तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: कानपुर टेस्ट में डेब्यू करेगा यह दिग्गज खिलाड़ी, अजिंक्य रहाणे ने बताया नाम

IND vs NZ
Photo Credit: Screen grab/Twitter

नई दिल्ली। भारत दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने की कोशिश होगी। सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जाना है जिसमें भारतीय टीम की कमान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे संभालने वाले हैं। इस बीच मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर डेब्यू करते नजर आयेंगे। श्रेयस अय्यर ने वनडे और टी20 प्रारूप में डेब्यू करने के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अब टेस्ट क्रिकेट में भी शुरुआत करने को तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। इस बीच केएल राहुल की चोट ने टीम के लिये मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। टीम में इतने सारे खिलाड़ियों की जगह खाली होने की वजह से टीम मैनेजमेंट ने कानपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर को डेब्यू कराने का फैसला किया है।

और पढ़ें: ICC T20 Rankings: 9 साल में पहली बार टॉप 10 से बाहर हुए विराट कोहली, केएल राहुल ने लगाई छलांग

पहले टेस्ट में विराट कोहली के न खेलने की वजह से टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर को चौथे पायदान पर बल्लेबाजी के लिये भेज सकता है, हालांकि अगर अजिंक्य रहाणे खुद को प्रमोट कर ऊपर खेलने आते हैं तो अय्यर को पांचवे नंबर पर खेलने के लिये जाना पड़ेगा। अय्यर ने मुंबई के लिये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और 52.18 की औसत और 81.54 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। ऐसे में यह देखना काफी शानदार रहेगा कि वो घरेलू क्रिकेट के अपने प्रदर्शन को राष्ट्रीय टीम के लिये कितना तब्दील कर पाते हैं। कप्तान रहाणे का मानना है कि आने वाली सीरीज में बल्लेबाजों के लिये स्पिनर्स का सामना करना काफी अहम होने वाला है।

उन्होंने कहा,'जब आप स्पिन फ्रैंडली विकेट पर खेलते हैं तो वो आपके लिये बड़ी चुनौती साबित होता है फिर चाहे आप भारतीय बल्लेबाज ही क्यों न हो, इस वजह से हम इस सीरीज को चैलेंज के तौर पर लेंगे और जीत के लिये खेलेंगे।'

और पढ़ें: 'क्रिकेट में नहीं होना चाहिये मांकड़िंग शब्द का इस्तेमाल', क्रिकेटर वीनू मांकड़ के बेटे ने BCCI से की अपील

गौरतलब है कि केएल राहुल के बाहर हो जाने के बाद शुबमन गिल और मयंक अग्रवाल पारी का आगाज करने को तैयार हैं तो वहीं पर मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का खेलना तय है। हालांकि विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत और ऋद्धिमान साहा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय टीम 3 स्पिनर्स और 2 पेसर्स के साथ उतर सकती है।

Story first published: Wednesday, November 24, 2021, 17:59 [IST]
Other articles published on Nov 24, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X