की टीम ने उम्मीद के विपरीत प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया। सलामी बल्लेबाज निजाकत और कप्तान अंशुमन ने सभी का दिल जीत लिया वहीं दोनों ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने लगभग भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था, हालांकि भारत ने वापसी की और खलील अहमद ने अपे डेब्यू मैच में तीन विकेट झटके वहीं चहल और कुलदीप ने भी शानदार वापसी की, जिसकी बदौलत भारत ने यह मुकाबला 26 रनों से जीत लिया।

01:04 AM

एशिया कप 2018: भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 26 रनों से हराया

01:00 AM

खलील अहमद ने झटका डेब्यू मैच में तीसरा विकेट, हॉन्गकॉन्ग को लगा आठवां झटका

12:55 AM

12 गेंद में जीत के लिए 37 रनों की दरकार

12:48 AM

240 के स्कोर पर हॉन्गकॉन्ग को लगा सातवां झटका, जीत के लिए अभी 50 रनों की दरकार

12:43 AM

भारत जीत के करीब, खलील ने किया इंप्रेस

12:38 AM

चहल ने झटका एक और विकेट, गुगली डालकर बनाया अपना तीसरा शिकार

12:37 AM

227 के स्कोर पर हॉन्गकॉन्ग की आधी टीम पवेलियन में, शाह 17 रन बनाकर आउट

12:17 AM

199 के स्कोर पर हॉन्गकॉन्ग को लगा चौथा झटका, बाबर 18 रन बनाकर आउट

12:10 AM

191 के स्कोर पर हॉन्गकॉन्ग को लगा तीसरा झटका, खलील अहमद को डेब्यू मैच में मिली दूसरी सफलता

11:55 PM

खलील अहमद ने लिया अपना डेब्यू विकेट, 175 पर हॉन्गकॉन्ग को लगा दूसरा झटका

11:47 PM

174 के स्कोर पर हॉन्गकॉन्ग को लगा पहला झटका, अंशुमन 73 रन बनाकर आउट

11:17 PM

अंशुमन रथ ने भी जड़ा शानदार अर्धशतक, हॉन्गकॉन्ग का स्कोर बिना नुकसान 138 रन

11:03 PM

बेहद शानदार स्थिति में हॉन्गकॉन्ग, 25 ओवर के बाद बिना विकेट बनाया 130 रन

10:44 PM

20 ओवर के बाद 110 रन बिना किसी नुकसान के

10:37 PM

हॉन्गकॉन्ग ने छुआ 100 रनों का आंकड़ा

10:11 PM

निजाकत ने जड़ा शानदार अर्धशतक, हॉन्गकॉन्ग का स्कोर बिना नुकसान 76 रन

09:57 PM

अच्छी लय में अंशुमन-निजाकत, हॉन्गकॉन्ग ने छुआ 50 रनों का आंकड़ा

09:46 PM

अच्छी लय में दिख रहे हैं हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाज

09:36 PM

निजाकत-अंशुमान ने की हॉन्गकॉन्ग की पारी की शुरुआत, 5 ओवर के बाद स्कोर 19 रन

09:23 PM

निजाकत-अंशुमान ने की हॉन्गकॉन्ग की पारी की शुरुआत

09:21 PM

हॉन्गकॉन्ग की पारी की शुरुआत हो चुकी है, भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार शुरुआत कर रहे हैं

08:44 PM

भारत ने हॉन्गकॉन्ग को दिया 286 रनों का लक्ष्य

08:43 PM

282 के स्कोर पर भारत को शार्दुल ठाकुर के रूप में सातवां झटका

08:38 PM

277 के स्कोर पर भारत को लगा छठा झटका, भुवनेश्वर कुमार 9 रन बनाकर आउट

08:32 PM

300 का आंकड़ा छूना चाहेगी टीम इंडिया

08:15 PM

भारत के 250 रन पूरे

08:14 PM

248 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन में, कार्तिक 33 रन बनाकर आउट

08:09 PM

242 के स्कोर पर भारत को लगा चौथा झटका, धोनी बिना खाता खोले हुए आउट

08:04 PM

240 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका, धवन 127 रन बनाकर हुए आउट

08:01 PM

40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 237 रन, धवन-कार्तिक से बड़े स्कोर की उम्मीद

07:44 PM

शिखर धवन ने जड़ा धमाकेदार शतक, भारत का स्कोर 198 रन 2 विकेट पर

07:31 PM

शिखर धवन अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं

07:15 PM

दिनेश कार्तिक आए हैं रायडू की जगह

07:13 PM

161 के स्कोर पर भारत को लगा दूसरा झटका, रायडू 60 रन बनाकर आउट

07:04 PM

धवन के बाद रायडू ने जड़ा शानदार अर्धशतक, भारत का स्कोर 150 रन के पार

06:53 PM

25 ओवर के भारत का स्कोर 135 रन एक विकेट के नुकसान पर, धवन 72 तो रायडू 39 रन बनाकर खेल रहे हैं

06:40 PM

रायडू और धवन शानदार लय में नजर आ रहे हैं, देखना होगा कि किस तरह भारतीय टीम स्कोर को आगे बढ़ाती है

06:30 PM

भारत ने एक विकेट खोकर छुआ 100 रनों का आंकड़ा

06:29 PM

शिखर धवन ने जड़ा शानदार अर्धशतक, एक विकेट खोकर भारत का स्कोर 96 रन

06:09 PM

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77 रन 1 विकेट के नुकसान पर

06:01 PM

बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी टीम इंडिया

05:47 PM

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 56 रन एक विकेट के नुकसान पर

05:45 PM

चौके के साथ धवन ने भारतीय स्कोर को पहुंचाया 50 रन के पार।

05:40 PM

रोहित की जगह लेने के लिए अब अंबाती रायडू मैदान पर हैं।

05:38 PM

45 के स्कोर पर भारत को लगा पहला झटका, कप्तान रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट

05:25 PM

अच्छी लय में धवन-रोहित, 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन

05:15 PM

भारत के थिंक टैंक ने जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम देने का फैसला किया. ये एक समझदारी वाला फैसला है.

04:59 PM

शिखर धवन-रोहित शर्मा करेंगे भारतीय पारी का आगाज, खलील अहमद ने किया टीम में डेब्यू

04:55 PM

दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान में आ गई हैं।

04:54 PM

खलील अहमद टोंक राजस्थान के रहने वाले हैं भारत के 222वें वनडे खिलाड़ी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2016 और 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रहे. 2018 में सनराइजर्स से जुड़े रहे

04:48 PM

ये है हॉन्गकॉन्ग की प्लेइंग इलेवन

04:44 PM

भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद

04:31 PM

breaking: हॉन्गकॉन्ग ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

04:29 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खलील अहमद को कैप प्रदान की. युवा खलील अहमद के लिए ये वाकई एक यादगार मौका होगा

04:18 PM

करना होगा धमाल

04:17 PM

एशिया कप के अपने पहले मैच में मंगलवार को मौजूदा विजेता भारत का सामना दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हॉन्ग कॉन्ग से होगा. हॉन्ग कॉन्ग की टीम भारत के मुकाबले में कमजोर टीम है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश वनडे में अपनी लय हासिल करने की होगी

Story first published: Wednesday, September 19, 2018, 1:07 [IST]
Other articles published on Sep 19, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X